करीना कपूर खान ने अपने दूसरे बेटे का नाम रखा ‘जेह; जानिए क्या है इस शब्द का मतलब?

करीना कपूर खान और सैफ अली खान के दूसरे बेटे के नामकरण का इंतजार सभी फैंस कर रहे थे। कई महीनों से फैंस को तैमूर के छोटे भाई यानी दूसरे नन्हे नवाब के नाम का इंतजार था। दूसरी बार माता-पिता बनने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें ढेर सारी बधाइयां दी थीं। करीना ने अभी तक सोशल मीडिया अपने छोटे बेटे की झलक नहीं दिखाई है।

आज सुबह से सोशल मीडिया पर करीना-सैफ के छोटे बेटे के नाम को लेकर रिपोर्ट्स सामने आ रही थीं। अब करीना के पिता रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) ने कंफर्म कर दिया है कि उनके छोटे नाती का नाम जेह है। आइए हम आपको बताते हैं कि इस नाम का क्या मतलब होता है।
जेह’ का क्या मतलब होता है?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीना कपूर खान और सैफ अली खान के दूसरे बेटे का नाम ‘जेह’ रखा गया है। ज्योतिर्विद के अनुसार, जेह’ एक पारसी नाम है। इस नाम का अर्थ है ‘आना’ (to come). ज्योतिष के अनुासर, ये एक बहुत अच्छा और सकारात्मक नाम है।

आपको बता दें कि जेह का लैटिन अर्थ ब्लू क्रेस्टेड बर्ड है। लैटिन में ब्लू क्रेस्टेड बर्ड (जेह) का अर्थ एक ऐसा पक्षी है, जो काफी बातें करता है और यह अपने ढेर सारे रंगों के लिए जाना जाता है। अगर इन दोनों के अर्थ को मिलाया जाए, तो जेह नाम में कोई दोराय नही हैं कि कोरोनाकाल में जेह ने करीना कपूर की फैमिली में काफी ढेर सारी खुशियां लाई है।
तैमूर के नाम को लेकर हुआ था विवाद

करीना और सैफ के दूसरे बेटे के नाम के लेकर लोगों की तरफ से भी कई अनुमान लगाए जा रहे थे। दरअसल, ये कपल तैमूर के जन्म के दौरान हुई गलती को नहीं दोहराना चाहते थे। उस दौरान, तैमूर के नाम को लेकर काफी विवाद हुआ था।

इस नाम की वजह से लोगों ने करीना कपूर को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया था, जिसके बाद सैफ अली खान से अपनी सफाई दी थी। सैफ अली खान का कहना था कि उनके बेटे का नाम तैमूर रखा गया है और तुर्की के शासक का नाम तिमूर था।

इसलिए, करीना और सैफ अपने दूसरे बेटे के जन्म के पहले दिन से ही पब्लिक अपीयरेंस को लेकर काफी सतर्क हो चुके हैं। लेकिन काफी लंबे के समय के इंतजार के बाद करीना के दूसरे बेटे के नाम की जानकारी सामने आई।
छोटे बेटे को सोशल मीडिया से रखती हैं दूर

करीना और सैफ ने दूसरे बेटे के जन्म से पहले फैसला लिया था कि वह अपने बच्चे को सोशल मीडिया और फोटोग्राफर्स से दूर रखेंगे। करीना इसलिए जब भी अपने छोटे बेटे की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं तो उनका चेहरा छुपा देती हैं।
Kareena Kapoor ने दिखाई अपने तीसरे ‘बच्चे’ की झलक

2015 में करीना कपूर (Kareena kapoor) ने तैमूर को जन्म दिया और 2021 में वो दूसरे बेटे की मां बनीं लेकिन अब बेबो ने अपने तीसरे बच्चे की झलक दिखा दी है। जी हां…करीना कपूर (Kareena Kapoor) का तीसरा बच्चा है उनकी वो किताब जो उन्होंने सेकेंड प्रेगनेंसी के दौरान लिखी है और आज उन्होंने उस किताब को लॉन्च कर दिया है।
किताब का नाम है करीना कपूर खान प्रेगनेंसी बाइबल Kareena kapoor Khan’s Pregnancy Bible). खास बात ये है कि करीना ने इसे अपना तीसरी बच्चा कहा और इसे ‘बाइबिल’ दिया है।

करीना ने अपने निजी अनुभवों को साझा करने के साथ साथ प्रोफेशनल डॉक्टर्स और एक्सपर्ट्स की राय और अप्रूवल को भी इसमें शामिल किया है, जिससे की दूसरी प्रेग्नेंट लेडीज को उनके अनुभव से मदद मिल सके।
सोनोग्राफी रिपोर्ट की शेयर

वहीं किताब की अनाउंसमेंट से कुछ देर पहले करीना कपूर ने सोनोग्राफी रिपोर्ट शेयर कर हर किसी को सकते में डाल दिया है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन में लिखा है कि वो कुछ एक्साइटमेंट करने जा रही हैं। अब वो क्या है इसके बारे में उन्होंने कुछ नहीं बताया है। लेकिन करीना की इस पोस्ट ने लोगों को एक्साइट जरूर कर दिया है।