कंगना से मिलने घर पहुंचे 'दुनिया के बेस्ट ऐक्टर' नवाजुद्दीन सिद्दीकी, तस्वीरो ने फैंस का दिन बना दिया!

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने इन दिनों ‘थलाइवी’ (Thalaivii) की सक्सेस को एन्जॉय कर रही हैं। सिनेमाघरों में मिले भरपूर प्यार के बाद फिल्म को इंटरनेशनल लेवल पर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है, जंहा दर्शको का भरपूर सपोर्ट मिल रहा है। अब खबर आ रही है कि कंगना ने फिल्म ‘थलाइवी' की सक्सेस के बीच उन्होंने अपनी अगली फिल्मों में भी काम करना शुरू कर दिया है।
दुनिया के बेस्ट एक्टर के साथ नजर आई कंगना
इसी बीच बॉलिवुड में कम ही फिल्मी ऐक्टर्स की तारीफें करने वाली कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई है। यह तस्वीर कंगना के घर के अंदर की है, जहां उनके साथ 'दुनिया के बेस्ट ऐक्टर' नजर आ रहे हैं। अभिनेत्री कंगना रनौत ने हाल ही में बांद्रा के अपने ऑफिस में नवाजुद्दीन सिद्दीकी से मुलाकात की। जिन्हें कंगना 'दुनिया का बेस्ट ऐक्टर' बता चुकी हैं।
कंगना ने नवाजुद्दीन को पसंदीदा बताते हुए पोस्ट के कैप्शन में लिखा:-
"गेस करिये कि घर में कौन है... मेरा सबसे पसंदीदा नवाजुद्दीन सिद्दीकी, मैं हमेशा उनके साथ तस्वीर क्लिक करना भूल जाती हूं। इस तस्वीर के लिए धन्यवाद @silk.sp"
बताया गया है कि नवाजुद्दीन सिद्धीकी अपनी अगली फिल्म के लिए डिस्कस करने कंगना के घर पहुंचे थे। हालांकि, कंगना रनौत ने बताया है कि नवाजुद्दीन के साथ उनकी यह तस्वीर किसी ने चुपके से खींची है।
तस्वीर में देखा जा सकता है कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiui) मुस्कुराते हुए किसी चीज के बारे में बता रहे हैं, कंगना बड़ी ध्यान और इंटरेस्ट के साथ सुन रही हैं। कंगना भी मुस्कुराते हुए नजर आ रही हैं।
जैसे ही कंगना ने पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा की, फैंस ने उनकी इस तस्वीर पर कमेंट्स की बाढ़ सी ला दी। एक यूजर ने लिखा, ''एक फ्रेम में ढेर सारा असली टैलेंट।" वहीं दूसरे ने लिखा, "एक फ्रेम में इतनी प्रतिभाएं।"
कंगना का वर्क फ्रंट
बात करे वर्कफ्रंट की, तो कंगना रनौत इन दिनों ‘तेजस’ की शूटिंग कर रही हैं। इस फिल्म में वह एक एयरफोर्स ऑफिसर के किरदार में दिखेंगी। वहीं, लॉकडाउन हटने के बाद उन्होंने विदेश में जाकर फिल्म ‘धाकड़’ की शूटिंग को पूरी की।
गौरतलब है कि बीती जुलाई को ही कंगना रनोट ने अपनी अगली फिल्म की घोषणा की थी। उन्होंने बताया था कि वो जल्द ही फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' पर काम करेंगी और इस फिल्म में उनके साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी नजर आएंगे।