गंभीर हालत होने पर अस्पताल में भर्ती हुए मनोज बाजपेयी के पिता

द फैमिली मैन एक्टर मनोज बाजपेयी के पिता राधाकांत को शुक्रवार को गंभीर हालत में दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती किया गया है। पिता की हालत के बारे में जानकारी मिलते ही मनोज बाजपेयी केरल से दिल्ली पहुंचे। वह केरल में अपने अगले प्रॉजेक्ट की शूटिंग कर रहे थे। मनोज बाजपेयी के पिता राधाकांत बाजपेयी किसान हैं जिनकी उम्र 83 साल है।
नवभारत टाम्स की रिपोर्ट के अनुसार, मनोज बाजपेयी के पिता की हालत काफी नाजुक है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मनोज बाजपेयी अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। तभी उन्हें अचानक पता चला की उनके पिता की हालत बहुत ज्यादा गंभीर है। ऐसे में एक्टर ने शूटिंग को अधूरी छोड़कर दिल्ली के निकल गए थे।
जून में भी बिगड़ी थी मनोज के पिता की तबियत
My gr8 father!dicussing the mutton that he cooks very well.yumyum pic.twitter.com/vKBCoBTU
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) October 5, 2012
मनोज का पैतृक गांव बेतिया, बिहार है। यंहा उनके पिता अपने परिवार के साथ रहते है, और पुस्तैनी खेतीबाड़ी का काम देखते है। वंही मनोज बाजपेयी अपने परिवार के साथ मुंबई में रहकर फिल्मीदुनिया में अभिनय। इस साल जून में मनोज बाजपेयी के पिता की तबियत अचानक बिगड़ गई थी। तबियत की खबर मिलते ही मनोज ने अपने परिवार के साथ अपने गांव बेतिया, बिहार जाने का फैसला किया।
लेकिन किसी कारण बस उनकी फ्लाइट मिस हो गई, जिसकी बजह से बह कार से गांव पहुंचे और पिता की तबियत का हाल चाल जाना।
पिता के बेहद करीब है मनोज
मनोज बाजपेयी अपने पिता के बेहद करीबी है, उनका लगाव काफी है। तभी तो अक्सर बह इंटरव्यू में अपने जीवन से जुड़े संघर्षो में पिता का शामिल संघर्ष का जिक्र करना नहीं भूलते। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था, 'मैं अपने माता-पिता के बेहद करीब हूं। मेरे पिता ने मेरी और मेरे भाई-बहन की पढ़ाई के लिए खूब संघर्ष किया है। उन्होंने अपने पसंदीदा एक्टर मनोज कुमार के नाम पर मेरा नाम मनोज रखा था।'