'ऊपर भी हंसा रहे होंगे राजू', प्रार्थना सभा में पहुंचे जॉनी लीवर, कपिल शर्मा समेत कई बड़े सितारे!

 | 
raju srivastav

कॉमेडियन और एक्टर राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) का 21 सितंबर को दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हुआ। करीब 42 दिनों की लड़ाई के बाद उन्होंने अंतिम सांस ली थी। जिसके बाद, 22 सितंबर को दिल्ली के निगमबोध घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। वहीं आज 25 सितंबर को मुंबई में राजू श्रीवास्तव के लिए प्रार्थना सभा का आयोजन किया, जिसमें टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे शामिल हुए।

राजू की प्रार्थना सभा में पहुंचे कई सितारे!

रविवार को राजू के परिवार वालों ने मुंबई के इस्कॉन मंदिर में एक प्रार्थना सभा रखी। बता दें कि कॉमेडियन के परिवार ने एक नोट जारी करके इस प्रेयर मीट की जानकारी दी थी। राजू श्रीवास्तव की प्रार्थना सभा का वीडियो सामने आया है। वीडियो में कपिल शर्मा, भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया नजर आ रहे हैं।

raju srivastav
Image Source: jagran

इसके अलावा जॉनी लीवर, नील नितिन मुकेश, कीकू शारदा, शाम कौशल, नासिर खान, अभिजीत भट्टाचार्य, सुखविंदर सिंह, के के मेनन, जूही बब्बर, सुनील पाल, अब्बास मस्तान और एहसान कुरैशी ने राजू को आखरी विदाई दी।  वीडियो में भारती और कपिल दोनों ही बेहद रुआंसे दिखे। 

raju srivastav
Image Source: jagran

इस वक्त दोनों सितारों के लिए मीडिया कर्मियों से भी बात करना मुश्किल हो रहा था। साथ ही कीकू भी वीडियो बेहद भावुक नजर आए। इन तीनों के अलावा प्रेयर मीट में नील नितिन मुकेश, सुनील पाल, एहसान कुरैशी और शैलेष लोढ़ा भी शामिल रहे। कपिल भारती और कीकू का यह वीडियो देखकर फैंस बेहद इमोशनल हो रहे हैं।


रिपोर्ट्स के मुताबिक कॉमेडियन के परिवार ने दोपहर 4 बजे से शाम 6 बजे तक प्रार्थना सभी रखी थी। इस दौरान सभी ने उन्हें नम आंखों से कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को याद किया।  कपिल शर्मा और भारती सिंह के चेहरे पर अपने दोस्त के खोने का गम साफ नजर आया। 

राजू को याद कर रो पड़ीं पत्नी शिखा!

राजू के प्रेयर मीट पर राजू की पत्नी उन्हें याद कर रो पड़ी। इसी दौरान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें राजू श्रीवास्तव की वाइफ शिखा रोती हुई नजर आईं। शिखा श्रीवास्तव ने पति को याद करते हुए कहा, क्या बोलूं, बोलने को कुछ नहीं रह गया है। मेरी तो जिंदगी चली गई। सबने इतनी प्रेयर की, डॉक्टर्स ने पूरी कोशिश की सबने पूरी कोशिश की उन्हें बचाने की, लेकिन वो हमें छोड़कर चले गए। हम सब को हंसाया हैं उन्होंने, अब ऊपर जाकर वहां भी हंसा रहे होंगे। 

raju srivastav
Image Source: @news18dotcom

जहां भी राजू होंगे सबको हंसा रहे होंगे' और फिर ये कहते हुए वह रो पड़ीं। शिखा ने उस दौरान उन सभी का धन्यवाद किया जो इस दुःख के घड़ी में उनके साथ बने रहे और परिवार का हौसला बढ़ाते रहे। उन्होंने कहा “आप सबका शुक्रिया, इनके जितने दोस्त हैं, परिवार हैं, सबने बहुत सपोर्ट किया है। ये सब हमारी बहुत बड़ी स्ट्रेंथ हैं, सबको बहुत बहुत थैंक्यू." उन्होंने उनके फैंस को भी शुक्रिया कहा।