कंगना रनौत को मिला पद्मा श्री अवार्ड, लिस्ट में शामिल हैं इनके भी नाम

 | 
kangna ranaut

बॉलीवुड के कई कलाकार के लिए आज जश्न का दिन है। दरअसल, आज फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गजों को पद्म श्री अवार्ड्स (Padma Awards 2020) से नवाजा गया है। इसीक्रम में कंगना रनौत, और अदनान के अलावा एकता कपूर और करण जोहर को भी मिला है। बता दें, पद्म श्री देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है। 

इस बार 10 हस्तियों को पद्म भूषण, 102 हस्तियों को पद्म श्री और 7 हस्तियों को पद्म विभूषण अवार्ड मिला है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों सभी को ये सम्मान मिला। इस सेरेमनी को नई दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया गया, जिसमें अलग-अलग क्षेत्र में योगदान के लिए कई हस्तियों को पद्म श्री से नवाजा गया। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई। 

पारंपरिक परिधान में पहुंचीं एक्ट्रेस

kangna ranaut

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अभिनेत्री को पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया। इस सम्मान को पाने के लिए दिल्ली पहुंचीं कंगना ने गोल्डन बेज कलर की सिल्क की साड़ी पहन रखी थी। इस खास दिन पर उनकी बहन रंगोली चंदेल भी उनके साथ मौजूद रहीं। आपको बता दे, किसी भी क्षेत्र में विशिष्ट सेवा के लिए 'पद्मश्री' से सम्मानित किया जाता है। यह देश का चौथा बड़ा सम्मान है। कंगना को फिल्मी क्षेत्र में उत्कृष्ट अभिनय के लिए यह सम्मान दिया गया है।

पिछले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर इस अवार्ड की घोषणा की गई थी। कला और संगीत की दुनिया में योगदान के लिए सिंगर अदनान सामी को पद्म श्री के लिए चुना गया। इस दौरान सिंगर के साथ उनकी पत्नी भी मौजूद रहीं। वंही, दिवंगत सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम को पद्म विभूषण सम्मान हासिल हुआ। 

महिलाओं को समर्पित किया था सम्मान


इस पुरस्कार को लेकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कंगना ने कहा था, “मैं खुश हूं, और मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं। मैं अपने देश को इस सम्मान के लिए धन्यवाद देती हूं और मैं इसे हर उस महिला को समर्पित करती हूं जो सपने देखने की हिम्मत करती है।” 

नेशनल अवार्ड से भी सम्मानित हो चुकी है कंगना 

हाल ही में कंगना रणौत को नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था। कंगना को बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' और 'पंगा'  फिल्म के लिए दिया गया। यह उनके जीवन का चौथा नेशनल अवार्ड था। 

kangna ranaut

आपको बता दे कंगना अपने नए प्रोजेक्ट पर इस बक्त काम कर रही है। फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर लीड किरदार में दिखाई देंगे।