वैलेंटाइन डे पर विक्की कौशल से दूर...कैटरीना कैफ होगी सलमान खान के साथ! जानिए इस दूरी की वजह

मिसेज कौशल यानी (Katrina Kaif) कैटरीना कैफ, अपना पहला वैलेंटाइन पति विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ नहीं बल्कि सलमान खान (Salman Khan) के साथ मनाएंगी। इस दूरी की वजह क्या है? आइये हम आपको इस रिपोर्ट में बतलाते है।
Valentine day पर Vicky Kaushal से दूर होंगी Katrina Kaif
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की जब से शादी हुई है तभी से ये जोड़ा एक दूसरे से जुदा हुआ पड़ा है। क्यूंकि शादी के तुरंत बाद से ही विक्की कौशल इंदौर में शूटिंग करने पहुंच गए थे। वहीं अब कैटरीना कैफ काम पर दोबारा लौटने वाली हैं।
एक तरह से देखा जाए तो कभी विक्की अपनी फिल्म की शूटिंग के चक्कर में बिजी होते हैं तो कभी कैटरीना अपने शूट में। शादी के बाद बेहद कम ही इन दोनों ने एक साथ वक्त बिताया है। ऐसे में फैंस ने सोचा था इनकी ये दूरी वैलेंटाइन (Valentines day) आने तक मिट जाएगी। लेकिन हुआ इससे बिल्कुल उलट।

क्योंकि इस बार मिसेज कौशल शादी के बाद का अपना पहला वैलेंटाइन अपने पति विक्की कौशल के साथ नहीं बल्कि दोस्त सलमान खान (Salman Khan) के साथ मनाएंगी।
क्यों Valentine day पर Salman Khan संग होगी Katrina Kaif?
मीडिया रिपोर्ट्स के आधार, 14 फरवरी यानी "Valentine day" को कैटरीना कैफ अपनी आगामी फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग में बिजी होगी। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस शनिवार से टाइगर अपनी फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर देंगे।

फिल्म के आखिरी बड़े आउटडोर शेड्यूल को पूरा करने के लिए दिल्ली भी जाएंगे। एक सूत्र के अनुसार ऑन-स्क्रीन हिट जोड़ी, सलमान-कैटरीना 14 फरवरी से दिल्ली के महत्वपूर्ण शेड्यूल की शूटिंग करेंगे। तो वहीं कैटरीना कैफ भी इस शूट में सलमान खान के साथ शूट करने दिल्ली पहुंचेंगी।
Valentine day पर इस तरह साथ में हो सकते है Vicky और Katrina!
आपकी जानकरी के लिए बता दे, विक्की और कैटरीना की शादी को अभी दो महीने भी नहीं हुए हैं। दोनों ने 9 दिसंबर को जयपुर स्थित सवाई माधोपुर के होटल 'सिक्स सेंसेज फोर्ट बरवाड़ा' में हुई थी। लेकिन टाइगर 3 की शूटिंग की वजह से कैटरीना को विक्की से दूर अपना वैलेंटाइन अकेले ही सेलिब्रेट करना होगा।

या वैसे ये भी हो सकता है कि अपनी लेडी लव के लिए विक्की वेलेंटाइन मनाने दिल्ली आ पहुंचे। क्यूंकि बीते दिनों देखा गया है कि कैटरीना कैफ को भी जब जब विक्की कौशल की दूरी खली है, तब-तब एक्ट्रेस अपना सामान बांध विक्की के पास पहुंची है।