सैफ से पहले राहुल गांधी की दीवानी थीं करीना कपूर, करना चाहती थी डेट... देखिये वायरल वीडियो!

बॉलीवुड की बेबो कही जाने वाली करीना कपूर खान अपनी लव लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रही हैं। एक्ट्रेस का नाम एक से बढ़कर एक हैंडसम हंक के साथ जोड़ा गया लेकिन करीना कपूर खान ने शाहिद कपूर और फिर सैफ अली खान के साथ अपने रिश्तों को जगजाहिर रखा। लेकिन क्या आपको पता हैं की सैफ अली खान और शाहिद कपूर के अलावा करीना कपूर को किसी शख्स पर क्रश था? बह उन्हें पसंद करती थीं और डेट करना चाहती थीं। ये कोई और नहीं बल्कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी हैं।

जी हां, आपने बिलकुल सही सुना, करीना कपूर ने खुद इस बात का खुलासा एक टॉक शो में किया था। जिसका एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। क्या है पूरा मामला? चलिए हम आपको बताते है।
राहुल गांधी को डेट करना चाहती थीं करीना कपूर खान!
दरअसल, बॉलीवुड सितारे अपनी फिल्मों के अलावा निजी जिंदगी को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहते हैं। यह सितारे बहुत बार बेबाक बयानों के लिए भी जाने जाते हैं। इसके अलावा वह कई चैट शो में भी खुलकर अपने बारे में बताते रहते हैं। ऐसा ही कुछ बॉलीवुड के कई सितारे मशहूर अभिनेत्री सिमी ग्रेवाल के चैट शो में बता चुके हैं। सिमी ग्रेवाल (Simi Garewal)के चैट शो का नाम Rendezvous with Simi Garewal था।

करीना कपूर Rendezvous With Simi Garewal के एक एपिसोड में राहुल गांधी पर क्रश की बात स्वीकार चुकी हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे शो के एक वीडियो में सिमी ग्रेवाल, करीना कपूर से पूछती हैं कि वो किसे डेट करना चाहती हैं तो इसके जवाब में करीना कहती हैं, 'मुझे नहीं पता कि यह कहना चाहिए या नहीं, मुझे इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि यह विवादित हो.. मैं राहुल गांधी को जानना चाहती हूं।'
Haha Kareena Kapoor wanted to date Rahul Gandhi😛😛#SSRAIIMSReport pic.twitter.com/n2ep3tJJc7
— 𝐏𝐮𝐣𝐚👸🏻 (@Beingrealbeing) September 22, 2020
करीना आगे कहती हैं, 'मैंने उनकी तस्वीरें मैगजीन में देखी हैं और सोचा कि उनसे बात करना कैसा होगा। मैं एक फिल्मी घराने से आती हूं और वह एक बड़े राजनीतिक परिवार से। इसलिए मुझे लगता है कि हमारे बीच की बातचीत दिलचस्प होगी।'
जानिए अन्य फ़िल्मी सितारों के क्रश!
आपको बता दे, एक समय ऐसा था जब सिमी ग्रेवाल के चैट शो पर पहुंचकर एक के बाद एक कई चौकाने बाले खुलासा किया करते थे। सिमी ग्रेवाल के शो में कई सितारों ने बताया है कि वह किस शख्स के साथ डेट पर जाना चाहते हैं। दरअसल अभिनेत्री ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर Rendezvous with Simi Garewal से जुड़ा एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है।
“The more relationships you have the more you grow in relation too”
— Bollywoodirect (@Bollywoodirect) November 19, 2020
Happy birthday #SushmitaSen
Video Courtesy- Simi Garewal @thesushmitasen pic.twitter.com/IoaQk5vrYG
इस वीडियो में बॉलीवुड के सितारे यह बता रहे हैं कि वह किसके साथ डेट पर जाना चाहते हैं। जिसमें इन कलाकारों ने अपने फेवरेट शख्स के बारे में बताया है. वीडियो में संजय लीला भंसाली ने माधुरी दीक्षित का नाम लिया। जैकी श्रॉफ ने बताया कि वह सुष्मिता सेन के साथ डेट पर जाना चाहेंगे। वहीं राकेश रोशन और गोविंदा ने अभिनेत्री रेखा का नाम लिया। ऐसे ही बॉलीवुड की अभिनेत्रियों ने भी अपने फेवरेट शख्स के बारे में बताया।
.@priyankachopra on love - Simi Garewal show -2006 pic.twitter.com/Jmv9XZi2Ex
— priyankaloops (@priyanka_loops) October 1, 2021
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने उस वक्त कहा था कि वह प्रिंस विलियम को डेट करना चाहती हैं। उन्होंने कहा था कि वह जानना चाहती हैं कि 23 की उम्र में रॉयलिटी कैसी होती है। वहीं करीना कपूर और अमीषा पटेल ने डेट पर जाने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम लिया।
#AishwaryaRai #AishwaryaRaiBachchan
— Aishwarya Rai Adorer Arijit Bhattacharya (@Aishusforever) June 15, 2022
Rendezvous with Simi Garewal @Simi_Garewal
Snippet | Sunday, October 29, 2006 | TV Capture pic.twitter.com/EHO3UM6kfr
आपको बता दे, सोशल मीडिया इन सितारों का यह थ्रोबैक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। और फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं।