कंगना ने शाहरुख पर साधा निशाना? दिलाया याद, 'जैकी चैन ने बेटे के ड्रग्स लेने के बाद मांगी थी माफी'

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ड्रग्स केस में इन दिनों जेल में हैं। शाहरुख खान और आर्यन को बॉलीवुड से कई लोगों का साथ मिला है। वंही कंगना रनोट ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसका निशाना शाहरुख़ खान की तरफ लगाया जाना बताया जा रहा है। कंगना की पोस्ट से अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंगना शाहरुख़ खान पर निशाना साध रही है।
जैकी चैन के सहारे शाहरुख पर निशाना?
दरअसल, कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने बताया है कि किस प्रकार हॉलीवुड अभिनेता जैकी चैन ने बेटे के ड्रग लेने के आरोप में गिरफ्तार होने के बाद 2014 में सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी थीl कंगना रनोट ने यह बातें इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
कंगना रनौत जो तस्वीर शेयर की है, इसमें एक तरफ जैकी चेन अपने बेटे के साथ हैं वहीं दूसरी तरफ जैकी चेन के बेटा पुलिस के साथ है। इस तस्वीर के साथ कंगना रनौत ने लिखा है कि जैकी चेन ने बेटे के लिए माफी मांगी थी, जब उनके बेटे को साल 2014 में ड्रग मामले में गिरफ्तार किया गया था।
शाहरुख का नाम नहीं लिया
कंगना रनोट ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी की ओर इशारा करते हुए यह बात कही हैl हालाँकि उन्होंने अपनी इस पोस्ट में शाहरुख़ खान या किसी अन्य बॉलीवुड अभिनेता का नाम नहीं लिया है। लेकि उनकी इस पोस्ट को शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान से जोड़ कर देखा जा रहा है।
आर्यन खान को हाल ही में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने क्रुज पर ड्रग्स पार्टी करने के आरोप में गिरफ्तार किया हैl कंगना रनोट ने इसके पहले कहा था, 'आर्यन की गलतियां उन्हें समझदार बनने में सहायता करेंगीl इसका मतलब यह नहीं है कि वह अपनी गलतियों के लिए सजा ना काटेl'
उन्होंने यह भी कहा था, 'अब सभी माफिया पप्पू साथ आकर आर्यन का बचाव करेंगेl हमें गलतियां करते हैं लेकिन उससे हमें सीख मिलनी चाहिएl मुझे लगता है कि अब उन्हें एक नई दिशा मिलेगी और अब उन्हें इस एक्शन की सजा का भी अनुभव होगाl जब किसी ने गलत किया हो तो उसे गलत कहना चाहिए ना कि उसका बचाव करना चाहिएl'