कपिल शर्मा के साथ अनबन पर कृष्णा अभिषेक ने तोड़ी चुप्पी, बताया सच, बोले- वो मेरा शो...!

फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो एक ब्रेक के बाद फिर से वापसी कर रहा है। इस बार कुछ नया, कुछ अलग देखने को मिलेगा। शो में नए कलाकारों की एंट्री भी हुई है, लेकिन फैंस को तब झटका लगा, जब उन्हें पता चला कि इस सीजन में कृष्णा अभिषेक नजर नहीं आएंगे। खबरें आई थीं कि शो में सपना के कैरेक्टर में नजर आने वाले कृष्णा अभिषेक इस सीजन में नजर नहीं आएंगे। दोनों के बीच एग्रीमेंट को लेकर कुछ इश्यूज थे, लेकिन अब कृष्णा ने खुद इस बात पर चुप्पी तोड़ी है। तो क्या बोले कृष्णा? चलिए हम आपको बताते है।
कृष्णा और कपिल के बीच सब ठीक?
द कपिल शर्मा शो एक बार फिर टीवी पर धमाकेदार वापसी करने जा रहा है। कपिल के शो में कई नए चेहरे नजर आने वाले हैं, लेकिन शो में इस बार दर्शकों को सपना यानी कृष्णा अभिषेक दिखाई नहीं देंगे। कृष्णा अभिषेक के द कपिल शर्मा शो का हिस्सा न होने पर ऐसी खबरें सामने आईं कि उनके और कपिल के रिश्ते में खटास आ गई है। लेकिन सच क्या है, इस बारे में खुद कृष्णा ने बता दिया है।

आपको बता दे, कृष्णा को हाल ही में पत्नी कश्मीरा शाह के साथ स्पॉट किया गया। इस दौरान उनसे कपिल शर्मा शो के तीसरे सीजन को लेकर चल रही कंट्रोवर्सी पर सवाल किए गए। इस पर कृष्णा ने कहा, "कपिल और मैं आज रात को साथ में ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं। पता नहीं क्या अफवाह है कि ऐसा हो गया, वैसा हो गया। हमारे बीच कोई इश्यू नहीं है।"
शो पर फिर वापस आएंगे कृष्णा!
कृष्णा ने कहा कि शो के होस्ट कपिल और उनके बीच कोई इश्यू नहीं है और वो शो में फिर वापसी करेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके पहले कृष्णा ने खुद कंफर्म किया था की वो शो के तीसरे सीजन का हिस्सा नहीं होंगे। इसको लेकर तमाम तरह की खबरें सामने आईं। किसी ने अनबन की बात कही तो कोई बोला कि एग्रीमेंट इश्यू हुआ है।

कृष्णा ने आगे कहा, "वो मुझसे और मैं उनसे बहुत प्यार करता हूं। मेरा भी शो है वो और मैं दोबारा उस शो में आउंगा।" कृष्णा से पिछले महीने शो में उनकी अपीयरेंस को लेकर पूछा गया था। उन्होंने पिंकविला से बातचीत करते हुए कहा था, मैं यह शो एग्रीमेंट इश्यूज की वजह से नहीं कर रहा हूं।
शो में नई कास्ट का लेकर हुआ खुलासा!
आपको बता दे, द कपिल शर्मा शो के तीसरे सीजन की नई कास्ट का हाल ही में खुलासा किया गया है। कुछ दिनों पहले सोनी टीवी ने शो का पहला प्रोमो शेयर किया था। इसमें कपिल हॉस्पिटल में नजर आए और उनके सिर पर पट्टी बंधी दिखाई दी। उन्होंने मजेदार अंदाज में बाकी स्टार्स को इंट्रोड्यूस कराया।
Coming soon 😍 only on @SonyTV #TheKapilSharmaShow #tkss #newseason 🤩🎉🙏 @Banijayasia pic.twitter.com/X1jeRvceq1
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) August 25, 2022
कपिल के शो में सिद्धार्थ सागर, गौरव दुबे, इश्तियाक खान और श्रीकांत मस्की जैसे नए कॉमेडियन शामिल हुए हैं। ये कप्पू के साले, ससुर, सास से लेकर उनके दोस्त चंदन की पत्नी तक अलग-अलग भूमिकाओं में नजर आएंगे। गजल यानी की सृष्टि रोडे 'मोहल्ले की रौनक' हैं। आप 'द कपिल शर्मा शो' के नए सीजन को 10 सितंबर से रात 9:30 बजे सोनी टीवी पर देख सकेंगे।
कौन होगा 'द कपिल शर्मा शो' का पहला गेस्ट?
Tha Kapil Sharma Show के नए सीजन के पहले गेस्ट को लेकर भी खूब चर्चा हो रही है। पहले बताया जा रहा था कि अक्षय कुमार बतौर फर्स्ट गेस्ट नजर आएंगे, लेकिन आपको बता दें कि इस बार कोई बॉलीवुड हस्ती नहीं, बल्कि खिलाड़ी शो की शान बढ़ाते नजर आएंगे।
It was a pleasure hosting our Golden Girls on #tkss who made the whole Nation proud in CommonWealth Games 2022🏅 🎖 🥇 @Pvsindhu1 @nikhat_zareen pic.twitter.com/WIYZ2fbGb1
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) August 28, 2022
इन महिला खिलाड़ियों ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में देश का गौरव बढ़ाया है। इनके नाम हैं, बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु, लॉन बॉल में गोल्ड मेडल जीतने वाली लवली चौबे, बॉक्सिंग चैंपियन जरीन निखत, लॉन बॉल चैंपियन रूपा रानी तिर्की, पिंकू सिंह और नयन मोनी सैकिया।