नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पार्टी में कंगना ने लूट ली महफिल, फैन्स ने कहा- तू मेरी चांदनी...VIDEO

बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी मेहनत से मकाम पाने वाले अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Actor Nawazuddin Siddiqui) ने मुंबई (Mumbai) में हाल ही में अपने सपनों का आशीयाना ( Nawazuddin Siddiqui New House) बनाकर तैयार किया है। जिसकी बजह से पिछले दिनों एक्टर खूब मीडिया सुर्खियों में रहे। अपने घर को नवाज ने 'नवाब' नाम दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हाल ही में एक्टर ने नए घर की खुशी में एक पार्टी होस्ट की, जिसमें इंडस्ट्री से उनके कई दोस्त और स्टार्स शामिल हुए। इन सेलेब्स की लिस्ट में कंगना रणौत (Kangna Ranauat) का नाम भी शामिल है।
Nawazuddin की पार्टी में Kangna Ranauat ने लूट ली महफिल!
विरल भयानी के पेज से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें नवाजुद्दीन को कंगना और अवनीत कौर के साथ देखा जा सकता है। इस वीडियो में नवाज के साथ कंगना और अवनीत कौर फोटोग्राफर्स को पोज देती हुई नजर आ रही हैं। कंगना सफेद रंग की साड़ी पहने ऐसी लग रही थीं मानों जैसे धरती पर चांद उतर आया हो।
वीडियो की शुरुआत में आप कंगना और अवनीत कौर को Nawazuddin Siddiqui के साथ पोज करते हुए देख सकते हैं। इस दौरान कंगना का लुक सबसे ज्यादा यूनिक और हटकर लगा। कंगना का यह व्हाइट लुक लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा।
Beauty in white🤍🤍#KanganaRanaut pic.twitter.com/qhTHysphXO
— 𝐊𝐚𝐧𝐠𝐚𝐧𝐚 𝐆𝐚𝐥𝐚𝐱𝐲 👸🏻 (@kanganagalaxy) February 2, 2022
उन्होंने अपना लुक कंप्लीट करने के लिए साड़ी के साथ सफेद रंग का ही नेकलेस और सैंडल पहनी थी। साथ ही उन्होंने लाल रंग की लिपस्टिक लगा रखी थी। कंगना इस लुक में बहुत सुंदर लग रही थीं।
मुंबई में बनाया है Nawazuddin ने अपना नया घर
मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर, नवाजु्द्दीन का यह शानदार बंगलो मुंबई के अंधेरी में वर्सोवा यारी रोड पर मौजूद है। इस मौके की कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी का यह शानदार घर हर तरफ लाइट्स और रौशनी से जगमगा रहा है।
फैंस कर रहे जमकर कमेंट
लोगों को कंगना का ये लुक इतना पसंद आ रहा है कि फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। एक सोशल माडिया यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा:-
"कंगना आप इस लुक में स्टनिंग लग रही हैं।" एक अन्य ने लिखा, "वाह नवाज भाई, आपने अपनी पार्टी में कंगना को इनवाइट किया। एक ने तो कंगना को 'चांदनी' बुलाया।"
नई फिल्म में साथ काम कर रहे है नवाज और कंगना
आपकी जानकारी के लिए बता दे, अभिनेता नवाज जल्द ही टीवी कलाकार 'अवनीत कौर' के साथ अपनी आगामी फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' में दिखाई देने वाले हैं। जिसे कंगना रनौत ही प्रड्यूस कर रही हैं। इस फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' में अवनीत कौर नवाज के ऑपोजिट नजर आनेवाली हैं।