वीर सावरकर की काल कोठरी में पहुंचीं कंगना रणौत, महसूस किया 'काला पानी' का दर्द...देखिये तस्वीरें

 | 
kangna ranaut

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रणौत अपने बेबाक अंदाज की वजह से चर्चाओं में रहती हैं। हर मुद्दे पर बेबाक राय देने के लिए मशहूर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) हाल ही में अंडमान द्वीप पर स्थित काला पानी जेल में पहुंचीं। यहां पर उन्होंने वीर सावरकर सेल का दौरा किया। यंहा उन्होंने सावरकर को नमन किया, साथ ही श्रधांजलि भी दी। 

kangna ranaut

आज यानी मंगलवार को कंगना रणौत अंडबार निकोबार गईं। यहां पर कंगना उस सेलुलर जेल में जा पहुंचीं, जहां पर वीर सावरकर काला पानी की सजा काट रहे थे। इतना ही नहीं, कंगना ने यहां पर वीर सावरकर की तस्वीर के आगे अपना शीश भी झुकाया। इस खास मौके की तस्वीरें कंगना रणौत ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। जो आपके सामने हम लेकर आये है। 

kangna ranaut

फोटोज शेयर करते हुए कंगना ने लिखा:- 

"आज अंडमान निकोबार पहुंचकर सेलुलर जेल में वीर सावरकर के कक्ष का दौरा किया। इस दौरान मैं पूरी तरह हिल गई। उन्होंने हर क्रूरता का प्रतिरोध किया। उस वक्त अंग्रेज कितने डरे हुए होंगे जिसकी वजह से उन्होंने वीर सावरकर जी को उन दिनों काला पानी में रखा था। समुद्र के बीच में इस छोटे से द्वीप से बचना असंभव है, फिर भी अंग्रेजों ने वीर सावरकर जी को जंजीरों में डाल दिया, एक मोटी दीवार वाली जेल बनाई और उन्हें एक छोटी काल कोठरी में बंद कर दिया।"

अब कंगना की इस पोस्ट पर फैंस खूब रिएक्ट कर रहे हैं. सभी कंगना की खूब तारीफ कर रहे। 

kangna ranaut

कंगना द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर की गई पहली तस्वीर में देखा जा सकता है कि, वह वीर सावरकर की तस्वीर के आगे सिर झुकाए बैठी हुई हैं। दूसरी तस्वीर में वीर सावरकर के कक्ष की झलक दिखाई गई है। 

kangna ranaut

इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि, कंगना सिर उठाए वीर सावरकर की तस्वीर की ओर देख रही हैं। तीसरी तस्वीर में कंगना वीर सावरकर को नमन करती नजर आ रही हैं। 

kangna ranaut

आपकी जानकारी के लिए बता दे, 25 अक्तूबर को कंगना रणौत को चौथी बार सर्वश्रष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिया गया। इस बार उन्हें फिल्म ‘मणिकर्णिका-द क्वीन ऑफ झांसी’ और ‘पंगा’ में उनके शानदार काम के लिए सम्मानित किया गया। जिसके बाद उनकी जमकर तारीफ हुई।