बरसो पुरानी सारे रीति-रिवाज तोड़ मंदिरा बेदी ने उठाई पति की अर्थी और किया अंतिम संस्कार

बॉलीवुड (Bollywood) को जैसे किसी की बुरी नजर लग गई है, बीते दो वर्षों में इतने कलाकारों और फिल्मी हस्तियों ने हमारा साथ छोड़ा कि अब डर लगने लगा है कि बॉलीवुड से अगली बुरी खबर (Bollywood Sad News) ना सामने आ जाए। बुधवार को भी फिल्म इंडस्ट्री को एक ऐसे ही सदमे से गुजरना पड़ा जब, फिल्म डायरेक्टर-प्रोड्यूसर और एक्ट्रेस मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) के पति राज कौशल (RajKaushal) के निधन की खबर मिली।
मृत्यु के समय राज 49 वर्ष के थे। सामने आई तस्वीरों में मंदिरा को उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देते और अपने घर के बाहर अर्थी ले जाते हुए देखा जा सकता है। राज को अंतिम अलविदा कहते हुए मंदिरा की आंखें तो नम थी हीं लेकिन उन्हें हौसले और नियमों से आगे निकलकर अर्थी उठाते देख मौके पर मौजूद दूसरे लोगों की आंखें भी नम हो गईं।
अर्थी को उठाकर तोड़ दी रूढ़िवादी सोच की जंजीर

करियर हो या पर्सनल लाइफ मंदिरा बेदी ने हमेशा से ही महिला सशक्तिकरण की मिसाल पेश की है। उन्हें कई मौकों पर महिलाओं के लिए चलाए गए कैंपेन में भी बढ़चढ़ कर भाग लेते देखा गया है। बुधवार को उन्होंने अपने पति की अर्थी को उठाकर ऐसे ही एक भावुक संदेश दिया।

सामने आई तस्वीरों में मंदिरा को उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देते और अपने घर के बाहर अर्थी ले जाते हुए देखा जा सकता है। राज को अंतिम अलविदा कहते हुए मंदिरा की आंखें तो नम थी हीं लेकिन उन्हें हौसले और नियमों से आगे निकलकर अर्थी उठाते देख मौके पर मौजूद दूसरे लोगों की आंखें भी नम हो गईं।
Mandira Bedi's emotional goodbye to husband Raj Kaushal; Bollywood pays tribute. Watch the video below
— Hindustan Times (@htTweets) June 30, 2021#MandiraBedi #RajKaushal pic.twitter.com/3USU0oouEt

सोशल मीडिया पर पति राज कौशल की अर्थी को उठाते मंदिरा बेदी का एक वीडियो भी सामने आया है जिसको देखने के बाद हर कोई इमोशनल हो गया। एक तरफ जहां भारतीय समाज में यह धारणा है कि महिलाएं किसी के भी अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होतीं, वहीं मंदिरा बेदी का यह कदम महिला शक्ति का एक उदाहरण बन गया है।
आखिरी पल तक पति के साथ रहीं मंदिरा बेदी

राज के परिवार में उनकी पत्नी मंदिरा और दो बच्चे हैं। दंपति का एक 9 साल का बेटा है जिसका नाम वीर कौशल है। पिछले साल जुलाई में इस कपल ने एक 4 साल की बच्ची को भी गोद लिया था, जिसका नाम उन्होंने प्यार से तारा रखा।

मंदिरा बेदी और राज कौशल ने 1999 में शादी की थी। एक फिल्म निर्माता होने के अलावा, राज कौशल एक लेखक और निर्देशक के रूप में भी जाने जाते थे, उन्होंने प्यार में कभी कभी, शादी का लड्डू और एंथनी कौन है- जैसी फिल्मों का निर्देशन किया।

30 जून की सुबह करीब 4.30 बजे राज कौशल को हार्ट अटैक आया और उनका निधन हो गया। पति के निधन के बाद से मंदिरा बेदी अब खुद के साथ-साथ अपने बच्चों और परिवार को संभाल रही हैं।