जब चाइनीज हीरोइन के साथ फ़्लर्ट करते दिखे कपिल शर्मा...देखिये लोटपोट करता ये वीडियो

दिग्गज चीनी एक्टर जैकी चैन को 'द कपिल शर्मा' के शो पर देखा गया। वह अपनी आगामी एक्शन-कॉमेडी फिल्म 'कुंग फू योगा' का प्रचार करने शो में पहुंचे थे। इस ख़ास मौके पर उनके साथ बॉलीवुड के सुपरस्टार सोनू सूद भी मौजूद थे। इस फिल्म का निर्देशन स्टेनली टोंग ने किया है और यह तीन फरवरी को रिलीज होगी।
जैकी को बॉलीवुड फिल्मों से बेइंतहां प्यार है और उनका यह प्यार आपको कपिल शर्मा के शो के आने वाले एपिसोड में देखने का मौका मिलेगा। जैकी चेन अपनी फिल्म कुंग फु योगा के प्रमोशन के लिए मुंबई आये थे। इसी दौरान वो कपिल शर्मा के हिट शो का हिस्सा भी बने।
खास बात यह रही कि जैकी ने शो में खूब एन्जॉय भी किया। जैकी शो में सोनू सूद के साथ शामिल हुए थे। कपिल शर्मा ने इस दौरान जैकी की हिंदी क्लास लेने की कोशिश की तो उनका यह दांव उल्टा पड़ गया, जब जैकी ने कपिल के कहने पर हिंदी सिनेमा के सारे संवाद धड़ल्ले से बोलने शुरू कर दिए।
जब कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे जैकी चेन
The King of Martial Arts, @EyeOfJackieChan and the handsome @SonuSood are coming in #TheKapilSharmaShow, this Sunday at 9 pm!@KapilSharmaK9 pic.twitter.com/vPDdMdbRqm
— sonytv (@SonyTV) January 24, 2017
चीनी एक्ट्रेस के साथ कपिल ने की मस्ती
जैकी के साथ इस फ़िल्म में काम कर रहे सोनू सूद भी दिखाई दिए। शो के टेलीकास्ट होने से पहले ही लोगों को ट्विटर पर इस एपिसोड की मस्तियां देखने को मिली।
कपिल ने जैकी को अमिताभ बच्चन का फेमस संवाद रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं और नाम है... दोहराने को कहा तो जैकी ने इस संवाद के साथ शहंशाह कहते हुए इस संवाद को बिना हिचकते हुए पूरा कर डाला।
Oh my godddd guess whoz on our showwww 😍😍😍 all thanks to @SonuSood! ⚘⚘⚘😙😙😙😙 @kingaliasgar @preeti_simoes pic.twitter.com/zykA5wjzzG
— Neetisimoes (@neetisimoes) January 23, 2017
शो में एंट्री करते समय अभिनेता सोनू सूद साइकिल चला रहे थे और जैकी चैन उनके पीछे बैठे थे। जैकी चैन ने भी कपिल शर्मा के साथ-साथ सेट पर मौजूद सभी लोगों के साथ जमकर मस्ती की।
वहीं शो में बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन भी पहुंचीं थीं। जैकी चैन रवीना से मिलकर बेहद खुश हुए। दोनों ने शूटिंग के बीच में एक दूसरे से काफी देर तक बातचीत की।