छोटी कंगना: ये नन्ही फैन करती है हूबहू कंगना की नक़ल, इम्प्रेस हुई एक्ट्रेस ने पूछा- ‘तू पढ़ाई भी करती है या…’

कंगना रनोट सोशल मीडिया पर ना सिर्फ अहम मुद्दों पर खुलकर अपनी बात कहती हैं बल्कि अपनी लाइफ से जुड़ी अपडेट्स भी फैन्स के साथ लगातार शेयर करती रहती हैं। वंही सोशल मीडिया पर इन दिनों कंगना रनोट को कॉपी करने वालीं नुपुर पुरी तेजी से वायरल हो रही हैं, जिन्हें छोटी कंगना के नाम
 | 
छोटी कंगना: ये नन्ही फैन करती है हूबहू कंगना की नक़ल, इम्प्रेस हुई एक्ट्रेस ने पूछा- ‘तू पढ़ाई भी करती है या…’

कंगना रनोट सोशल मीडिया पर ना सिर्फ अहम मुद्दों पर खुलकर अपनी बात कहती हैं बल्कि अपनी लाइफ से जुड़ी अपडेट्स भी फैन्स के साथ लगातार शेयर करती रहती हैं। वंही सोशल मीडिया पर इन दिनों कंगना रनोट को कॉपी करने वालीं नुपुर पुरी तेजी से वायरल हो रही हैं, जिन्हें छोटी कंगना के नाम से पहचाना जा रहा है।

छोटी कंगना: ये नन्ही फैन करती है हूबहू कंगना की नक़ल, इम्प्रेस हुई एक्ट्रेस ने पूछा- ‘तू पढ़ाई भी करती है या…’

सुपरस्टार्स की लिस्ट में शामिल कंगना के लाखों-करोड़ों फैन्स हैं। इन्हीं फैन्स में एक नन्ही फैन काफी खास है। दरअसल इस छोटी बच्ची को सोशल मीडिया पर लोग छोटी कंगना के नाम से पुकारते हैं। छोटी कंगना के वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं।

सोशल मीडिया पर छाई छोटी कंगना

छोटी कंगना: ये नन्ही फैन करती है हूबहू कंगना की नक़ल, इम्प्रेस हुई एक्ट्रेस ने पूछा- ‘तू पढ़ाई भी करती है या…’

दरअसल इंस्टाग्राम पर छोटी कंगना के नाम से एक अकाउंट है। इस अकाउंट पर कंगना की नकल करते हुए ये बच्ची लगातार वीडियो शेयर करती रहती है। ये अकाउंट है, नुपुर पुरी का।

छोटी कंगना: ये नन्ही फैन करती है हूबहू कंगना की नक़ल, इम्प्रेस हुई एक्ट्रेस ने पूछा- ‘तू पढ़ाई भी करती है या…’

नुपुर पुरी कर्ली बालों और नाक-नक्शे से काफी हद तक कंगना रनोट से मिलती हैं। नुपुर की इन तस्वीरों पर अब कंगना की भी नजर पड़ चुकी हैं जिन पर अब एक्ट्रेस ने अपना रिएक्शन दिया है।

‘ऐ छोटी, तू पढ़ाई भी करती है या’

छोटी कंगना: ये नन्ही फैन करती है हूबहू कंगना की नक़ल, इम्प्रेस हुई एक्ट्रेस ने पूछा- ‘तू पढ़ाई भी करती है या…’

अपनी नन्ही फैन की अदाओं को देखकर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) भी काफी इंप्रेस हो गईं। कंगना (Kangana Ranaut)तस्वीरें और वीडियो देखकर खुद को रोक नहीं पाई हैं और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर।

छोटी कंगना: ये नन्ही फैन करती है हूबहू कंगना की नक़ल, इम्प्रेस हुई एक्ट्रेस ने पूछा- ‘तू पढ़ाई भी करती है या…’

कंगना रनोट ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट से छोटी कंगना उर्फ नुपुर पुरी की एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘ऐ छोटी, तू पढ़ाई भी करती है या सारा दिन यही सब’? शेयर की गई तस्वीर में नुपुर हूबहू कंगना की तरह कपड़े पहने पोज करती नजर आ रही हैं।

कंगना आजकल क्या कर रही है?

छोटी कंगना: ये नन्ही फैन करती है हूबहू कंगना की नक़ल, इम्प्रेस हुई एक्ट्रेस ने पूछा- ‘तू पढ़ाई भी करती है या…’

वर्कफ्रंट की बात करें तो वो कई प्रोजेक्ट्स पर एकसाथ काम कर रही हैं। आने वाले वक्त में वो जयललिता की बायोपिक थलाइवी में दिखाई देंगी। इस बायोग्राफिकल फिल्म में कंगना पूर्व एक्ट्रेस और तमिलनाडू की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललीता के रोल में नजर आएंगी। इसके अलावा कंगना के हाथ एक और बायोग्राफिकल फिल्म इमेर्जेंसी लग गई है जिसमें वो इंदिरा गांधी की भूमिका निभाएंगी।