नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पार्टी में कंगना ने लूट ली महफिल, फैन्स ने कहा- तू मेरी चांदनी...VIDEO

 | 
kangna ranaut whit sari pose at nawazuddin siddiqui new house

बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी मेहनत से मकाम पाने वाले अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Actor Nawazuddin Siddiqui) ने मुंबई (Mumbai) में हाल ही में अपने सपनों का आशीयाना ( Nawazuddin Siddiqui New House) बनाकर तैयार किया है। जिसकी बजह से पिछले दिनों एक्टर खूब मीडिया सुर्खियों में रहे। अपने घर को नवाज ने 'नवाब' नाम दिया है। 

kangna ranaut

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार,  हाल ही में एक्टर ने नए घर की खुशी में एक पार्टी होस्ट की, जिसमें इंडस्ट्री से उनके कई दोस्त और स्टार्स शामिल हुए। इन सेलेब्स की लिस्ट में कंगना रणौत (Kangna Ranauat) का नाम भी शामिल है। 

Nawazuddin की पार्टी में Kangna Ranauat ने लूट ली महफिल!

विरल भयानी के पेज से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें नवाजुद्दीन को कंगना और अवनीत कौर के साथ देखा जा सकता है। इस वीडियो में नवाज के साथ कंगना और अवनीत कौर फोटोग्राफर्स को पोज देती हुई नजर आ रही हैं। कंगना सफेद रंग की साड़ी पहने ऐसी लग रही थीं मानों जैसे धरती पर चांद उतर आया हो।

Nawazuddin Siddiqui with kangna ranaut

वीडियो की शुरुआत में आप कंगना और अवनीत कौर को Nawazuddin Siddiqui के साथ पोज करते हुए देख सकते हैं। इस दौरान कंगना का लुक सबसे ज्यादा यूनिक और हटकर लगा। कंगना का यह व्हाइट लुक लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा। 


उन्होंने अपना लुक कंप्लीट करने के लिए साड़ी के साथ सफेद रंग का ही नेकलेस और सैंडल पहनी थी। साथ ही उन्होंने लाल रंग की लिपस्टिक लगा रखी थी। कंगना इस लुक में बहुत सुंदर लग रही थीं।

मुंबई में बनाया है Nawazuddin ने अपना नया घर

Nawazuddin Siddiqui new house

मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर, नवाजु्द्दीन का यह शानदार बंगलो मुंबई के अंधेरी में वर्सोवा यारी रोड पर मौजूद है। इस मौके की कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी का यह शानदार घर हर तरफ लाइट्स और रौशनी से जगमगा रहा है।

फैंस कर रहे जमकर कमेंट 

लोगों को कंगना का ये लुक इतना पसंद आ रहा है कि फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। एक सोशल माडिया यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा:-

"कंगना आप इस लुक में स्टनिंग लग रही हैं।" एक अन्य ने लिखा, "वाह नवाज भाई, आपने अपनी पार्टी में कंगना को इनवाइट किया। एक ने तो कंगना को 'चांदनी' बुलाया।"

नई फिल्म में साथ काम कर रहे है नवाज और कंगना 

Nawazuddin Siddiqui with kangna ranaut

आपकी जानकारी के लिए बता दे, अभिनेता नवाज जल्द ही टीवी कलाकार 'अवनीत कौर' के साथ अपनी आगामी फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' में दिखाई देने वाले हैं। जिसे कंगना रनौत ही प्रड्यूस कर रही हैं। इस फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' में अवनीत कौर नवाज के ऑपोजिट नजर आनेवाली हैं।