इसबार कंगना रनौत को इंदिरा गांधी की याद क्यों आई? तारीफ में पढ़े कसीदे!

 | 
kangna ranaut

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 नवंबर को तीन कृषि कानून वापस लेने की घोषणा की.राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि संसद के आगामी शीतकालीन सत्र में तीनों कृषि कानूनों को निरस्त कर दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने किसानों से घर वापस लौटने की अपील की। इस घोसणा के बाद जंहा आंदोलन कारी किसान खुश दिखे, वंही कुछ लोगो ने पीएम के इस फैसले पर सवाल उठाने सुरु कर दिए। इन्ही में से एक नाम है कंगना रनौत का। 

फिल्म एक्ट्रेस कंगना रनौत उन चुनिंदा लोगो में से एक कही जा सकती है जिनको पीएम मोदी का कृषि कानून बापसी का फैसला पसंद नहीं आया। इस बीच कंगना रनौत ने अपने इंस्टा पर दो स्टोरी पोस्ट की, उन्होंने कृषि कानूनों की वापसी को दुखद और शर्मनाक बताते हुए लिखा:-

"दुखद, शर्मनाक, बिल्कुल अनुचित। अगर संसद में चुनी हुई सरकार की जगह सड़कों पर लोगों ने कानून बनाना शुरू कर दिया… तो यह भी एक जिहादी राष्ट्र है।  उन सभी को बधाई जो इसे इस तरह चाहते थे।"

कंगना लाइ पूर्व पीएम की इमरजेंसी की यादे! 

वहीं दूसरे पोस्ट में कंगना ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की एक फोटो शेयर की। जंहा उन्होंने पूर्व पीएम की शान में कसीदे पढ़े। कंगना रनौत ने इंदिरा गाँधी की फोटो शेयर करते हुए लिखा:-

"जब देश की अंतरात्मा गहरी नींद में है, तो लट्ठ ही एकमात्र समाधान है और तानाशाही ही एकमात्र संकल्प है… जन्मदिन मुबारक हो प्रधानमंत्री जी।"

इसके बाद कंगना ने अपने फेसबुक और इंस्टा पर एक और पोस्ट शेयर किया।  उसमें इंदिरा गांधी की फोटो लगाते हुए लिखा:-

खालिस्तानी आतंकवादी आज भले ही सरकार का हाथ मरोड़ रहे हों… लेकिन उस महिला को मत भूलना… एकमात्र महिला प्रधानमंत्री ने इनको अपनी जूती के नीच क्रश किया था… उसने इस देश को कितनी भी तकलीफ दी हो… उसने अपनी जान की कीमत पर उन्हें मच्छरों की तरह कुचल दिया… लेकिन देश के टुकड़े नहीं होने दिए… उनकी मृत्यु के दशक के बाद भी… आज भी उसके नाम से कांपते हैं ये… इनको वैसा ही गुरु चाहिए. खालिस्तानी आंदोलन के उदय के साथ, उनकी कहानी पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक है ….. बहुत जल्द आपातकाल ला रहे हैं। 

कंगना के खिलाफ हुई शिकायत 

अब कंगना के इस इमरजेंसी बाले बयान की चारो ओर आलोचना हो रही है। मीडिया खबरों के अनुसार, पंजाब की विपक्षी पार्टी शिरोमणि अकाली दल के नेता भड़क गए हैं। शिरोमणि अकाली दल ने कंगना के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है। वहीं, न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कथित तौर पर पूरे सिख समुदाय को खालिस्तानी आतंकी करार दिया। साथ ही कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने उन्हें "मच्छरों की तरह" कुचल दिया था। 

kangna ranaut

गौरतलब है कि कंगना इन दिनों इमरजेंसी नामक फिल्म पर भी काम कर रही हैं लिहाजा इंस्टाग्राम स्टोरी में उस फिल्म के बारे में भी अप्रत्यक्ष रूप से इशारा किया गया है। बता दें कि कंगना रनौत के खिलाफ दिल्ली के मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन के साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई गई है।