Mimi Trailer: पंकज भैया की नई फिल्म मिमी के ट्रेलर में ही इत्ता मज़ा आ गया, फ़िल्म में कितना आएगा!

फ़िल्म ‘मिमी’ का ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है। एक कॉमिक ड्रामा मूवी है। तीन मिनट तीन सेकंड के ट्रेलर में क्या अच्छा-बुरा है, आइये इस पर बात करते हैं। इस फिल्म का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि पहले रिलीज हुए फिल्म के टीजर ने ही बता दिया था कि
 | 
Mimi Trailer: पंकज भैया की नई फिल्म मिमी के ट्रेलर में ही इत्ता मज़ा आ गया, फ़िल्म में कितना आएगा!

फ़िल्म ‘मिमी’ का ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है। एक कॉमिक ड्रामा मूवी है। तीन मिनट तीन सेकंड के ट्रेलर में क्या अच्छा-बुरा है, आइये इस पर बात करते हैं।

इस फिल्म का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि पहले रिलीज हुए फिल्म के टीजर ने ही बता दिया था कि कृति सेनन (Kriti Sanon) और पंकज त्रिपाठी एक बार फिर नए रूप में नजर आने बाले हैं। शुरुआत से ही फिल्म में कृति सेनन का लुक चर्चा में बना हुआ था। अब ट्रेलर में उनका दमदार अंदाज देखने को मिल रहा है।

मिमी की कहानी

Mimi Trailer: पंकज भैया की नई फिल्म मिमी के ट्रेलर में ही इत्ता मज़ा आ गया, फ़िल्म में कितना आएगा!

जॉन और समर नाम के विदेशी मूल के कपल चुरू, राजस्थान घूमने आए हैं। यहां इन्हें मिलता है ड्राइवर कम गाइड भानु, पूजा-पाठ करने वाला धार्मिक व्यक्ति। ट्रेलर में जहां कृति सेनन इमोशनल कहानी दिखाती हैं, वहीं पंकज त्रिपाठी कॉमेडी का जबरदस्त पंच देते देखे जा सकते हैं।

कहानी सरोगेसी पर आधार‍ित है। ट्रेलर के मुताबिक मिमी यानी कृति सरोगेसी से मां बन जाती हैं, पर बाद में कपल अपना बच्चा लेने से इनकार कर देता है। नतीजा ये होता है कि पंकज जिसने मिमी को इस काम के लिए मनाया, वह मिमी की इज्जत के लिए खुद को बच्चे का बाप बताता है।

पेट छुपाने के लिए वह खुद को बुर्के में छुपाती है और मामला हिंदुस्तान पाकिस्तान होने लगता है। फर्ज कीजिए आपके शहर के हरे रंग के झंडों से पटे रहने वाले इलाके में एक पिद्दी सी कार खड़ी हो और उस पर भी जय श्री राम लिखा हो। फिल्म ‘मिमी’ के ट्रेलर का यही बेस्ट सीन है।

या फिर वह वाला जिसमें पंकज त्रिपाठी घुटनों पर आकर मस्जिद में नमाज पढ़ रहे हैं। ऐसा एक बार मेरे साथ हो चुका है तो मैं समझ सकता हूं कि इस सीन को करने में कैसे दिल धाड़ धाड़ करता है और कैसे यूं लगता है कि जान बस हथेली पर ही है।

फिल्म में कौन-कौन है?

Mimi Trailer: पंकज भैया की नई फिल्म मिमी के ट्रेलर में ही इत्ता मज़ा आ गया, फ़िल्म में कितना आएगा!

कृति सेनन के अलावा फिल्म में पंकज त्रिपाठी, सई तम्हाकर, एलविन एडवर्ड, सुप्रिया पाठक और मनोज पहवा जैसे कई एक्टर्स अहम किरदार में नजर आएंगे। लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म को मैडॉक फिल्म और जियो सिनेमा द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है।

कैसा है ट्रेलर?

Mimi Trailer: पंकज भैया की नई फिल्म मिमी के ट्रेलर में ही इत्ता मज़ा आ गया, फ़िल्म में कितना आएगा!

बहुत ज्यादा मज़ेदार, आखिरी बार किसी फ़िल्म के ट्रेलर को देख कब हंसा था याद नहीं। ‘मिमी’ के ट्रेलर में कई सीन्स ऐसे हैं कि ठहाका छूट जाता है। सबसे पहले तो फ़िल्म के लिए एक्टर्स का चुनाव ही ज़बरदस्त है। फ़िल्म की स्टोरीलाइन बहुत कमाल है। बहुत ही बैलेंसिंग फ़िल्म प्रतीत होती है।