नहीं रहे मुन्ना भैया के 'ललित', लाश तीन दिन बाद बाथरूम से बरामद!

 | 
mirzapur webseries actr brahma mishra death

वेबसीरीज मिर्जापुर में मुन्ना भैया के खास दोस्त ललित का किरदार निभा चुके ब्रह्मा मिश्रा की मौत हो गई है। ब्रह्मा को 29 नवंबर को चेस्ट पेन की शिकायत के बाद डॉक्टर ने गैस की दवा देकर घर भेज दिया था, लेकिन घर पर उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनका निधन हो गया। 

mirzapur brahma mishra death

इस सीरीज के लीड एक्टर दिव्येंदु शर्मा (Divyenndu Sharma) ने अपने इंस्टाग्राम पर एख पोस्ट के जरिए ये जानकारी दी है और ब्रह्मा मिश्रा के निधन पर शोक जताया है। दिव्येंदु शर्मा ने ब्रह्मा मिश्रा के साथ अपनी एक तस्वीर इंस्टा पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा:- 

‘आरआईपी ब्रह्मा मिश्रा. हमारा ललित अब नहीं रहा… चलिए', हम सब उनके लिए प्रार्थना करते हैं।'

तीन दिन बाथरूम में पड़ी रही लाश 

mirzapura webseries brahma mishra death

मीडिया खबरों के अनुसार, ब्रह्मा को 29 नवंबर को चेस्ट पेन की शिकायत के बाद डॉक्टर ने गैस की दवा देकर घर भेज दिया था। डॉक्टर ने हार्ट अटैक को गैस समझा और ब्रह्मा मिश्रा घर लौट आये। जंहा उनकी तबियत बिगड़ गई, इसके बाद बह बाथरूम में गए और वंही गिर पड़े। उनकी लाश तकरीबन तीन दिन इसी हालत में घर के बाथरूम में पड़ी रही। 

ब्रह्मा के परिवार के एक करीबी ने मीडिया को बताया कि ब्रह्मा मिश्रा का फोन लगभग 29 तारीख से बंद आ रहा था। उसके बाद भाई संदीप ने उनके FTII के दोस्त आकाश सिन्हा को घर भेजा जिसके बाद मौत का पता चला। दर्दनाक बात ये है कि आकाश जब ब्रह्मा के घर पहुंचे तो वहां से बदबू आ रही थी और बॉडी डिकम्पोज होने लगी थी।


फिलहाल मुंबई पुलिस उनकी बॉडी का पोस्टमॉर्टम करा रही है ताकि मौत का सही समय और कारण पता लगाया जा सके।

भोपाल के रहने वाले थे ब्रह्मा

mirzapur webseries brahma mishra death

32 साल के ब्रह्मा मिश्रा भोपाल रायसेन के रहने वाले थे। उन्होंने 10वीं तक की पढ़ाई इसी शहर में रहकर की थी। उनके पिता भूमि विकास बैंक में कार्यरत थे। 

मिर्जापुर में निभाया था अहम रोल

आपको याद दिला दें कि ब्रम्हा मिश्रा ने 'मिर्जापुर' वेब शो में ललित नाम के एक लड़के का किरदार निभाया था जो कालीन भइया के बेटे मुन्ना भइया का जिगरी दोस्त था। मिर्जापुर के दूसरे सीजन में ललित के नाम पर कई मीम्स भी बनाए गए थे। जो काफी फेमस हुए।  ब्रह्मा ने मिर्जापुर के अलावा केसरी, हसीन दिलरुबा, मांझी, बद्रीनाथ की दुल्हनिया में भी काम किया था।

mirzapur webseries brahma mishra death

क्षय कुमार की 'केसरी' में भी ब्रम्हा मिश्रा ने एक अफगानी का रोल प्ले किया था जो घायल सैनिकों को पानी पिलाने का काम करते देखे गए थे। इसके अलावा 'मांझी', 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया', 'हसीन दुल्हनिया', 'मिर्जापुर', 'चोर चोर सुपर चोर' जैसी प्रोजेक्ट में काम किया था। 


इस सीरीज में ब्रह्मा मिश्रा के किरदार ललित से दर्शक खूब प्रभावित हुए थें। वहीं उनके प्रशंसक अभिनेता के अन्य फिल्मों के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थें, लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था।