गाय खाने वालों पर वालों पर भड़के मुकेश खन्ना, बोले- क्या कल्कि आकर बचायेंगे हमारी गाय माता?

 | 
mukesh khanna

दूरदर्शन के सुपरहिट टीवी शो 'शक्तिमान' (Shaktimaan) में लीड रोल प्ले कर चुके एक्टर मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) का लेटेस्ट वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। 'शक्तिमान' यानि मुकेश खन्ना को एक बार फिर गुस्सा आया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शोयर कर गौ माता को काटने और खाने वालों पर जमकर भड़ास निकाली है। 

वीडियो में मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) गाय का मीट खाने वालों के खिलाफ गुस्सा निकालते नजर आ रहे हैं। वीडियो में मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने कहा, 'क्या हम लोग कल्कि का इंतजार कर रहे हैं कि कल्कि आकर हमारी गाय माता को बचाएंगे?'

क्या है पूरा मामला?

mukesh khanna

गाय खाने और काटने वालों पर फिल्म और टीवी अभिनेता मुकेश खन्ना का गुस्सा फूटा है। उन्होंने वीडियो जारी कर ऐसे लोगों को जमकर खरी-खरी सुनाई है। मुकेश खन्ना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है और लंबी पोस्ट भी लिखी है। इंस्टाग्राम पर उन्होंने लिखा:- 

'गया हमारी माता है', क्या हम लोग कल्कि अवतार का इंतजार कर रहे हैं। कल्कि आकर हमारी गाय माता को बचाएंगे?' 

अपनी मां की तरह करें रक्षा

mukesh khanna

उन्होंने आगे कहा, जब आपके घर की माता-बहनें संकट में होती हैं, तो आप ये इंतजार करते हैं कि पुलिस आएगी तो उन्हें बचाएगी या फिर मिलिट्री आएगी तो उन्हें बचाएगी? जब उनके लिए आप किसी का इंतजार नहीं करते हैं, तो गाय हमारी और आपकी माता हैं, ये किसी को बताने की जरूरत क्यों पड़ती है?

क्यों खुलेआम गाय खाई जाती है? मारी जाती है.. काटी जाती है और एक्सपोर्ट होती है। कुछ लोग बाहर के मुल्कों से गाय खाकर आते हैं, तो उनको आदत पड़ जाती है। ऐसे लोग बोलते हैं कि गाय का मांस अच्छा है। शर्म आनी चाहिए आपको।

mukehs khanna

और कुछ लोग तो इसलिए ऐसा करते हैं क्योंकि उनका बिजनेस है तो इसे वो विदेशों में बेचते हैं तो उन्हें लाखों करोड़ों की कमाई होती है। 

पवित्र होती है गाय की आत्मा

mukesh khanna

मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) इस वीडियो में कहते हैं कि जिस तरह भीष्म पितामह की आत्मा पवित्र मानी जाती है उसी तरह गाय माता की आत्मा को भी पवित्र कहा गया है। सरकार से अपील है कि गाय को हमारा राष्ट्रीय पशु घोषित करें। जिस प्रकार हमारा राष्ट्रीय पशु शेर है लेकिन वह अपनी रक्षा खुद कर सकता है। गाय नहीं कर सकती। 

mukesh khanna

उन्होंने अंत में लिखा, ' हम अपने इर्द- गिर्द गायों को कटता देख कर भी हम चुप हैं ! गौ माता को काटा जा रहा है। उनके मांस को खाया जा रहा है, उनका बड़े पैमाने पर, पैसा कमाने की नीयत से विदेशों में निर्यात किया जा रहा है। खुलेआम ! हम सब मूक दर्शक बन कर चुप हैं ! शर्म आनी चाहिए हमें।'