आर्यन मामले में चुप्पी साधे बॉलीवुड स्टार्स, KRK ने खटिया खड़ी कर दी!

ड्रग्स मामले में गिरफ्तार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को गुरुवार को भी कोर्ट से जमानत नहीं मिल सकी। कोर्ट ने आर्यन खान (Aryan khan) की जमानत याचिका को 20 अक्टूबर तक के लिए आरक्षित कर दिया है। ड्रग्स केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से अब तक कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने उनकी फैमिली का सपोर्ट किया है। कमाल आर खान भी उनमें से एक हैं।
आर्यन के लिए प्रार्थना कर रहे KRK
If Bollywood is a family then all Bollywood Wala should have supported #AryanKhan. But no big star except @iHrithik is speaking. Ajay, Akki, Varun, Shahid, Juhi, Javed Akhtar, Farhan, Twinkle, Kajol almost everyone is silent. Because nobody is friend or enemy in this Bollywood.
— KRK (@kamaalrkhan) October 14, 2021
आर्यन खान (Aryan Khan) के समर्थन में यह कहते हुए कमाल आर खान (KRK) ने एक ट्वीट किया है कि वह स्टार किड के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। वंही हाल ही में कमाल खान ने सोशल मीडिया पर कई पोस्ट शेयर कर उन बॉलीवुड स्टार्स की चुप्पी पर निशाना साधा है। साथ ही उन्होंने पोस्ट में कंगना रनोट की तारीफ भी की है। केआरके (KRK) ने अपने ट्वीट में लिखा:-
'NCB आर्यन खान (Aryan Khan) को 20 अक्टूबर तक जेल में रखने में सफल रहा है। यानी अब आर्यन (Aryan Khan) को नर्क से गुजरना होगा। उम्मीद है कि वह इस असहनीय दर्द से बहादुरी से लड़ने में सक्षम होंगे। मैं उनके लिए प्रार्थना कर रहा हूं क्योंकि उनकी जान को खतरा है।'
KRK ने उठाए बॉलीवुड पर कई सवाल
Bollywood is having very simple formula. Whoever is successful, every Bollywood Wala is his friend. Bollywood people don’t know him, whoever is flop like Imran Khan, Faisal khan and Harman Baweja. Means Bollywood people relation depends on commercial value of the person. 👏😁
— KRK (@kamaalrkhan) October 14, 2021
कमाल खान ने सोशल मीडिया पर कई पोस्ट शेयर कर उन बॉलीवुड स्टार्स की चुप्पी पर निशाना साधा है। कमाल आर खान (KRK) ने सवाल खड़े करते हुए एक ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने लिखा:-
"अगर बॉलीवुड एक फैमिली है, तो सभी बॉलीवुड वालों को आर्यन का साथ देना चाहिए था। लेकिन, ऋतिक रोशन के अलावा कोई बड़ा स्टार नहीं बोल रहा है। अजय, अक्की, वरुण, शाहिद, जूही, जावेद अख्तर, फरहान, ट्विंकल, काजोल लगभग सभी खामोश हैं। क्योंकि इस बॉलीवुड में कोई दोस्त या दुश्मन नहीं है।"
दूसरे पोस्ट में कमाल खान ने लिखा, "बॉलीवुड में बहुत ही सिंपल फॉर्मूला चल रहा है। जो सफल है, उसका हर बॉलीवुड वाला दोस्त होता है। जो भी इमरान खान, फैजल खान और हरमन बावेजा की तरफ फ्लॉप रहे हैं, बॉलीवुड वाले उस तरह के लोगों को नहीं जानते। मतलब की बॉलीवुड वालों के रिश्ते एक इंसान की कमर्शियल वैल्यू पर निर्भर करते हैं।"
कंगना रनौत की तरीफ की
Kangana Ranaut is better than 98% Bollywood people. At least, she speaks, whatever she feels. She criticised #AryanKhan! Fair enough! At least Woh Boli Toh Sahi, favour main Boli, Ya against Boli, Lekin Boli! Chuppi Toh Nahi Saadhi.
— KRK (@kamaalrkhan) October 14, 2021
KRK ने अपने एक ट्वीट में कंगना रनोट की तारीफ भी की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ""कंगना रनोट बॉलीवुड के 98% लोगों से बेहतर हैं। वह जो भी फील करती हैं, कम से कम बोलती तो हैं। उन्होंने आर्यन खान की आलोचना की। ठीक है। कम से कम बोली तो सही। फेवर में बोली या खिलाफ बोली, लेकिन बोली। चुप्पी तो नहीं साधी।"
KRK ने NCB पर साधा निशाना
No police or any other agency can arrest anybody without full evidences in Europe because if agency won’t be able to prove the crime, then the person can ask for compensation. But in India police or agency can keep anybody in jail for years without any responsibility.
— KRK (@kamaalrkhan) October 13, 2021
आपको बता दे, NCB पर सवाल उठाते हुए कमाल ने कई बाते लिखी, उन्होंने अपने ट्वीट पर लिखा, "यूरोप में कोई भी पुलिस या कोई अन्य एजेंसी पूरे सबूत के बिना किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकती, क्योंकि अगर एजेंसी अपराध साबित करने में सक्षम नहीं होगी, तो व्यक्ति मुआवजे की मांग कर सकता है। लेकिन, भारत में पुलिस या एजेंसी बिना किसी जिम्मेदारी के किसी को भी सालों तक जेल में रख सकती है।"