तीसरी बार माँ बनने की खबरों पर करीना कपूर ने तोड़ी चुप्पी, और दुनिया को बता दी सच्चाई!

 | 
kareena kapoor khan

करीना कपूर खान बीते कई दिनों से लेकर अपनी प्रेगनेंसी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। खबरें आ रही थीं कि करीना कपूर तीसरी बार मां बनने जा रही हैं।  दरअसल, बीते दिनों करीना ने कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं, जिसे देख लोग अंदाजा लगाने लगे थे कि शायद बेबो गर्भवती हैं। 

kareena kapoor khan

और जब लोग प्रेगनेंसी को लेकर उनसे सवाल करने लगे तो एक्ट्रेस से रुका नहीं किया और उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए प्रेगनेंसी की खबरों पर चुप्पी तोड़ दी। तो अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों पर क्या बोली बेबो? चलिए हम आपको बताते है। 

अपनी तीसरी प्रेगनेंसी की खबरों पर क्या बोली करीना?

बीत कई दिनों से सोशल मीडिया पर करीना कपूर खान की प्रेग्नेंसी खबरों ने तहलका मचा रखा है। हर तरफ उनके तीसरी बार प्रेग्नेंट होने और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के पांचवीं बार पिता बनने की खबरें सर्कुलेट हो रही हैं। दरअसल, बीते दिनों करीना ने कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं, जिसे देख लोग अंदाजा लगाने लगे थे कि शायद बेबो गर्भवती हैं। इन तस्वीरों में करीना के पेट को देख लोगों ने उसे बेबी बंप समझना शुरू कर दिया था। 

 kareena kapoor

ऐसे में करीना को सबके सामने सफाई देने आना ही पड़ा। करीना ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की और मजाकिया लहजे में कहा-'ये पास्ता और वाइन का कमाल है दोस्तों। शांत रहिए! मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं। सैफ का कहना है कि वो पहले ही देश की पॉपुलेशन में बहुत योगदान दे चुके हैं।'

करीना कपूर ने जहां अपने इस पोस्ट से साफ कर दिया कि वे प्रेग्नेंट नहीं हैं, वहीं उनका यह मजाकिया अंदाज भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है। इस कैप्शन को लिखते हुए करीना ने दो हंसने वाले इमोजी भी बनाए। 

kareena kapoor khan

बता दें, करीना फिलहाल अपने पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर और जेह के साथ यूरोप में छुट्टियां मना रही हैं। एक्ट्रेस की ट्रिप से एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया गया कि करीना का बेबी बंप दिख रहा है।

सैफ चार बच्चों के पिता हैं!

kareena kapoor khan
Image Source: Social Media

करीना कपूर की शादी 16 अक्टूबर 2012 को सैफ अली खान से हुई थी। 2016 में उनका पहला बेटा तैमूर अली खान का जन्म हुआ और फरवरी 2021 में दूसरे बेटे जहांगीर अली खान का हुआ। सैफ की पहली शादी अमृता सिंह से हुई थी, 13 साल बाद दोनों 2004 में अलग हो गए। सैफ और अमृता के दो बच्चे हैं- सारा अली खान और इब्राहिम अली खान।

'लाल सिंह चड्ढा' में आएंगी नजर करीना कपूर!

करीना कपूर खान फिलहाल आमिर खान संग 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आने वाली है।  'लाल सिंह चड्ढा' हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' का हिंदी रीमेक है। देखना ये है कि 2019 की गुड न्यूज के बाद करीना की ये फिल्म कितना धमाल मचाती है। 

kareena kpoor
Image Source: Social Media

साथ ही करीना जल्द ही डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं। उन्होंने हाल ही में सुजॉय घोष के निर्देशित OTT प्रोजेक्ट की शूटिंग पूरी की है। यह प्रोजेक्ट एक जापानी नोवल पर आधारित है। करीना के अलावा जयदीप अहलावत और विजय वर्मा भी इस प्रोजेक्ट का हिस्सा होंगे।