नसीरुद्दीन शाह... सीएम योगी के 'अब्बा जान' वाले बयान पर बहुत बड़ी बात बोल गए!

 | 
Naseeruddin Shah and Cm Yogi adityanath

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के पिछले दिनों दिए गए 'अब्बा जान' बाला बयान इस बक्त जमकर वायरल है। हर किसी ने अपने-अपने हिसाब से मीडिया-सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस बयान के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ की कड़ी आलोचना की है। इनमें अब जाने-माने अभिनेता नसीरुद्दीन शाह भी शामिल हो गए हैं। उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

इंडिया टुडे को दिए गए साक्षात्कार में, नसीरुद्दीन शाह ने कहा, "यूपी के सीएम का अब्बा जान वाला बयान अवमानना ​​के अधीन है और प्रतिक्रिया के लायक भी नहीं है।"

क्या बोले नसीर साब?

naseeruddin shah
Image Source: India Today

इंडिया टुडे टीवी के कंसल्टिंग एडिटर राजदीप सरदेसाई से बातचीत में नसीब साब बोले:-

“यूपी सीएम का अब्बा जान वाला बयान अपमानजनक से भी गिरा हुआ है और ये प्रतिक्रिया देने के लायक भी नहीं है। सब मुस्लिम अपने पिता को अब्बा जान कहते भी नहीं। मैं अपने पिता को बाबा कहता हूं। मेरी पत्नी हिंदू है। वो भी अपने पिता को बाबा कहती है।”

अभिनेता ने कहा, "इस पर प्रतिक्रिया करने का कोई मतलब नहीं है। लेकिन तथ्य यह है कि यह अब्बा जान बयान उस नफरत भरे बयान का सिलसिला है, जो वह (योगी आदित्यनाथ) हमेशा से उगलते रहे हैं।"

सीएम योगी ने जनसभा में क्या कहा था?

naseeruddin shah and yogi adityanath
Image Source: Hindustan Times

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। कुशीनगर में आयोजित जनसभा में सीएम योगी ने कहा था:-


“पीएम मोदी के नेतृत्व में तुष्टिकरण की राजनीति के लिए कोई जगह नहीं है। हर गरीब को शौचालय दिया गया है। क्या शौचालय देने के लिए किसी का चेहरा देखा गया? अब राशन मिल रहा है न? क्या 2017 से पहले भी मिलता था? तब तो अब्बा जान कहने वाले राशन हजम कर जाते थे। तब कुशीनगर का राशन नेपाल और बांग्लादेश पहुंच जाता था। आज कोई गरीबों का राशन निगलेगा तो जेल जाएगा।"

नसीर साब का भारतीय मुसलमानो को सबक 

naseeruddin shah
Image Source: IndiaTv News

नसीरुद्दीन शाह हाल ही में अफगानिस्तान में तालिबान शासन की वापसी का जश्न मनाने वाले भारतीय मुसलमानों की निंदा करने वाली अपनी टिप्पणी के लिए चर्चा में थे। अपने बयान के लिए हिंदू दक्षिणपंथी से मिले समर्थन के बारे में पूछे जाने पर, नसीरुद्दीन शाह ने कहा:-

"हिंदुओं को भारत में बढ़ती दक्षिणपंथी कट्टरता के खिलाफ बोलना चाहिए। यह समय है कि उदार हिंदू इसके खिलाफ बोलें, क्योंकि अब यह बढ़ता ही जा रहा है।अधिक हिंदुओं को भारत में बढ़ती दक्षिणपंथी कट्टरता के खिलाफ बोलना चाहिए।''

गौरतलब है कि नसीरुद्दीन शाह बॉलीवुड के जाने माने चेहरा हैं और कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। वे बेहतरीन अभिनय की वजह से तीन बार नेशनल अवॉर्ड भी अपने नाम कर चुके हैं। वैसे अभिनेता नसीरुद्दीन शाह भी अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं।