KRK ने 'चरसी-गंजेड़ी' कहा, मनोज बाजपेयी ने खटिया खड़ी कर दी!

सलमान खान के बाद अब मनोज बाजपेयी ने भी कमाल राशिद खान उर्फ KRK के खिलाफ क्रिमिनल डेफेमेशन केस फाइल कर दिया है। आरोप है कि KRK सोशल मीडिया के जरिए मनोज बाजपेयी की छवि खराब करने का प्रयास कर रहे है। खबरों के मुताबिक मनोज ने ये केस इसलिए फाइल किया क्योंकि KRK ने उन्हें अपने एक पोस्ट में 'चरसी-गंजेड़ी' कहा था।
मनोज बाजपेयी के वकील परेश एस जोशी ने बताया कि एक्टर अपना बयान देने खुद ही कोर्ट में पेश हुए थे। परिणाम स्वरूप बाजपेयी ने आईपीसी की धारा 500 के तहत KRK के खिलाफ इंदौर की अदालत में मामला दर्ज कराया है।
मनोज को गंजेड़ी कहना KRK को पड़ा भारी
न्यूज़ एजेंसी PTI के मुताबिक मनोज ने जूडिशियल मैजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास के सामने आईपीसी की धारा 500 के तहत कमाल आर. खान के खिलाफ क्रिमिनल कंप्लेंट दर्ज करवाई है। मनोज ने कोर्ट में केआरके के खिलाफ आपराधिक मानहानि का केस दर्ज करने का भी अनुरोध किया है।

मनोज के वकील परेश जोशी ने प्रेस रिलीज़ में बताया कि ये कोर्ट केस 26 तारीख को KRK के किए ट्वीट की वजह से हुआ है। क्योंकि ये ट्वीट फैंस के बीच मनोज बाजपेयी की इमेज को खराब करने वाले थे। इस मामले में मनोज बाजपेयी ने कोर्ट के सामने सशरीर उपस्थित होकर अपना बयान दर्ज करवाया।
केआरके ने ट्वीट में लिखा ये:-

जिस ट्वीट पर ये सब बबाल हुआ उसमे आखिर KRK ने लिखा क्या था? चलिए हम आपको बह भी बता देते है। KRK ने अपने ट्वीट में लिखा:-
'मैं लुक्खा या फालतू नहीं हूं, इसलिए मैं वेब सीरीज नहीं देखता। बेहतर होगा आप सुनील पाल से पूछें। पर आप एक चरसी, गंजेड़ी मनोज को क्यों देखते हैं। आप सिलेक्टिव नहीं हो सकते। अगर आपको बॉलीवुड में चरसी, गंजेड़ी नहीं पसंद तब आपको सभी से नफरत करनी चाहिए।'
सलमान ने भी KRK पर किया है मानहानि केस

अक्सर विवादों में रहने बाले KRK खान के ऊपर इस तरह का केस होना कोई नया मामला नहीं है। मनोज बाजपेयी से पहले सलमान खान ने उनपर मानहानि का केस किया हुआ है। केआरके ने सलमान की फिल्म राधे का निगेटिव रिव्यू किया था लेकिन उन्होंने सलमान पर पर्सनल अटैक भी किया था। इस कारण सलमान ने केआरके के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है।