मल्लिका शेरावत ने बयां किया अपना दर्द, कहा- मैं मीडिया के लिए एक गिरी हुई, चरित्रहीन औरत

 | 
Mallika Sherawat

बॉलीबुड अभिनेत्री मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) ने थोड़े समय के लिए देश छोड़ देने को लेकर खुलासा किया है। बता दे कि, बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री मल्लिका शेरावत लंबे वक्त से बड़े पर्दे से दूर हैं। उन्हें इंडस्ट्री में उनके बोल्ड अवतार की वजह से जाना जाता है। मल्लिका अपने बारे में कई तरह के खुलासे करती रहती हैं। अब उनका कहना है कि एक वक्त ऐसा भी आया था जब तंग होकर वो देश छोड़ना चाहती थी।

mallika sherawat

बॉलीवुड बबल को दिए गए इंटरव्यू में मल्लिका ने कहा कि वो ऐसा करने के लिए इसलिए मजबूर हुईं क्योंकि मीडिया के एक हिस्से ने उन्हें चरित्रहीन महिला के तौर पर पेश किया। उनके मुताबिक, उन्हें चरित्रहीन बताने वालों में  ज्यादातर महिलाएं शामिल थीं। उन्होंने कहा:- 

“लोग जज करते थे। कहते थे कि उसमें कोई शर्म और नैतिकता नहीं है। वो गिरी हुई औरत है। देखो किस तरह के सीन करती है। बिकनी पहनती है। स्क्रीन पर किस करती है।”

मल्लिका ने अपने एक इंटरव्यू में कहा है कि प्रेस के एक निश्चित वर्ग द्वारा तंग किए जाने के बाद थोड़ी देर के लिए उन्होंने देश छोड़ने का फैसला कर लिया था। मल्लिका शेरावत का कहना है कि उन्हें पुरुषों से कभी कोई दिक्कत नहीं रही। उन्होंने कहा कि मीडिया के एक वर्ग खासकर महिलाओं द्वारा उन्हें तंग किया गया। मीडिया एक हिस्से की तरफ से उन्हें परेशान किए जाने के बारे में उन्होंने इस इंटरव्यू में आगे बताया:-

“मीडिया के एक हिस्से ने मेरा उत्पीड़न किया। इस हिस्से में ज्यादातर महिलाएं शामिल थीं। इसलिए मैं बहुत परेशान हुई। पुरुषों को मुझसे कभी भी दिक्कत नहीं रही। उन्होंने हमेशा मेरी तारीफ की। मुझे समझ नहीं आया कि आखिर ये महिलाएं मेरे खिलाफ क्यों हैं। मुझसे इतना बुरा बर्ताव क्यों करती हैं। इस वजह से मुझे थोड़े समय के लिए देश छोड़ना पड़ा। मुझे एक ब्रेक चाहिए था। आज मुझे बहुत प्यार मिल रहा है। इसलिए मुझे अच्छा भी लग रहा है।”

पिता की जगह अपनाया माँ का सरनेम 

mallika sherawat

मल्लिका शेरावत ने कहा कि जब उन्होंने एक्टिंग में करियर बनाने का फैसला किया, तो उनको अपने घर में ही पितृसत्ता से लड़ना पड़ा, जो काफी मुश्किल था।उन्होंने बताया कि उनके पिता उन्हें एक्ट्रेस नहीं बनने देना चाहते थे। ऐसे में उन्होंने अपने पिता का सरनेम ठुकराकर अपनी मां का नाम अपनाया। मल्लिका का अपने पिता से भी कई बार झगड़ा हुआ। पिता के विरोध करने के बाद भी वो अपना सपना पूरा करने के लिए मुंबई गईं। 

mallika sherawat

बता दें कि अपने करियर की शुरुआत में मल्लिका शेरावत ने कुछ इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स में हाथ आजमाया था। वे हॉलीवुड और चाइनीज फिल्मों में नजर आई थीं। उन्हें आखिरी बार फिल्म आरके/आरकेवाई में देखा गया था, और अब वह जल्द ही ईशा गुप्ता के साथ स्ट्रीमिंग सीरीज ‘नाकाब’ में नजर आएंगी।