सांसद और अभिनेत्री नुसरत जहां ने दिया बेटे को जन्म, लेकिन बच्चे के पिता का अता-पता नहीं!

 | 
Nusrat jahan

अभिनेत्री और टीएमसी सांसद नुसरत जहां (Nusrat Jahan) ने गुरुवार को बेटे को जन्म दिया। नुसरत जहां पहली बार मां बनी हैं और उनके बच्चे की डिलिवरी पार्क स्ट्रीट स्ट्रीट स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में हुई है। एबीपी की एक रिपोर्ट के मुताबिक अस्पताल के आस-साफ काफी सिक्योरिटी रखी गई है। बेटे के जन्म की खबर सुनने के बादसे ही लगातार उन्हें बधाईयां और शुभकामनाएं मिल रही हैं। चलिए आपको बताते हैं कि किसने क्या कहा- 

Nusrat Jahan
Image source: Social Media

खुशखबरी पाकर नुसरत के फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। हर कोई बस बेबी बॉय की पहली झलक देखने के लिए बेताब नजर आ रहा है। नुसरत जहां को मां बनने पर सोशल मीडिया पर ढेरों बधाईयां मिल रही हैं। लेकिन इस बीच सबके जहन में एक सवाल जरूर उठ रहा है। वो ये कि क्या पति निखिल जैन से अलग हो चुकीं नुसरत जहां सिंगल मदर हैं?

डॉक्टर्स से की थी खास रिक्वेस्ट

nusrat jahan
Image source: Social Media

नुसरत जहां को लेकर कुछ समय पहले ही खबर आई थी कि वो अस्पताल में भर्ती हो गई हैं। आनंद बाजार पत्रिकी की रिपोर्ट के मुताबिक, एडमिट होने के बाद नुसरत ने डॉक्टर्स से रिक्वेस्ट की थी कि डिलिवरी के दौरान यश को साथ रहने दिया जाए। 

बता दें कि निखिल जैन से शादी में अनबन की खबरों के बीच ऐसी रिपोर्ट्स आई थीं कि नुसरत, यश दासगुप्ता के साथ रिलेशनशिप में हैं। नुसरत जहां ने 2019 में बिजनेसमैन निखिल जैन से शादी की थी। इसके बाद रिश्ते में तनाव के बाद अब वे दोनों 2021 में अलग हो गए हैं।

nusrat jahan
निखिल जैन, नुसरत जहां (Image source: Social Media)

इसके बाद नुसरत ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है और लगातार एक्टिव रहते हुए बेबी बंप के साथ अपनी तस्वीरें शेयर कर रही थीं। वहीं, अब देखना होगा कि नुसरत अपने बच्चे की तस्वीर कब शेयर करती हैं।

क्या बोले एक्स हस्बैंड?

nusrat jahan
निखिल जैन, नुसरत जहां (Image source: Social Media)

नुसरत के मां बनने के बाद उनके एक्स-हसबैंड निखिल ने भी इस खुशखबरी पर अपना रिएक्शन दिया. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा:-

''मैं उनके अच्छे जीवन की कामना करता हूं। भगवान करे बच्चा उनकी ज़िंदगी में ढेर सारी खुशियां लेकर आए। मेरे और उनके मतभेद मुझे उन्हें न्यूबोर्न बेबी के जन्म की बधाई देने से नहीं रोक सकते। मैं चाहता हूं कि वो खुश रहें, बच्चा सुपर हेल्दी हो और उसका भविष्य बेहद उज्जवल हो।''

आपको बता दे, निखिल के अनुसार नवंबर  2020 में नुसरत अपने सारे सामान जिसमें उनकी सारी कीमती चीजें, कागजात, दस्तावेज लेकर घर छोड़कर चली गई थीं। यहां तक कि नुसरत ने अपनी शादी को लिव इन रिलेशनशिप बताया था। इसको लेकर राजनीतिक गलियारों में भी सवाल पूछा जाने लगा कि नुसरत बताएं कि कागजों में उन्होंने क्यों फिर इसको शादी का दर्जा दिया था?

निखिल जैन नहीं हैं पिता? 

nusrat jahan
निखिल जैन, नुसरत जहां (Image source: Social Media)

एक न्यूज रिपोर्ट के अनुसार जब निखिल जैन को नुसरत की प्रेग्नेंसी के बारे में बता चला तो वह भी हैरान थे। निखिल ने कहा था कि वह नुसरत जहां के बच्चे के पिता नहीं है क्योंकि वह काफी लंबे समय से एक दूसरे से अलग रह रहे हैं। इसको लेकर एक दूसरे के बीच काफी आरोप प्रत्यारोप का दौर भी चला और मामला बेहद बदतर स्तर पर पहुंच गया

ट्रोल्स ने पूछा-बच्चे का पिता कौन?

Nusrat jahan
निखिल जैन, नुसरत जहां (Image source: Social Media)

च्चे के जन्म के साथ ही इंटरनेट पर विवाद शुरू हो गया है। नुसरत से इसको लेकर अजीब और अलग-अलग तरह के सवाल पूछे जा रहे हैं। नुसरत पर एक बार फिर से ट्रोलर्स ने सवालों की झड़ी लगा दी है। उनसे ट्रोल्स ने यहां तक पूछ लिया कि वो बताएं कि आखिर इस बच्चे का पिता कौन है?