पीएम मोदी ने लिया कानून बापिस तो भड़क उठी कंगना रनौत, कही ऐसी-ऐसी बाते!

गुरुपूरब के खास मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों को खास तोहफा दिया है। पीएम ने शुक्रवार सुबह ऐलान किया कि भारत सरकार अब तीनों कृषि कानून वापस ले लेगी। इस खबर से एक तबका बहुत खुशियां मना रहा है वहीं दूसरा तबका ऐसा भी है जो इस फैसले काफी नाराज है, जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का भी नाम शामिल है।
कंगना ने जाहिर की नाराजगी
सरकार द्वारा कृषि कानून बापिस लेने के बाद, इस फैसले पर लोग दो भागों में बंट गए हैं.कई लोगों ने पीएम मोदी के फैसले का समर्थन किया है तो कई कह रहे हैं कि जब वापस ही लेने थे तो इतने दिन तक क्यों नहीं किए? इसी मामले पर बॉलीवुड भी दो खेमों में बंट गया है। कई सेलेब्स ने पीएम मोदी के फैसले पर राय रखी है।
कंगना रनौत ने पीएम मोदी के फैसले पर राय रखते हुए फैसले को दुखी, शर्मनाक और निश्चित तौर पर अनफेयर बताया है। कंगना ने इंस्टा स्टोरी में लिखा:-
"अगर संसद में बैठे लोगों की बजाय सड़क पर बैठे लोग कानून बनाएंगे तो जल्द ही ये देश एक जिहादी देश बन जाएगा। उन सभी को बधाई जो ऐसा चाहते थे।"
देश के आजादी को लेकर अपने बयान के कारण विवादों में आईं कंगना ने एक और विवादास्पद बात कही है। उनका मानना है कि सरकार गलत का साथ दे रही है। कंगना ने एक स्क्रीनशॉट साझा किया है जिसमें लिखा है:-
"प्रधानमंत्री की मंशा अच्छी है। वह "पग" का बहुत अधिक सम्मान करते हैं। लेकिन जो ताकतें जमीन पर विरोध कर रही थीं, वे इसे अपने सामने सरकार के आत्मसमर्पण के तौर पर देखेंगी। इतिहास इस बात को प्रमाणित करता है कि जुझारू लोगों की गलत मांगों को पूरा करना केवल और अधिक आक्रामकता को प्रोत्साहित करता है।"
कंगना ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, यदि धर्म बुराई पर विजय प्राप्त करता है, तो वह उसे पोषण देता है। यदि बुराई धर्म पर विजय प्राप्त करती है तो वो भी बुराई बन जाती है। गलत का समर्थन आपको भी गलत बनाता है। सीधी बात है।
कंगना ने प्रदर्शनकारी किसानो को कहा था आतंकी
बता दें, इससे पहले कृषि बिल के समर्थन में कंगना ने किसानों को आतंकी तक कह दिया था। उन्होंने लिखा था:-
"प्रधानमंत्री जी कोई सो रहा हो उसे जगाया जा सकता है, जिसे गलतफहमी हो उसे समझाया जा सकता है मगर जो सोने की ऐक्टिंग करे, नासमझने की एक्टिंग करे उसे आपके समझाने से क्या फर्क पड़ेगा? ये वही आतंकी हैं CAA से एक भी इंसान की सिटिज़ेन्शिप नहीं गयी मगर इन्होंने खून की नदियां बहा दी।" हालांकि इस बयान के बाद कंगना की काफी आलोचना हुई थी।
पीएम मोदी ने क्या कहा?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज देश के नाम संबोधन में तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का एलान कर दिया। पीएम मोदी ने कहा कि आज मैं सभी को बताना चाहता हूं कि हमने तीनों कृषि कानून को निरस्त करने का फैसला किया है।
मकसद ये था कि देश के किसानों को, खासकर छोटे किसानों को, और ताकत मिले, उन्हें अपनी उपज की सही कीमत और उपज बेचने के लिए ज्यादा से ज्यादा विकल्प मिले आज मैं सभी को बताना चाहता हूं कि हमने तीनों कृषि कानून को निरस्त करने का फैसला किया है। बरसों से ये मांग देश के किसान, देश के कृषि विशेषज्ञ, देश के किसान संगठन लगातार कर रहे थे। पहले भी कई सरकारों ने इस पर मंथन किया था।