मांग में सिंदूर...हाथों में चूड़ा! कटरीना कैफ ने देसी बहू वाले लुक में फिर जीता फैंस का दिल!

 | 
Katrina Kaif Celebrates Her Pehla Karwa Chauth With Vicky Kaushal

बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक सेलेब्स ने करवा चौथ के त्योहार को धूम-धाम से मनाया। कई एक्ट्रेसेस ने इस व्रत को पूरे रीति रिवाजों के साथ अपने पति के लिए पहली बार भी रखा।  जिसमे बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने शादी के बाद आज अपना पहला करवा चौथ सेलिब्रेट किया। वंही कटरीना और विक्की की करवा चौथ की फोटोज़ इस बक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। तो आइए नजर डालते हैं कि सेलेब्स ने इस त्योहार को कैसे सेलिब्रेट किया!

कैटरीना कैफ का पहला करवा चौथ!

katreena kaif
Image Source: Insta/katrinakaif

बॉलीवुड की सबसे सुंदर एक्ट्रेसेस में से एक कटरीना कैफ ने लाखों दिलों को तोड़ते हुए बीती साल यानी 2021 की 9 दिसंबर को एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) से शादी कर ली थी। सात फेरों के पवित्र बंधन में बंधने के बाद बतौर सुहागन इस बार कटरीना का पहला करवाचौथ था, जहां उन्होंने न केवल दिनभर भूखी-प्यासी रहकर अपने पति के लिए व्रत रखा था बल्कि इसे स्पेशल बनाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी।

katrina kaif
Image Source: Insta/katrinakaif

एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें विक्की कौशल के साथ शेयर की हैं। माथे पर सिंदूर भरकर एक तस्वीर में वह आरती की थाली लिए हुई हैं, तो दूसरी तस्वीर बालकनी में खिंचवाई है, जहां पति के साथ सास-ससुर और चांद भी मौजूद है। इस दौरान मिसेज विक्की कौशल ने न केवल पूरे विधि विधान से करवाचौथ की पूजा की बल्कि अपनी सासू मां का आशीर्वाद लेकर उन्होंने इस त्योहार की महत्ता को भी समझा।

katrina kaif
Image Source: Insta/katrinakaif

इस दौरान न केवल पूरा परिवार ट्रेडिशनल इंडियन आउटफिट्स पहनकर तैयार हुआ बल्कि अदाकारा ने भारतीय परम्परा के अनुसार वाला गेटअप चुनकर सबका मन भी मोह लिया था। 

katrina kaif
Image Source: Insta/katrinakaif

अपने पहले करवाचौथ के लिए कटरीना कैफ ने बहुत ही खूबसूरत पिंक कलर की साड़ी पहनी थी, जिसमें वह गजब की लग रही थीं। इस साड़ी को बनाने में ट्यूल फैब्रिक का इस्तेमाल किया था, जिसकी वजह से लाइटवेट लुक तो मिल ही रहा था बल्कि इसे कैरी करना भी अदाकारा के लिए इजी था। 

katrina kaif
Image Source: Insta/katrinakaif

इस ब्यूटीफुल लुकिंग साड़ी के साथ कटरीना ने रेगुलर स्लीव्स वाला ब्लाउज वेअर किया था, जिसमें साड़ी पोर्शन की तरह जटिल कढ़ाई नहीं बल्कि प्रिंट ऑन प्रिंट को जगह दी थी। साड़ी जहां पिंक कलर में थी, तो वहीं उसकी चोली को सॉफ्ट टील कलर में रखा था, जिसकी बाजुओं में साड़ी के बॉर्डर वाली कढ़ाई की गई थी।

वहीं अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए कटरीना ने अपने मेकअप को फ्लॉलेस लुक दिया था, जिसके साथ उन्होंने अपने बालों को स्लीक लुक में मिडिल पार्टेड स्टाइल में खुला रखा था। वहीं उन्होंने डिज़ाइनर के हेरिटेज कलेक्शन से 18 कैरेट गोल्ड मेड इयरिंग्स पहने थे, जो उन्हें सुंदर दिखने में कोई कमी नहीं कर रहे थे।

katrina kaif
Image Source: Insta/katrinakaif

हाथों में लाल चूड़ा-मेहंदी, माथे पर बिंदी और मांग में सिंदूर लगाईं कटरीना इस पिंक कलर की साड़ी में नो डाउट बेहद सुंदर लग रही थीं। वंही भारतीय परम्परा के अनुसार मेन पूजा के लिए अपनी शादी में मिला दुपट्टा ओढ़ा था, जोकि उनके ओवरऑल लुक में चार चांद लगा रहा था।