समीर दाऊद वानखेड़े... क्या मुसलमान है? वायरल हुआ 'बर्थ सर्टिफिकेट'

 | 
sameer wankhede

महाराष्ट्र में ड्रग्स केस की जांच कर रहे NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) पर अब नया आरोप लगा है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) मंत्री नवाब मलिक ने सोमवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े पर एक और आरोप लगा दिया। मंत्री नवाब मलिक ने उनपर जाति का फर्जी सर्टिफिकेट बनवाकर सरकारी नौकरी पाने का आरोप लगाया है। 

ट्वीट किया कथित जन्म प्रमाण पत्र 

नवाब मलिक ने एक बर्थ सर्टिफिकेट की कॉपी शेयर की है। दावा किया गया है कि यह बर्थ सर्टिफिकेट समीर वानखेड़े का है। इसमें पिता का नाम 'दाऊद क. वानखेड़े' लिखा है। वहीं धर्म की जगह पर 'मुस्लिम' लिखा है। इस ट्वीट के साथ उन्होंने एक कथित जन्म प्रमाण पत्र और वानखेड़े की शादी की तस्वीर को भी पोस्ट की है। 


तस्वीर में वानखेड़े और उनकी पहली पत्नी डॉ शबाना कुरैशी दिखाई दे रहे हैं, जो उन दोनों की शादी की फोटो है। बाद में वानखेड़े ने मराठी अभिनेत्री क्रांति रेडकर के साथ शादी करने के लिए डॉ शबाना को तलाक दे दिया था। 

मंत्री ने दावा किया कि जन्म प्रमाण पत्र के अनुसार, वानखेड़े एक जन्मजात मुस्लिम हैं। लेकिन कथित तौर पर एक आरक्षित श्रेणी के माध्यम से नागरिक सेवाओं (यूपीएससी) की परीक्षा में शामिल हुए और भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी बन गए। मलिक ने कहा, समीर वानखेड़े ने परीक्षा और नौकरी में आरक्षण पाने के लिए दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा किया है। 

पिता बोले- मेरा नाम दाऊद नहीं, ज्ञानदेव है!

sameer wankhede

आजतक की एक रिपोर्ट अनुसार, नवाब मलिक द्वारा किये गए ट्वीट पर घमासान थमा भी नहीं कि समीर वानखेड़े के ताऊ जी ने कहा कि ज्ञानबा वानखेड़े मुंबई के लोखंडवाला में रहता था। वह मुस्लिम बहुल इलाका है, वहां के लोग उसे दाऊद कहते थे। उन्होंने यह बात नवाब मलिक के ट्वीट के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में कही। 

उधर, इस बात पर प्रतिक्रिया देते हुए समीर वानखेड़े के पिता ज्ञानदेव वानखेड़े का कहना है कि उनका नाम ज्ञानदेव है और उनका दाऊद नाम से कोई लेना-देना नहीं है। सारे आरोप झूठे हैं। 

समीर वानखेड़े पर लगा रिस्बत मांगने का आरोप 

sameer wankhede

बता दें कि इससे पहले समीर वानखेड़े पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे। ये आरोप क्रूज केस के एक स्वतंत्र गवाह ने ही लगाए थे। किरण गोसावी के बॉडीगार्ड रहे प्रभाकर सैल ने ये आरोप लगाए थे। दावा किया गया था कि शाहरुख के बेटे को छोड़ने के लिए 25 करोड़ की डील पर बात हो रही थी और आखिर में 18 करोड़ में डील फाइनल हुई थी। जिसमें से 8 करोड़ समीर वानखेड़े को जाना था। 

sameer wankhede

वंही इन सभी आरोपों को समीर वानखेड़े ने निराधार और झूठा बताया। इसके अलावा समीर के धर्म को लेकर उनकी पत्नी ने भी बयान जारी कर अपने पति का बचाव किया। इसके लिए उन्होंने बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सफाई दी।