नैशनल टीवी पर महिला ने की अपने 'पति' बुराई, गुस्साए पति ने पत्नी और चैनल दोनों पर ठोक दिया केस!

 | 
KBC 13 husband wife

ज्ञान के जरिए लोगों को हॉट सीट पर बैठाकर लखपति और करोड़पति बनाने वाला फेमस क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ एक बार फिर चर्चा में है। अरे भाई किसी के करोड़पति बनने की बजह से नहीं सिर्फ एक पति की बजह से है। पति ने ऐसा बखेड़ा खड़ा कर दिया कि KBC 13 की चर्चा सोशल मीडिया से लेकर तमाम मीडिया में होने लगी। क्या है पूरा माजरा आइये आपको बतलाते है। 

KBC 13 पर महिला ने की अपने 'पति' बुराई

KBC 13

कौन बनेगा करोड़पति में अक्सर अमिताभ बच्चन, हॉट सीट पर पहुंचने के बाद बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट से उनकी लाइफ के स्ट्रगल और उपलब्धियों को बारे में पूछते हैं। इसीक्रम में बीते महीने एक एपिसोड में केबीसी में भाग लेने वालीं कंटेस्टेंट श्रद्धा खरे ने अपनी लाइफ के संघर्षों के बारे में बताया। श्रद्धा खरे ने अमिताभ से नेशनल टीवी पर बातें शेयर करते हुए कहा था कि उनके पति ने मुश्किलों में कभी उनका साथ नहीं दिया। 

KBC 13 Sradha khare episode

अपने अंडरट्रायल केस के बारे में बताते हुए भी श्रद्धा भावुक हो गई थीं। श्रद्धा खरे ने बताया उनके और पति विनय के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा और उनकी लड़ाई अब कोर्ट तक पहुंच गई है। केबीसी हॉट सीट पर बैठी श्रद्धा ने अमिताभ बच्चन ने का सामने अपना सारा दर्द बयां कर दिया। इस दौरान अमिताभ बच्चन चुप-चाप उनकी बात सुनते रहे। 

गुस्साए पति ने पत्नी और चैनल पर ठोक दिया केस

KBC 13 sradha khare episode

इस एपिसोड के टेलीकास्ट होने के बाद अब विनय खरे ने अपनी पत्नी और चैनल के खिलाफ भी मुकदमा कर दिया है। श्रद्धा खरे के पति विनय खरे ने अपने ट्विटर पर खुद इस मुकदमे की जानकारी देते हुए पोस्ट शेयर किया है। विनय ने ट्विटर पर नोटिस का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा:-

 'मेरी पत्नी केबीसी की हॉटसीट में बैठी थी और उन्होंने अंडरट्रायल केस में मेरा अपमान किया है। इसलिए लीगल नोटिस भेजा है।'

विनय खरे ने ये नोटिस मानहानि के लिए मंच प्रदान करने के चलते दिया है। साथ ही उसने अपनी पत्नी को भी मानहानि के लिए कानूनी नोटिस भेजा है। 20 सितंबर को विनय खरे ने सोनी को भेजे गए कानूनी नोटिस की तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की थी। शख्स ने अपनी पत्नी पर कानून को हाथ में लेने और उन्हें बदनाम करना का आरोप लगाया। 

विनय खरे का कहना है कि 

KBC 13 Srdha khare episode

एक पोर्टल से बात करते हुए विनय ने कहा कि चैनल उनकी पत्नी की राय को एकतरफा कैसे प्रसारित कर सकता है। एक उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि, 'मान लिजिए मैं एक आतंकवादी हूं और मुझ पर कोई मामला चल रहा है, मैं एक ऐसी कहानी बताने लगता हूं जो राष्ट्रहित के खिलाफ है तो क्या केबीसी इसे प्रसारित करेगा'? विनय खरे का कहना है कि चैनल वाले कैसे एक अंडरट्रायल केस के लिए एक तरफा पक्ष दिखा सकते हैं। 

पत्नी को बनाया आंत्रप्रन्योर और खुद हो गए बेरोजगार 

KBC 13

बता दें कि विनय खरे की पत्नी श्रद्धा खरे ने केबीसी 13 में पिछले महीने भाग लिया था। उन्होंने शो में बताया था कि वो घरेलू हिंसा से कैसे बची थीं और अब विनय ने अपनी बात सोशल मीडिया पर रखते हुए कहा कि:-

'अपनी पत्नी को आंत्रप्रन्योर बनाने के लिए मैंने अपनी पूरी सेविंग्स लगा दी। आज वो एक इंटरनेशनल बिजनेस चला रही है और मैं उनके द्वारा किए गए केस के कारण बेरोजगार हूं। अब वो अलग- अलग कोर्ट में मुझसे मुआवजा मांग रही है।'

आपको बता दे, कि शो में पहुंची श्रद्धा की किस्मत अच्छी नहीं रही, वह सिर्फ 10 हजार रुपए ही जीत सकीं। वहीं अब उन्हें पति से एक और मामले में कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ेगी।