आलिया की प्रेग्नेंसी पर बोले महेश भट्ट, आज तक ऐसा बच्चा पैदा नहीं हुआ, होंगे असाधारण जीन्स!

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पेरेंट्स बनने वाले हैं। ऐसे में आलिया भट्ट के पिता महेश भट्ट अपने जीवन की सबसे खास भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। क्यूंकि बह जल्द नाना बनने बाले है, और इसी लिए महेश भट्ट नाना बनने की खुशी में फूले नहीं समा रहे। अब इसी खुशी के बीच महेश भट्ट ने एक ऐसा बयान दे दिया है, जिसकी चर्चा अब सोशल मीडिया पर होने लगी है। क्या है महेश भट्ट का बयान? आइये जानते है।
माँ बनने बाली है आलिया भट्ट तो क्या बोले पैरेंट्स?
दरअसल, बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पेरेंट्स बनने वाले हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है। अब आलिया की मां सोनी राजदान और पिता महेश भट्ट ने एक इंटरव्यू में इस बारे में बात करते हुए खुशी जाहिर की और कहा कि वो बेसब्री से अपने नाती या नातिन का इंतजार है। आलिया की माँ सोनी राजदान कहती हैं:-
"हम सभी इस खबर से बहुत खुश हैं। एक नई लाइफ को दुनिया में लाना दो लोगों के लिए बेहद खास और खूबसूरत पल होता है। मैं, रणबीर और आलिया के लिए बहुत खुश हूं। मैं नानी बनने का इंतजार नहीं कर पा रही हूं। मुझे अपने नाती के वेलकम का इंतजार है।"
Mahesh Bhatt reacts.. pic.twitter.com/OWNcgi0uaj
— RVCJ Media (@RVCJ_FB) June 29, 2022
Mahesh Bhatt on Alia-Ranbir pregnancy news: Kid will have genes of extraordinary parents
— HT City (@htcity) June 27, 2022
Read: https://t.co/LAuLIJUf7I
Interview by @sugandharawal#RanbirKapoor #AliaBhatt #Ralia #MaheshBhatt #Ranbir #Alia pic.twitter.com/CcoaLZxKs3
वंही हिंदुस्तान टाइम्स से हुई बातचीत में आलिया के पिता महेश भट्ट ने कहा, ‘नाना का रोल सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिका है, जिसे मुझे इस जीवन में निभाना है। यह पूरे परिवार के लिए एक जादुई पल है। आलिया शुरू से ही एक जादुई किस्म की बच्ची रही है। उन्होंने मुझे अपनी असाधारण प्रतिभा से चकित किया है, जिसे उन्होंने खुद को और दुनिया को दिखाया।

फिर रणबीर के साथ शादी एक महान और शानदार पल था। मुझे उस लड़के से प्यार है, वह एक अद्भुत बच्चा है। वंही महेश भट्ट का कहना है कि बच्चे के जीन्स असाधारण होंगे। उनका कहना है कि वह इस प्लैनेट के सबसे कूल नाना बनेंगे। महेश का कहना है कि उनके आसपास हर कोई इस बात से सहमत भी है।
बच्चे में होंगे रणबीर और आलिया के असाधारण जींस!
महेश भट्ट इंटरव्यू में आगे कहते है कि ‘काफी चौकाने वाली खबर है। मैं आलिया-रणबीर और पूरे खानदान के लिए खुश हूं। मुझे यकीन है कि जो बच्चा पैदा होने वाला है, उसमें इन दो असाधारण बच्चों- रणबीर और आलिया के जींस होंगे। महेश का कहना है कि उनके आंगन में एक नया ब्रह्मांड उतरने वाला है।

जो बच्चा पैदा होने वाला है, उसके जैसा कोई बच्चा आज तक पैदा नहीं हुआ होगा न ही आगे कभी होगा। हर बच्चा जो पैदा होता है वह अपने आप में अलग होता है और उसके जैसा कोई नहीं होता। इसीलिए मैं कहता हूं कि यह खुद में ब्रह्मांड ही होगा।
14 अप्रैल को हुई थी रणबीर-आलिया की शादी!

आलिया ने हॉस्पिटल की फोटो शेयर कर लिखा, 'हमारा बेबी..जल्द आ रहा है'। फोटो में वे अल्ट्रासाउंड करवा रही हैं, जिसमें पति रणबीर भी उनके साथ नजर आ रहे हैं। आपको बता दे, रणबीर और आलिया ने इसी साल 14 अप्रैल को परिवार और कुछ खास दोस्तों की मौजूदगी में शादी की थी।