बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई "लाल सिंह चड्ढा" फिल्म? डिस्ट्रीब्यूटर्स और आमिर को भारी नुकसान...जानें कमाई!

 | 
lal singh chaddha

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हो रही है। फिल्म ने अपने ओपनिंग वीकएंड में 50 करोड़ रुपये से भी कम की कमाई की है। इतना ही नहीं आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' इस साल रिलीज हुई वरुण धवन की 'जुग जुग जियो' और अक्षय कुमार की 'बच्चन पांडे' व 'सम्राट पृथ्वीराज' से तक पिट गई है। 

यह भी खबर आई है कि डिस्ट्रीब्यूटर्स को इस फिल्म के कारण काफी नुकसान झेलना पड़ा है और उन्होंने मेकर्स से मुआवजे की मांग की है। आपको बता दे, लाल सिंह चड्ढा इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म थी, लेकिन आमिर और करीना के पुराने बयानों के कारण सोशल मीडिया पर इसके बायकॉट का अभियान चला, जिसका असर बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिला। क्या है पूरा माजरा, और फिल्म ने अबतक कितनी कमाई की है? आइये जानते है। 

बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई लाल सिंह चड्ढा!

भास्कर रिपोर्ट अनुसार, इस साल की सबसे बहुचर्चित और जोरों-शोरों से प्रचारित,आमिर खान अभिनीत फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' आखिरकार पिछले गुरुवार, 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। आमिर खान, करीना कपूर खान और नागा चैतन्य की अदाकारी से सजी इस फिल्म का रिलीज से पहले से ही काफी बज बना हुआ था। लेकिन अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी इस फिल्म को लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है।

lal singh chaddha flop
Image Source: Social Media

180 करोड़ के बजट में बनी फिल्म फर्स्ट वीकेंड में सिर्फ 38.21 करोड़ रुपए ही कमा पाई है, जबकि आमिर की पिछली फिल्में इससे ज्यादा कमाई फर्स्ट डे पर कर चुकी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'लाल सिंह चड्‌ढा' ने चौथे दिन यानी फर्स्ट संडे (रविवार) को 10.5 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। इससे पहले फिल्म ने तीसरे दिन (शनिवार) 8.75 करोड़, दूसरे दिन (शुक्रवार) 7.26 करोड़ और पहले दिन (गुरुवार) 11.7 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।


आपको बता दे, सोशल मीडिया से बायकॉट की उठी मांग अब इतनी बढ़ गई है कि जगह-जगह फिल्म के विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं। चार साल बाद 'लाल सिंह चड्ढा' से बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले आमिर खान से उनके भारतीय फैंस को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन स्वदेशी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म पूरी तरह असफल होती दिख रही है। 

कुल कमाई में सम्राट पृथ्वीराज से पिटी लाल सिंह चड्ढा!

शुरुआती आंकड़ाें के मुताबिक आमिर खान की फिल्म ने अबतक 38.21 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। जो अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज की कमाई से भी कम है। क्योंकि सम्राट पृथ्वीराज ने तीन दिनों के अंदर 39.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया था। वहीं आमिर की फिल्म चार दिनों में भी 40 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार नहीं कर पाई। 

lal singh chaddha
Image Source: Box Office Worldwide

वहीं वीकएंड की बात करें तो 'लाल सिंह चड्ढा' ने अपने पहले साप्ताहांत पर 26.26 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जो वरुण धवन, रणबीर कपूर और अक्षय कुमार की फिल्म की कमाई की तुलना में बहुत कम है। जी हां, पहले वीकएंड पर 'जुग जुग जियो', 'बच्चन पांडे', 'शमशेरा' और 'सम्राट पृथ्वीराज' ने क्रमश: 36.93 करोड़ रुपये, 31.75 करोड़ रुपये, 36.17 करोड़ रुपये और 39.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। 

  1. लाल सिंह चड्ढा    11.7 करोड़ रुपये    26.26 करोड़ रुपये    37.96 करोड़ रुपये - अब तक का कलेक्शन। 
  2. सम्राट पृथ्वीराज   10.70 करोड़ रुपये    39.40 करोड़ रुपये    68.05 करोड़ रुपये 
  3. बच्चन पांडे         13.25 करोड़ रुपये    36.17 करोड़ रुपये    49.98 करोड़ रुपये। 
  4. शमशेरा             10.25 करोड़ रुपये    31.75 करोड़ रुपये    42.48 करोड़ रुपये। 
  5. जुग जुग जियो    9.28 करोड़ रुपये    36.93 करोड़ रुपये    85.03 करोड़ रुपये। 

फिल्म हुई फ्लॉप तो आमिर का होगा बड़ा नुकसान!

आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' लगातार ट्रोल हो रही है। ऊपर से अक्षय कुमार की 'रक्षा बंधन' से इसका क्लैश होना है। और फिल्म को लेकर जो माहौल बन रहा था वो कमजोर होता जा रहा है। ऐसे में आमिर की फिल्म पर सबकी नजर लगी है। क्योंकि अगर 'लाल सिंह चड्ढा' लोगों को पसंद नहीं आई, तो 2012 के बाद आमिर को अब एक बड़ा नुकसान होगा। 

lal singh chaddha
Image Source: India Today

2012 के बाद से आमिर के लीड रोल वाली किसी फिल्म ने 150 करोड़ रुपये से कम की कमाई नहीं की। लेकिन 'लाल सिंह चड्ढा' के साथ सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि इस बार आमिर की इमेज खुद उतनी मजबूत नहीं है जो 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' की तरह सिर्फ माहौल से ही 150 करोड़ का कलेक्शन आ जाए। 

आमिर सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल हो रहे हैं। 'लाल सिंह चड्ढा' के बॉयकॉट की अपील उस भौकाल को फीका कर रही है जो उन्होंने इतने सालों में बनाया है।  ऊपर से फैमिली ऑडियंस के फेवरेट अक्षय कुमार, भाई-बहन के त्यौहार की छुट्टी पर 'रक्षा बंधन' फिल्म लेकर तैयार हैं। 

lal singh chaddha
Image Source: The Financial Express

2022 में जनता को जो भी बॉलीवुड फिल्में पसंद नहीं आईं, वो सीधा बड़ी फ्लॉप बनी हैं। इस बार ऐसा नहीं है कि सिर्फ हीरो के क्रेज में ही फिल्म बच जाएगी। इसलिए अगर 'लाल सिंह चड्ढा' के रिव्यू और शुरूआती शो देखने वाले दर्शकों की राय खराब निकले, तो फिल्म के लिए 100 करोड़ कमाना भी मुश्किल हो जाएगा। 

सेना का अपमान करने के आरोप में हुई शिकायत दर्ज

लाल सिंह चड्ढा फिल्म को लेकर दिल्ली के एक वकील ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा से आमिर खान, पैरामाउंट पिक्चर्स और अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। वकील का आरोप है कि आमिर ने अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा से भारतीय सेना का अपमान और हिंदू समाज की भावनाएं आहत की हैं।


वकील विनीत जिंदल ने दिल्ली पुलिस से की अपनी शिकायत में कहा है कि फिल्म में आपत्तिजनक सीन हैं। ऐसे में आमिर खान, पैरामाउंट पिक्चर्स और फिल्म डायरेक्टर अद्वैत चंदन के खिलाफ IPC की धारा 153, 153 ए, 298 और 505 के तहत FIR दर्ज करने की मांग की है।