कपिल शर्मा के नए शो में नहीं नजर आएंगी सपना, सामने आई ये बड़ी बजह!

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो का नया सीजन जल्द आने बाला है। फिलहाल खबर है कि कृष्णा अभिषेक इस बार शो का हिस्सा नहीं होंगे। कृष्णा अभिषेक द कपिल शर्मा शो के सबसे चहेते सितारे हैं जो अपने अलग-अलग किरदारों से दर्शकों का खूब मनोरंजन करते रहे हैं। ऐसे में ऐसा क्या हुआ? कि कृष्णा ने कपिल के शो में काम करने से मना कर दिया। तो चलिए इसके पीछे का कारण हम आपको बताते है।
कृष्णा अभिषेक ने क्यों छोड़ा The Kapil Sharma Show?
खबरे हैं कि कपिल शर्मा शो सितंबर से आपके टीवी स्क्रीन्स पर वापसी करने जा रहा है। फैंस को फिर से लाफ्टर का डबल डोज मिलेगा, लेकिन इसी के साथ दर्शकों के बीच कहीं ना कहीं निराशा भी रहेगी, क्योंकि कृष्णा अभिषेक इस शो में नजर नहीं आने वाले हैं। जी हां, इस नए सीजन में कृष्णा कपिल के शो का हिस्सा नहीं होंगे। और इस बात की जानकारी खुद कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने कन्फर्म किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कृष्णा ने पिंकविला के साथ बातचीत करते हुए बताया कि वो एग्रीमेंट इश्यू की वजह से शो छोड़ रहे हैं। इसके पहले खबरें आई थीं कि कृष्णा ने मॉनीटरी डिफरेंस के चलते शो छोड़ने का फैसला लिया है। लेकिन कृष्णा ने कहा, "मैं यह शो एग्रीमेंट इश्यू की वजह से नहीं कर रहा हूं। वो खुद भी इस अवसर को मिस करेंगे।"

आजतक की रिपोर्ट अनुसार, हालाँकि ''शो के मेकर्स और कृष्णा ने बहुत कोशिश की चीजें ठीक हो जाएं। सबसे बड़ी वजह उनकी फीस थी। शो के मेकर्स और उनके बीच पैसों दिक्कत आ रही थी। जिस वजह से उन्हें शो से बाहर होना पड़ा। हालांकि हम अब भी दुआ कर रहे हैं कि ये दिक्कत दूर हो जाए और कृष्णा शो पर वापसी करें। लेकिन हम आगे का अभी कुछ नहीं कह सकते हैं।''
कपिल ने शेयर किया नए सीजन लुक
कपिल ने हाल ही में नए सीजन में अपने लुक की एक झलक दिखाई थी। कपिल ने अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इसके कैप्शन में कपिल ने लिखा, 'नया सीजन, नया लुक।' कपिल इस फोटो में ब्लैक आउटफिट के साथ व्हाइट ब्लेजर पहने नजर आ रहे थे।
New season, new look 🤩 #tkss #comingsoon 🙏 pic.twitter.com/Q9ugqzeEJO
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) August 21, 2022
वंही आज कपिल शर्मा ने अपने नए शो का टीजर भी लांच कर दिया। जिसमे उनके साथ कृष्ण को छोड़कर बाकी सभी पुराने कलाकार तो दिख ही रहे है बल्कि कुछ नए कलाकार भी नजर आ रहे है। जिससे फैंस अंदाजा लगा रहे है कि कपिल का आने बाला शो और भी धमाकेदार होने बाला है।
हाल ही में द कपिल शर्मा शो का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है। जिसमें कपिल अपने शो के तमाम कलाकारों के साथ कॉमेडी का तड़का लगाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में आप देखेंगे कि कपिल अस्पताल में भर्ती होते हैं। कीकू शारदा गुड़िया के रूप में और चंदन प्रभाकर बतौर चंदू नजर आते हैं हालांकि कपिल, सुमोना को देखकर कहते हैं ये बहन जी कौन है।
Coming soon 😍 only on @SonyTV #TheKapilSharmaShow #tkss #newseason 🤩🎉🙏 @Banijayasia pic.twitter.com/X1jeRvceq1
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) August 25, 2022
इसके बाद सब कहते हैं कि ये तुम्हारी पत्नी है। फिर एंट्री होती है एक्ट्रेस सृष्टि रोड़े की। शो के इस लेटेस्ट प्रोमो वीडियो को फैन्स काफी पसंद कर हैं। वहीं बात की जाए शो के नए सीजन की शुरूआत की तो ये कॉमेडी शो आने वाले 10 सितंबर से रात 9:30 बजे सोनी टीवी पर आएगा।