सीता रोल के लिए 12 करोड़ फीस मांगने पर करीना कपूर ने बड़ा तगड़ा जवाव दे दिया!

 | 
Kareena Kapoor Khan

एक्ट्रेस करीना कपूर खान पिछले कुछ महीनों से डायरेक्टर अलौकिक देसाई की अपकमिंग अनटाइटल्ड फिल्म में 'सीता' के रोल को लेकर काफी चर्चा में हैं। पिछले कई दिनों से करीना एक फिल्म में सीता के रोल के लिए फीस बढ़ाने की मांग को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। खबरों की मानें तो उन्होंने इस रोल के लिए भारी-भरकम फीस की डिमांड की है। 

बीते दिनों 'सीता' (Sita) का किरदार निभाने को लेकर काफी ज्यादा ट्रोल हुई एक्ट्रेस ने इस मुद्दे को लेकर पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि फिल्म 'सीता' (Sita) में लीड रोल प्ले करने और किरदार के लिए मोटी फीस मांगने को लेकर उनकी क्या प्रतिक्रिया है। 

करीना ने मांगी 12 करोड़ की फीस?

kareena kapoor khan

खबरों में बताया गया था की अलौकिक देसाई 'रामायण' की कहानी पर बेस्ड एक फिल्म बनाने जा रहे हैं और इसमें सीता का लीड रोल करीना निभाने वाली हैं। यह खबर भी सामने आई थी कि करीना ने इस फिल्म में सीता का रोल निभाने के लिए अपनी फीस बढ़ाकर 12 करोड़ रुपए डिमांड किए हैं। और उनकी इस डिमांड के बाद मेकर्स अपने फैसले पर अब दोबारा सोच रहे हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर भी करीना को इस डिमांड के लिए काफी ज्यादा ट्रोल किया गया। 

सैलरी नहीं सम्मान की है बात

Kareena Kapoor khan

गौरडियन से उन्होंने कहा, अभी कुछ साल पहले, कोई भी एक पुरुष या महिला को एक फिल्म में बराबर सैलरी मिलने के बारे में बात नहीं करता था। अब हम में से बहुत से लोग इसके बारे में खुलकर बात कर रहे हैं। मैं ये बताना चाहती हूं कि, मुझे क्या चाहिए और मुझे लगता है कि सम्मान दिया जाना चाहिए। ये मांग करने के बारे में नहीं है, ये महिलाओं के प्रति सम्मान के बारे में हे और मुझे लगता है कि चीजें बदलनी चाहिए। 

होनी थी करीना की ट्रेनिंग

Kareena Kapoor Khan

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस माइथोलॉजिकल ड्रामा फिल्म में सीता के किरदार के लिए करीना लगभग 8 से 10 महीने की ट्रेनिंग लेंगी। बताया जा रहा है कि यह करीना की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म होगी। 

करीना का जमकर हुआ था विरोध

Kareena Kapoor Khan

करीना कपूर एक फिल्म में सीता का किरदार निभाने जा रही हैं, इस खबर के सामने आते है लोगों ने सोशल मीडिया पर उनका विरोध करना शुरू कर दिया था। कई लोगों ने कहा था कि अगर करीना सीता का रोल प्ले करती हैं, तो यह हिंदू धर्म और माता सीता का अपमान होगा। 

एक यूजर ने करीना के बायकॉट की मांग करते हुए लिखा था:- 

"वह तैमूर खान की अम्मी हैं। इसलिए वह मां सीता का रोल नहीं कर सकती। एक दूसरे यूजर ने लिखा था- हम मां सीता का रोल करने के लिए सिर्फ हिंदू एक्ट्रेस चाहते हैं। हम उसे (करीना को) माता सीता के रोल में किसी भी हाल में मंजूर नहीं करेंगे।"

'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आएंगी करीना

Kareena Kapoor Khan

बता दें कि करीना बहुत जल्ल्द आमिर खान के साथ फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आने वाली हैं। दोनों की शूटिंग की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई थीं। आमिर के साथ 'थ्री इडियट्स' और 'तलाश' के बाद करीना की यह तीसरी फिल्म है। 'लाल सिंह चड्ढा' हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' का ऑफिशियल रीमेक है।