विक्की कौशल की हुई कैटरिना कैफ, देखिये शादी की 5 खूबसूरत फ़ोटोज़!

 | 
vikcy and kaitrina kaif shadi

विक्की-कटरीना ने गुरुवार की शाम सात फेरे ले लिए। कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने शादी के बाद अपने फोटोज भी शेयर किया। राजस्थान के सिक्स सेंसेज़ फोर्ट में दोनों की शादी हुई। कटरीना-विकी के इस विवाह उत्सव में सिर्फ कुछ बहुत ही करीबी दोस्त और परिवारजन शामिल हुए। 

kaitrina kaif and vicky kaushal

दोनों ने शाम को 5 बजे फेरे लिए। उनकी शादी की फोटो का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। रात करीब 8.30 बजे विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शादी की तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों के साथ विक्की ने एक नोट भी लिखा:-

"मारे दिलों में केवल प्यार और कृतज्ञता है, जो हमें आज इस लम्हे तक ले आई। आप सभी से प्यार और आशीर्वाद की कामना करते हुए हम एक नए सफर की शुरुआत कर रहे हैं।"

विक्की की सोशल मीडिया पोस्ट से पहले ही शाम करीब 7 बजे फोर्ट के अंदर की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं थी। कटरीना जूड़ा बांधे, गजरा लगाए और लाल लहंगे में दिखीं। वहीं, विक्की कौशल सफेद शेरवानी पहने नजर आए। खबर ये भी है कि शादी के बाद होटल मैनेजमेंट ने गांव वालों को मिठाइयां भेजीं।

vicky and kaitrina shadi

शादी की खुशखबरी अपने फैन्स के साथ साझा करते हुए कैट और विकी ने सोशल मीडिया पर लिखा:-

“हर उस चीज़ के लिए हमारे दिलों में प्यार है जिसकी बदौलत हमें ये पल नसीब हुआ है। अपने इस सफ़र में हमें आप सभी के प्यार और आशीर्वाद की तलाश रहेगी।"

विक्की-कटरीना की शादी की तस्वीरें वायरल 

vicky and kaitrina kaif

इस खूबसूरत कैप्शन के साथ कटरीना और विकी ने अपनी शादी की कुछ खूबसूरत फ़ोटोज़ भी शेयर की। आप भी देखते चलें उनकी शादी की ये खूबसूरत तस्वीरें। आपको बता दे, शादी में परिवार के लोग और कुछ खास मेहमान ही शामिल हुए। शादी में आने वाले स्पेशल गेस्ट के लिए गुरुवार को सुबह 10:30 बजे तक कोर्टिल रेस्टोरेंट में ब्रेकफास्ट रखा गया था। 

vicky and kaitrina kaif shadi

दोपहर 12 बजे से राजपूताना ठाठ के साथ शादी की रस्में शुरू हुई थीं। दोपहर 1 बजे सेहराबंदी हुई, इसके बाद विंटेज कार में फोर्ट के अंदर ही बारात निकाली गई। विक्की कौशल ने घोड़ी पर चढ़कर तोरण मारा। दोपहर करीब 3.30 बजे फेरे और विवाह की दूसरी रस्में शुरू हुईं। शाम को करीब 5.15 बजे सारी रस्में पूरी हो गईं।

vicky and kaitrina kaif shadi

फेरों के बाद विक्की और कटरीना ने परिवार के बड़ों से आशीर्वाद लिया। शादी के बाद विक्की-कटरीना ने फोर्ट के बाहर मौजूद अपने फैंस के लिए मिठाइयां और केक भेजा। होटल मैनेजमेंट के कुछ लोग बाहर मिठाई लेकर पहुंचे।

vicky and kaitrina kaif shadi

इससे पहले दो दिन तक उनका प्री-वेडिंग फंक्शन चला। राजस्थान के सवाई माधोपुर के बरवाड़ा फोर्ट में मंडप सजाया गया था। गुरुवार सुबह दिल्ली से फूल मंगाए गए थे। इस बिग इंडियन वेडिंग में अर्जुन कपूर, कनिका कपूर, गुरदास मान, करण जौहर, फराह खान, म्यूजिकल जोड़ी मंज मुसिक और निंडी कौर, आस्था गिल और डीजे चेतस जैसे सेलेब्स पहुंचे थे।