फोटोग्राफर के पैर पर चढ़ी कार, जोर से चिल्लाई करीना कपूर...वायरल हुआ वीडियो!

एक्ट्रेस करीना कपूर खान का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसके बाद चारो तरफ करीना की चर्चा होनी सुरु हो गई। इस वायरल वीडियो में करीना कपूर अपने कार ड्राइवर पर चिल्लाते हुए नजर आ रही हैं। अब ऐसा करीना कपूर क्यों कर रही है? यह तो आपको वीडियो देखकर और खबर पढ़कर ही समझ आएगा। तो आइये आपको बताते है... पूरा घटना क्रम क्या है?
ड्राइवर पर चिल्लाईं करीना, वीडियो हुआ वायरल!
दरअसल, करीना कपूर खान सोमवार को अपनी दोस्त मलाइका अरोड़ा से मिलने गईं थी। बता दें मलाइका अरोड़ा शनिवार रात एक कार दुर्घटना में घायल हो गईं। वीडियो में देखा जा सकता है कि करीना जैसे ही मलाइका से मिलकर उनके घर से बाहर निकलीं, तभी पैपराजी ने उन्हें अपने कैमरों में कैद करने के लिए घेर लिया।

इस दौरान अचानक करीना की कार एक फोटोग्राफर के पैर पर चढ़ जाती है। वायरल वीडियो में, करीना को अपने ड्राइवर को "पीछे जाओ" चिल्लाते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि फोटोग्राफर को दर्द से चीखता देखकर करीना कपूर अपने ड्राइवर पर चिल्लाती हैं-पीछे जा यार। करीना फोटोग्राफर से भी कहती हैं-संभालो...तुम लोग भागा मत करो यार, क्यों भाग रहे हो?
OMG 😳 Cameraman Hit by a Car, Kareena Kapoor yells out of concern.. #KareenaKapoorKhan#KareenaKapoor#ViralVideo #Viral #Bollywood #Paparazzi pic.twitter.com/7SVYvEEgjl
— MovieTalkies.com (@MovieTalkies) April 4, 2022
यह वायरल वीडियो इसी घटना का बताया जा रहा है। फ़िलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके बाद कुछ लोग करीना की तारीफ कर रहे है, वंही कुछ लोग करीना के ड्राइवर को सुना रहे है। लोग फोटोग्राफर को सतर्क रहने और सुरक्षित रहने की भी सलाह देते दिखे।
जल्द इन फिल्मो में नजर आयेगी करीना
आपको बता दे, करीना कपूर का इस बक्त बड़ा बिजी शेड्यूल चल रहा है। वर्क फ्रंट की बात करें तो सुपरस्टार एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) बहुत जल्द नेटफ्लिक्स की एक मर्डर मिस्ट्री फिल्म से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने वाली हैं। करीना की ये फिल्म जापानी लेखक ‘कीगो हिगाशिनो’ की नॉवेल ‘द डेवोशन सस्पेक्ट एक्स’ (The Devotion of Suspect X) पर आधारित होगी।
Let's Start Our Month With #KareenaKapoorKhan #KareenaKapoor pic.twitter.com/RkwAJKjjWr
— K@reena Kap0or (@Kareenastann) April 1, 2022
इसके साथ ही करीना के हाँथ कई अन्य प्रोजेक्ट भी है, जिनकी शूटिंग चल रही है। जो दर्शको के सामने जल्द आकर मनोरंजन करेंगे। वंही उनके हस्बैंड सैफ अली खान भी अपने आगामी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे है। जिसके तहत उन्हें भी जल्द दर्शको का मनोरंजन करते हुए देखा जा सकेगा।