बधाई हो! कंगना रनौत ने चौथी बार जीता 'नेशनल अवार्ड', देखिये तस्वीरें और वीडियो

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों सांतवें आसमान पर हैं. दरअसल, कंगना ने मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ़ झांसी (Manikarnika: The Queen Of Jhansi) और पंगा (Panga) में अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड जीता है। इस मौके पर विज्ञान भवन में समारोह का आयोजन किया गया, जहां अभिनेत्री कंगना रनौत भारतीय पारंपरिक परिधान में बेहद खूबसूरत और ग्रेसफुल लुक में नजर आईं।
अभिनय के लिए कंगना का यह चौथा राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार है। कंगना अपने माता-पिता के साथ पुरस्कार समारोह में पहुंची थीं। उन्होंने यह पुरस्कार अपने माता-पिता को समर्पित किया। कंगना ने समारोह के बाद इंस्टाग्राम पर माता-पिता के साथ अपनी तस्वीरें पोस्ट कीं।
चौथी बार कंगना को मिला राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार
कंगना रनौत को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। कंगना जब अपने मां और पिता के साथ अवॉर्ड लेने पहुंचीं, तो लोगों की नजरें उन पर ही टिक गईं। खूबसूरत सुनहरी साड़ी, हैवी पारंपरिक ज्वैलरी, बालों में गजरा लगाए कंगना का देसी अंदाज बेहद शानदार रहा।
♥️♥️Fan moment
— 🌸 शुभ्र ज्योत्स्ना🌶️ (@Nimmi_redchilli) October 25, 2021
##proud #KangnaRanaut https://t.co/GJT8SFb6jX pic.twitter.com/QIV60ymFkJ
वह गोल्डन और रेड साड़ी में काफी खूबसूरत दिख रही थीं। माथे पर बिंदिया और बालों में गजरे से उनके लुक में चार चांद लग रहे थे। कंगना की हैवी ज्वेलरी भी सबका ध्यान खींच रही थी। आपको बता दें कि कंगना के लिए ये चौथा नेशनल अवॉर्ड है। इससे पहले वह क्वीन, फैशन और तनु वेड्स मनु के लिए भी नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी हैं।
मारोह के बाद इंस्टाग्राम पर माता-पिता के साथ अपनी तस्वीरें पोस्ट कीं। इन तस्वीरों में कंगना के पिता प्रमाण पत्र और मां मेडल थामे हुए विक्ट्री साइन दिखा रहे हैं। एक तस्वीर में कंगना अपनी मां के माथे पर किस कर रही हैं।
कंगना ने लिखा इमोसनल नोट!
कंगना ने अवार्ड सेरेमनी के बाद अपने माता-पिता के साथ कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की और एक इमोशनल नोट भी लिखा:-
"हम लोग अपने अंदर यह ख्वाहिश लेकर बड़े होते हैं कि अपने माता-पिता के प्यार, दुलार और बलिदानों के लायक बनेंदे। मैंने अपने मम्मी-पापा को जो भी परेशानियां दीं, ऐसे दिन उन शैतानियों की एक भरपाई हैं। मेरे माता-पिता बनने के लिए शुक्रिया। मैं इसे किसी दूसरी तरह से नहीं देख सकूंगी।"
बता दें, कंगना अपने इंटरव्यूज़ और सोशल मीडियो पोस्ट के ज़रिए कई बार अपने बचपन और संघर्ष के दिनों को याद करती रही हैं। थलाइवी कंगना की पिछली फिल्म थी जिसमें उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया। इस फिल्म में उन्होंने जयललिता का किरदार निभाया था। इसके बाद कंगना अपने नए प्रोजेक्ट की शूटिंग में बीजी हो गई।