माधुरी दीक्षित के बेटे ने कैंसर पीड़ित के लिए किया ऐसा नेक काम, वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस बोलीं-'मुझे गर्व है

बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ अपनी तस्वीरों और वीडियो को साझा करती हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने सोशल मीडिया पोस्ट कर बताया कि उन्हें अपने छोटे बेटे रियान (Ryan) पर गर्व है। एक्ट्रेस ने बताया कि लोगों को कैंसर से पीड़ित देखकर रियान का दिल टूट गया था और उन्होंने अपने बाल दान करने का फैसला किया।
वीडियो में उनका बेटा रेयान नजर आ रहा है। रेयान के लंबे बाल वीडियो में कटते नजर आ रहे हैं। वहीं माधुरी ने रेयान के लंबे बाल काटने की वजह को भी लोगों के साथ शेयर किया है और साथ ही अपने बेटे की तारीफ भी की है।
बेटे की दरियादिली पर क्या बोली माधुरी दीक्षित?
माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने रियान का एक वीडियो शेयर कर उन्हें एक नायक बताया है। एक्ट्रेस ने बताया कि रियान को कैंसर पीड़ित लोगों को देखकर बहुत बुरा लगता है। उन्हें उन लोगों को लेकर बहुत हमदर्दी है। माधुरी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि
"हर हीरो कैप नहीं पहनते.. लेकिन मेरा बेटा पहनता है। राष्ट्रीय कैंसर दिवस के खास मौके पर मैं आप सभी के साथ कुछ शेयर करना चाहती हूं। रेयान जब भी किसी कैंसर पीड़ित को कीमो थैरेपी के लिए जाते देखता, तो उसका दिल टूट जाता है। वह बहुत सी खराब चीजें झेलते हैं, इतना ही नहीं वह अपने बाल भी खो देते हैं। ऐसे में मेरे बेटे ने भी कैंसर सोसायटी को अपने बाल दान करने का फैसला किया। बतौर माता-पिता के रूप में उसके फैसले से रोमांचित थे।"
माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने खुलासा किया कि रियान ने लगभग दो साल तक बाल नहीं कटवाए क्योंकि वह कैंसर से पीड़ित लोगों की मदद करना चाहते थे। उन्होंने कहा, ‘दिशानिर्देशों के अनुसार, बालों की आवश्यक लंबाई बढ़ने में उन्हें लगभग 2 साल लग गए, और यह अंतिम चरण था। आज हम यहां गौरवान्वित खड़े हैं। @drneneofficial.’ उन्होंने अपने पति डॉ श्रीराम नेने को टैग करते हुए लिखा।