विक्की-कैटरीना के ऐज गैप पर क्या बोल कर बबंडर मचा गई कंगना रनौत?

 | 
kangna ranaut reacted on kaitrina kaife and vicky kaushal age

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) बॉलिवुड की एक ऐसी ऐक्ट्रेस हैं जो किसी भी मुद्दे पर बोलने या अपनी राय रखने का एक मौका नहीं छोड़तीं। अब उन्होंने विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कटरीना (Katrina Kaif) की शादी पर भी रिऐक्ट किया है। जो अब सुर्खियां बटोर रहा है। आपको बता दे, कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी सुर्खियों में हैं। सबकी नजरी शादी के डिटेल्स पर है लेकिन इस स्टार कपल ने शादी को लेकर इतनी गोपनीयता बरती है। 

राजस्थान में हो रही इस रॉयल वेडिंग में चुनिंदा लोगों को ही इनवाइट किया गया है। जिनमें से ज्यादातर मेहमान पहुंच चुके हैं और जो नहीं पहुंचे हैं वो भी जल्द ही पहुंच जाएंगे। लेकिन सोशल मीडिया पर उनके विवाह को लेकर सरगर्मियां अपने उफान पर है। इसीबीच बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर कैटरीना और विक्की के बीच उम्र के अंतर को लेकर अपना पक्ष रखा है। 

कैट-विक्की की कंगना ने यूं की तारीफ

kangna and kaitrina kaif

आपको बता दें कि कैटरीना कैफ 38 साल की हैं जबकि विक्की कौशल 33 साल के हैं। दोनों की उम्र में लगभग 5 साल का अंतर है। तो अब कंगना रनौत ने इसे लेकर अपना पक्ष रखा है और इसे एक अच्छा कदम भी बताया है। कंगना रनौत ने कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के बीच इस ऐज गैप को लेकर लिखा है:-

kangna ranaut

"जब हम बड़े हो रहे थे, हमने सफल अमीर पुरुषों की कम उम्र महिलाओं से शादी करने की कई कहानियां सुनीं। महिलाओं के लिए अपने पति से अधिक सफल होना एक बड़े संकट के रूप में देखा गया था, एक निश्चित उम्र के बाद अपने से कम उम्र आदमी से शादी करना तो भूल जाओ, महिलाओं के लिए शादी करना ही असंभव था। भारतीय फिल्म उद्योग की अमीर और सफल महिलाओं को सेक्सिस्ट मानदंडों को तोड़ते हुए देखकर अच्छा लगा। लैंगिक रूढ़िवादिता को फिर से परिभाषित करने के लिए पुरुषों और महिलाओं दोनों को बधाई।"

आपको बता दे, कंगना ने भले ही इस पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया है, लेकिन सब समझ गए हैं कि इशारा उनकी तरफ ही है। चूँकि कटरीना 9 दिसंबर को विक्की कौशल से शादी कर रही हैं। इस शाही शादी में बॉलिवुड की कई हस्तियां शामिल होंगी। इस शादी को लेकर जहां फैन्स और यूजर्स के तमाम तरह के रिऐक्शन्स आ रहे हैं, वहीं कंगना ने इस बात की तारीफ की है। 

kaitrina kaif and vicky kaushal

बात करें शादी की तो 9 दिसंबर को दोनों सात फेरे लेंगे। इस शादी में कई फिल्मी हस्तियां शामिल होंगी। इनमें से कुछ मंगलवार को वेडिंग वेन्यू पहुंच गए। विक्की और कटरीना की शादी में शामिल होने वाले मेहमानों में जिन सेलेब्स का नाम है, वो हैं- कबीर खान, मिनी माथुर, राधिका मदान, सुनील शेट्टी, करण जौहर, नेहा धूपिया और अंगद बेदी।