'लाल सिंह चड्ढा' को पहले दिन मिली ठंडी ओपनिंग... उम्मीद मुताबिक नहीं मिले दर्शक, जानिए कमाई?

 | 
lal singh chaddha and rakshbandhan first day collection

बायकॉट के नारों के बीच आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' और अक्षय कुमार की 'रक्षा बंधन' गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। अब इसे विरोध का असर कहिए या राखी के त्‍योहार की व्‍यस्‍तता, दोनों ही फिल्‍मों की शुरुआत बॉक्‍स ऑफिस पर धीमी हुई है। हालांकि 'रक्षा बंधन' पर रिलीज हुई इस फिल्म की टक्कर अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षा बंधन' से हुई। 

lal singh chaddha
Image Source: Social Media

शायद यही कारण है कि आमिर खान की फिल्म को ओपनिंग डे पर लॉन्ग वीकएंड का फायदा नहीं मिला और 'लाल सिंह चड्ढा' के पहले दिन की कमाई 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' से भी कम रही। मॉर्निंग शोज में सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ थोड़ी कम नजर आई है। हालांकि, 'लाल सिंह चड्ढा' फिर भी बढ़त बनाए हुए है और 'रक्षा बंधन' ओपनिंग डे पर पिछड़ती हुई नजर आ रही है। तो आइये जानते है कि पहले दिन किस फिल्म ने कितनी कमाई की?

Raksha Bandhan से आगे निकली Laal Singh Chaddha?

2022 का सबसे बड़ा बॉक्स ऑफिस क्लैश थिएटर्स के लिए क्या कमाल कर रहा है, इसके आंकड़े सामने आने लगे हैं। आमिर खान 'लाल सिंह चड्ढा' और अक्षय कुमार की 'रक्षा बंधन' पूरे शोर शराबे के साथ गुरुवार को थिएटर्स में रिलीज हो गईं। ऐसे में सब की नजर एक ही चीज पर थी कि थिएटर्स में दोनों फिल्में पहले दिन कितना कलेक्शन करेंगी? अब 'लाल सिंह चड्ढा' और 'रक्षा बंधन' के ओपनिंग कलेक्शन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं। 

lal singh chaddha
Image Source: Social Media

बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक 'लाल सिंह चड्ढा' ने पहले दिन 11.50 करोड़ की कमाई की है। फाइनल कलेक्शन में ऐसा भी हो सकता है कि फिल्म की कमाई इससे थोड़ी बहुत ज्यादा भी निकले। वंही  बॉक्स ऑफिस पर 'रक्षा बंधन' का ओपनिंग कलेक्शन 8.20 करोड़ पहुंचा है। आपको बता दे, फिल्म को अधिकतर पॉज़टिव रिव्यू मिले हैं। मगर उसका फायदा बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस में नहीं दिख रहा। 


आपको बता दे, आमिर खान की Laal Singh Chaddha देशभर में 3350 स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज हुई है, जबकि अक्षय कुमार की Raksha Bandhan 2500 स्‍क्रीन्‍स पर। गुरुवार को मॉर्निंग शोज में 'लाल सिंह चड्ढा' की ऑडियंस ऑक्‍यूपेंसी 15 से 20 प्रतिशत रही है। यानी सिनेमाघर में जितनी सीटें हैं, उनमें से लगभग 20 फीसदी पर दर्शक नजर आए। जबकि 'रक्षा बंधन' के लिए यह आंकड़ा 12-15 प्रतिशत का रहा है। 

आमिर की पिछली 10 फिल्मों का ओपनिंग कलेक्शन!


एक तरफ जहां लाल सिंह चड्ढा ने पहले दिन 12 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, वहीं दूसरी तरफ पीके ने अपने ओपनिंग डे पर 26.63 करोड़ रुपये की कमाई की थी। ठग्स ऑफ हिंदोस्तान- 52.25 करोड़ रुपये, सीक्रेट सुपरस्टार- 4.80 करोड़ रुपये, दंगल- 29.78 करोड़ रुपये, धूम 3- 36.22 करोड़ रुपये, तलाश- 13.50 करोड़ रुपये, धोबी-घाट- 3.05 करोड़ रुपये, थ्री ईडियट्स- 12.78 करोड़ रुपये, ग़जनी- 10.25 करोड़ रुपये, तारे जमीन पर- 2.62 करोड़ रुपये। 

लाल सिंह चड्ढा होगी हिट या फ्लॉप?

lal singh chaddha
Image Source: Social Media

यानी देखा जाए तो लाल सिंह चड्ढा का पहले दिन कलेक्शन कुछ ख़ास नहीं रहा, लेकिन फिल्म के वीकेंड पर रिलीज होने का फायदा उसे मिल सकता है। वंही अक्षय कुमार की फिल्म को भी बढ़त मिलने की पूरी उम्मीद है। लेकिन यह सब निर्भर करेगा दर्शको के मूड पर कि आने बाले बक्त पर बह किस फिल्म को ज्यादा देखना पसंद करेंगे। और कौन सी फिल्म हिट होगी या फ्लॉप ?