'यह तूने क्या किया समीर दाऊद वानखेड़े'... नवाब मलिक ने फिर फोड़ा 'फोटो बम'

 | 
nawav malik

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के मुंबई जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। अब उन्होंने एकबार फिर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) पर हमला बोला है। ताजा मामले में आधी रात मलिक ने वानखेड़े के खिलाफ एक बड़ा 'बम' फोड़ते हुए एक ऐसी तरवीर साझा की है जिसे झुठलाना समीर वानखेड़े और उनके परिवार के लिए मुश्किल नजर आ रहा है।

इस बार नवाब मलिक ने समीर वानखेडे की शादी और कथित निकाहनामा से जुड़ी तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की हैं। नवाब मलिक ने तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा है कि कबूल है, कबूल है, कबूल है। उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा है ''यह क्या किया तुमने समीर दाऊद वानखेड़े?''

समीर वानखेड़े की मुस्लिम टोपी और निकाहनामा 


तस्वीर में वानखेड़े जालीदार टोपी पहने हुए एक मौलाना के साथ चर्चा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो में वह एक कागज पर दस्तखत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। ये निकाहनामा बताया जा रहा है। आपको बता दे, निकाहनामा एक तरह का लिखित दस्तावेज होता है। मुस्लिम शादी के रीति-रिवाजों के मुताबिक शादी करने वाले जोड़े को इस दस्तावेज पर साइन करने होते हैं, ताकि उनकी शादी वैध घोषित की जा सके। 

आपको बता दे, सोमवार को NCP नेता नवाब मलिक ने समीर वानखेडे पर हमला बोलते हुए दो ट्वीट किए। पहला ट्वीट सोमवार 22 नवंबर को रात करीब 12 बजे किया। इस फोटो को शेयर करते हुए नवाब मलिक ने लिखा, “कबूल है, कबूल है, कबूल है… यह क्या किया तूने समीर दाऊद वानखेडे?”


इसके बाद सुबह 8 बजे नवाब मलिक ने एक और ट्वीट किया। इसमें पहली वाली फोटो के साथ निकाहनामे की फोटो भी शेयर की। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “समीर दाऊद वानखेड़े की ‘निकाहनामा’ पर हस्ताक्षर करते हुए तस्वीर।”

निकाह पढ़ाने वाले मौलाना का क्या कहना था?

दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट अनुसार, वानखेड़े का निकाह मौलाना मुजम्मिल अहमद ने पढ़ाया। उन्होंने मीडिया से यही कहा कि समीर वानखेड़े मुस्लिम हैं और निकाह के वक्त भी उन्होंने खुद को मुस्लिम ही बताया था। उस वक्त उनका पूरा परिवार मुस्लिम ही था। अगर लड़का-लड़की मुस्लिम नहीं होते तो शरीयत के मुताबिक निकाह नहीं हो सकता।

आपको बता दे, अब नवाव मलिक द्वारा शेयर की गई निकाह समय की तस्वीर ने दावे को और मजबूत कर दिया। आपको बता दे, ऐसा पहली बार नहीं है, नवाव मलिक इससे पहले वानखेड़े के निकाह की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर कर चुके है। 


उस वक्त मलिक ने ये दावा भी किया था कि वानखेड़े और उनकी पूर्व पत्नी डॉ शबाना कुरैशी का निकाह, 7 दिसंबर, 2006 की रात 8 बजे मुंबई के अंधेरी वेस्ट में स्थित लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स में हुआ था। हालांकि, साल 2016 में समीर वानखेडे और शबाना कुरेशी का तलाक हो गया था। इसके बाद साल 2017 में समीर ने मराठी अभिनेत्री क्रांति रेडकर से शादी की थी।