जब चाइनीज हीरोइन के साथ फ़्लर्ट करते दिखे कपिल शर्मा...देखिये लोटपोट करता ये वीडियो

 | 
kapil sharma show

दिग्गज चीनी एक्टर जैकी चैन को 'द कपिल शर्मा' के शो पर देखा गया। वह अपनी आगामी एक्शन-कॉमेडी फिल्म 'कुंग फू योगा' का प्रचार करने शो में पहुंचे थे। इस ख़ास मौके पर उनके साथ बॉलीवुड के सुपरस्टार सोनू सूद भी मौजूद थे। इस फिल्म का निर्देशन स्टेनली टोंग ने किया है और यह तीन फरवरी को रिलीज होगी। 

जैकी को बॉलीवुड फिल्मों से बेइंतहां प्यार है और उनका यह प्यार आपको कपिल शर्मा के शो के आने वाले एपिसोड में देखने का मौका मिलेगा। जैकी चेन अपनी फिल्म कुंग फु योगा के प्रमोशन के लिए मुंबई आये थे। इसी दौरान वो कपिल शर्मा के हिट शो का हिस्सा भी बने।

jaiky chain kapil sharma show

खास बात यह रही कि जैकी ने शो में खूब एन्जॉय भी किया। जैकी शो में सोनू सूद के साथ शामिल हुए थे। कपिल शर्मा ने इस दौरान जैकी की हिंदी क्लास लेने की कोशिश की तो उनका यह दांव उल्टा पड़ गया, जब जैकी ने कपिल के कहने पर हिंदी सिनेमा के सारे संवाद धड़ल्ले से बोलने शुरू कर दिए।

जब कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे जैकी चेन 


चीनी एक्ट्रेस के साथ कपिल ने की मस्ती 

जैकी के साथ इस फ़िल्म में काम कर रहे सोनू सूद भी दिखाई दिए। शो के टेलीकास्ट होने से पहले ही लोगों को ट्विटर पर इस एपिसोड की मस्तियां देखने को मिली। 

कपिल ने जैकी को अमिताभ बच्चन का फेमस संवाद रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं और नाम है... दोहराने को कहा तो जैकी ने इस संवाद के साथ शहंशाह कहते हुए इस संवाद को बिना हिचकते हुए पूरा कर डाला। 


शो में एंट्री करते समय अभिनेता सोनू सूद साइकिल चला रहे थे और जैकी चैन उनके पीछे बैठे थे। जैकी चैन ने भी कपिल शर्मा के साथ-साथ सेट पर मौजूद सभी लोगों के साथ जमकर मस्ती की।

Jaicki Chain And Kapil Sharma Show

वहीं शो में बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन भी पहुंचीं थीं। जैकी चैन रवीना से मिलकर बेहद खुश हुए। दोनों ने शूटिंग के बीच में एक दूसरे से काफी देर तक बातचीत की।