नवाजुद्दीन ने मुंबई में बनाया सपनों का महल, शाहरुख़ के 'मन्नत' से हो रही तुलना...देखिये तस्वीरें!

 | 
Nawazuddin Siddiqui New House

नवाजुद्दीन सिद्दीकी, बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम, जिसके नाम के आगे कई एक्टर पानी भरते नजर आते है। अब इन्ही नवाजुद्दीन का नाम एक बार फिर सुर्खियों में है, और उसकी बजह है उनका आलिशान बंग्ला। जिसका निर्माण उन्होंने हाल ही में मुंबई में करवाया है। 

nawazuddin siddiqui new house

रिपोर्ट के मुताब‍िक एक्टर ने अपने बंगले की इंटीर‍ियर डिजाइन‍िंग खुद की है। उन्होंने अपने बंगले का नाम अपने प‍िता के नाम पर 'नवाब' रखा है। रिपोर्ट की मानें तो नवाजुद्दीन को अपना ये आश‍ियाना तैयार करने में तीन साल लगे। 

'मन्नत' से कम नहीं नवाजुद्दीन का आलीशान बंगला!

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन स‍िद्दीकी ने भी मुंबई में अपना आश‍ियाना तैयार कर लिया है। सफेद संगमरमर सा दिखने वाला नवाजुद्दीन का यह टू स्टोरी व्हाइट बंगलो बाहर से दिखने में ज‍ितना खूबसूरत है, अंदर के इंटीर‍ियर्स भी उतने ही खास हैं। इन्हें खुद नवाजुद्दीन ने डिजाइन किया है। 

nawazuddin siddiqui new house

एक्टर ने अपने बंगले की इंटीर‍ियर डिजाइन‍िंग खुद की है। उन्होंने अपने बंगले का नाम अपने प‍िता के नाम पर 'नवाब' रखा है। इस बंगले के निर्माण में पुरे तीन साल का समय लग गया। 

आपको बता दे, उनके इस घर का स्ट्रक्चर गांव में नवाजुद्दीन के पुराने घर से प्रेर‍ित है। एक्टर ने अपने बंगलो को परफेक्शन देने के लिए अपने मन मुताब‍िक इसके इंटीर‍ियर को डिजाइन किया है। 

nawazuddin siddiqui new house

जिस तरह शाहरुख खान का 'मन्नत' बेहद आलीशान है, ठीक वैसे ही नवाजुद्दीन ने भी अपने महलनुमा बंगले को खूबसूरती में ढाला है। सफेद संगमरमर जैसी दीवारें और बड़ा सा लॉन, ऐसी सुंदरता बॉलीवुड में शाहरुख खान के मन्नत के बाद अब नवाजुद्दीन के 'नवाब' में देखने को मिल रही है। 

जिस तरह शाहरुख ने सालों मेहनत के बाद अपनी 'मन्नत' पूरी की, वैसे ही नवाजुद्दीन ने खूब स्ट्रगल कर अपना 'नवाब' तैयार किया है। आइये जानते है  नवाजुद्दीन के स्ट्रगल की कहानी। 

मेहनत और इंतजार का फल- नवाजुद्दीन सिद्दीकी 

सच ही कहते हैं 'मेहनत और इंतजार का फल मीठा होता है'...नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर यह कहावत सटीक बैठती है। आज नवाजुद्दीन का नाम बॉलीवुड के चुनिंदा एक्टर्स में शामिल है जिनके नाम पर ही फिल्मे चल पड़ती है। एक्टर की कामयाबी के पीछे उनके स्ट्रगल की लंबी दास्तान है। 

nawazuddin siddiqui new house

रोजी रोटी चलाने के लिए कभी वॉचमैन की नौकरी करने वाले नवाजुद्दीन का आज मुंबई में अपना आलीशान बंगला 'नवाब' है। बॉलीवुड में उनके नाम का सिक्का ऐसा चलता है कि जिस फिल्म में बह हो तो सुपरहिट की गारंटी। इसका उदहारण बजरंगी भाईजान जैसे फिल्मो से लिया जा सकता है। 

nawazuddin siddiqui new house

नवाजुद्दीन सिद्दीकी बह एक्टर ने जिन्होंने सालो साल अपनी चप्पलें बॉलीवुड की दहलीज पर रगड़ी और कई सालो बाद उनके हाँथ कामयाबी लगी। और कामयी ऐसी लगी कि कभी पीछे मुड़कर उन्होंने नहीं देखा। आज आलम ये है कि  नवाजुद्दीन है तो फिल्म हिट।