ट्रेंड हुआ 'मोदी जी की बेटी ट्रेलर', और फिर लोगो ने खोज-खोजकर बना डाले मजेदार मीम्स!

 | 
modi ji ki beti

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोई संतान नहीं है लेकिन सोशल मीडिया पर अचानक मोदी जी की बेटी ट्रेंड करने लगा। ये हैशटैग जानने के बाद पीएम मोदी के फैंस सोच में पड़ गए और इसके बाद कई यूजर्स ने मीम्स भी बनाने शुरु कर दिए। यानी मंगलवार का दिन, ट्विटर पर ट्रेंड्स की शुरुआत हुई मोदी जी की बेटी ट्रेलर (#ModiJiKiBetiTrailer) से। जिसने ट्रेंड देखा, वो उतना ही चौंका जितना नोटबंदी की रात में हर भारतवासी चौंका था। 

पब्लिक #ModiJiKiBetiTrailer हैशटैग देखकर कंफ्यूजिया गई। कुछ लोग पूछने लगे- ये कब हुआ? जी हां, आपकी तरह हजारों यूजर्स सोच में पड़ गए कि आखिर ये हैशटैग क्यों ट्रेंड कर रहा है? जबकि कुछ लोग समझ गए कि असल माजरा क्या है।  खैर आप दिमाग पर ज्यादा जोर मत डालिए, मोदी जी (PM Narendra Modi) की कोई बेटी नहीं आई है। बल्कि एक फिल्म आ रही है, जिसका नाम है मोदी जी की बेटी (Modi Ji Ki Beti - Official Trailer).

सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ 'मोदी जी की बेटी ट्रेलर'

modi ji ki beti

मोदी जी की बेटी (Modi Ji Ki Beti - Official Trailer) रिलीज होगी 14 अक्टूबर, 2022 को। फिल्म का नाम जितना यूनीक है, लोग फिल्म से उम्मीद कर रहे हैं कि कहानी भी उतनी ही यूनीक होगी। फ़िलहाल 'मोदी जी की बेटी' का ट्रेलर रिलीज होते ही ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। मूवी को एडी सिंह ने डायरेक्ट किया है, और स्टारकास्ट में पित्तोबाश त्रिपाठी, विक्रम कोच्चर, अवनि मोदी, तरुण खन्ना शामिल हैं। 

क्या है फिल्म की कहानी?

फिल्म के मोशन पोस्टर ने लोगों का ध्यान खींचा था। जिसमें एक लड़की बुर्का पहने हाथ जोड़े खड़ी थी, पीछे से बंदूकें चल रही हैं और उसके सामने मीडिया के कई माइक रखे हुए हैं। ये कहानी है अपकमिंग एक्ट्रेस की, वो मीडिया की विक्टिम बन जाती है और ओवर स्मार्ट जर्नलिस्ट की क्रिएट की गई कंट्रोवर्सी में फंस जाती है।  जर्नलिस्ट उसे देश के प्रधानमंत्री की बेटी बताता है। इसके बाद मीडिया का पूरा फोकस हीरोइन पर हो जाता है, जो रातों रात स्टार बन जाती है। 


कहानी को और दिलचस्प बनाते हैं दो मूर्ख आतंकवादी, जो खुद को काबिल साबित करने के लिए हीरोइन को किडनैप कर लेते हैं। वे फेक न्यूज पर भरोसा कर हीरोइन को पीएम मोदी की बेटी समझ लेते हैं। ये दो बेवकूफ आतंकवादी कसाब की तरह बड़ा नाम कमाना चाहते हैं। इस कोशिश में वे डिजास्टर प्लान बनाते हैं।  


उन्हें भारत के प्रधानमंत्री मोदी जी की बेटी के बारे में मीडिया से पता चलता है।  आतंकी एक्ट्रेस को किडनैप करने का प्लान बनाते हैं। ताकि पूरे हिंदुस्तान को अपने इशारों पर नचा सके और भारत से कश्मीर मांग सके। लेकिन आतंकियों का प्लान उल्टा ही पड़ जाता है। कसाब बनने के चक्कर में खुद आतंकियों की जान  मुसीबत में पड़ जाती है। 

यूजर्स ने बना डाले मजेदार मीम्स!

अब लोग इस ट्रेलर पर मौज ले रहे हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि आज तो पीएम मोदी का मेंशन टैब एकदम फुल रहेगा। किसी ने कहा कि ये फिल्म मेकर्स (Film Makers) का सस्ता प्रमोशन पाने का तरीका है। किसी ने लिखा कि ट्रेंड देखकर सबसे ज्यादा कोई चौंकेगा तो वो खुद मोदी जी होंगे। सोशल मीडिया मीम्स और जोक्स से फुल भरा हुआ है। कुछ ने साफ सुथरे जोक लिखे तो किसी ने हदें पार कर दीं। 


आपको बता दे, 2022 में कई बड़ी और छोटी फिल्में आईं। मगर इनमें से कम ही फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर सक्सेस मिली है। बैक टू बैक कई फ्लॉप फिल्मों की मार झेल रहे बॉलीवुड को ब्रह्मास्त्र ने नई उम्मीद दी है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। अब स्मॉल बजट मूवी 'मोदी जी की बेटी' बॉक्स ऑफिस पर कैसा बिजनेस करती है? इसका पूरा दारोमदार होगा मूवी के रिव्यू पर।