पुलिस के हत्थे चढ़ा विक्की-कटरीना को धमकाने बाला शख्स, एक्ट्रेस से शादी करना चाहता था आरोपी!

 | 
vicky kaitreena

विक्की कौशल-कटरीना कैफ को सोशल मीडिया के जरिए जान से मारने (Life Threat) की धमकी मिली है। इस वजह से कई लोगों को इस स्टार कपल को लेकर चिंता हो गई है। खबर है कि एक्टर ने अपने मैनेजर के जरिए रविवार शाम सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। 

vicky kaushal and kaitreena kaif
Image Source: Social Media

इसमें विक्की ने कहा कि एक व्यक्ति उनकी पत्नी कटरीना को सोशल मीडिया पर स्टॉक कर रहा है। उसने मुझे भी जान से मारने की धमकी दी है। धमकी का यह सिलसिला कई दिनों से चल रहा है। क्या है पूरा मामला? चलिए हम आपको बताते है। 

विक्की-कटरीना को मिली धमकी!


बॉलीवुड स्टार कपल कटरीना कैफ और विक्की कौशल को जान से मारने की धमकी मिली। जिसके बाद विक्की कौशल ने अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक शख्स है जो स्टार कपल को सोशल मीडिया के जरिए धमकी दे रहा है। धमकी भी हल्की फुल्की नहीं, बल्कि जान से मारने की। 

धमकी देने बाला हुआ गिरफ्तार!


अमर उजाला की रिपोर्ट अनुसार, कटरीना कैफ और विक्की कौशल को जान से मारने की धमकी देने बाले पर मुंबई पुलिस ने कड़ा एक्शन लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी कटरीना कैफ और विक्की कौशल को काफी समय से धमकी दे रहा था, जिससे परेशान होकर ही विक्की कौशल ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी और अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

कैटरीना कैफ से शादी करना चाहता है आरोपी!

जानकारी के मुताबिक, कटरीना और विक्की कौशल को धमकी देने वाले शख्स का नाम मनविंदर सिंह है, जो अब पुलिस की गिरफ्त में है। मनविंदर कटरीना कैफ का बड़ा फैन है और वह अभिनेत्री से शादी भी करना चाहता है। इसी वजह से मनविंदर बीते कुछ महीनों से सोशल मीडिया पर कटरीना को लगातार परेशान कर रहा था।


बता दें कि विक्की कौशल की शिकायत के आधार पर सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 506-II (आपराधिक धमकी) और 354-डी (पीछा करना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। गौरतलब है कि विक्की कौशल और कटरीना कैफ बॉलीवुड इंडस्ट्री के क्यूट कपल हैं, जिन्होंने बीते साल ही 9 दिसंबर को जोधपुर में शाही अंदाज में शादी रचाई थी।


वहीं, इस खबर के सामने आने के बाद विक्की कौशल और कटरीना कैफ के फैंस परेशान हो गए हैं। सभी को एक्टर्स की सुरक्षा को लेकर चिंता सता रही है। इसके अलावा कई लोगों ने धमकी देने वाले शख्स को जल्द से जल्द पकड़ने और उसे कड़ी सजा देने की मांग भी की है। वहीं, अब देखना होगा की इस पूरे मामले पर विक्की और कटरीना की ओर से स्टेटमेंट कब आता है। 

सलमान खान को भी मिल चुकी है धमकी!

29 मई को पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की दिन-दहाड़े हत्या कर दी गई थी। इस घटना ने सिनेमा जगत में हड़कंप मचा दिया था। सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद सिनेमा जगत से जुड़े कई सितारों को जान से मारने की धमकी मिली है। बता दें कि इससे पहले बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। 

salman khan
Image Source: Social media

सलमान के पिता सलीम खान के लिए एक शख्स पार्क की कुर्सी पर नोट छोड़ कर गया था। इस नोट में दोनों को जान से मारनी की धमकी दी गई थी। इस धमकी से जुड़े केस की पड़ताल में लॉरेंस बिश्नोई का नाम भी सामने आया था।