सलमान के 'बिग बॉस' को टक्कर देने मैदान में उत्तरी कंगना रनौत? जानिए एक्ट्रेस का नया शो!

हाल ही में 'बिग बॉस' (Bigg Boss) का 15वां सीजन खत्म हुआ, जिसे सलमान खान (Salman Khan) होस्ट कर रहे थे, उसके कुछ वक्त बाद ही कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने बड़ा ऐलान किया। जी हां, कंगना अब डिजिटल प्लेटफॉर्म (Kangana Ranaut Lock Upp Reality Show) पर कदम रखने जा रही हैं, लेकिन उम्मीद के मुताबिक, ओटीटी पर आने का उनका तरीका बाकियों से अलग है। वो ऑडियंस को एक ऐसा शो देने जा रही हैं, जो इंडिया में पहले कभी दिखाया नहीं गया।
कंगना रनौत जल्दी ही 'लॉक अप: बेडऐस जेल, अत्याचारी खेल' (Lock Upp: Badass Jail, Atyaachari Khel) को होस्ट करती नजर आएंगी। ऐसे में सोशल मीडिया पर अभी से ही कंगना रनौत और सलमान खान की तुलना करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स पोस्ट करने लगे हैं।
क्या सलमान खान के 'बिग बॉस' को टक्कर देंगी कंगना रनौत?
कंगना रनौत रियलिटी शो 'लॉक अप' (Lock Upp: Badass Jail, Atyaachari Khel) लेकर आ रही हैं। इस शो की प्रोड्यूसर-डायरेक्टर एकता कपूर (Ekta Kapoor) हैं। इस शो के धमाकेदार प्रीमियर के साथ हर तरफ बस यही चर्चा हो रही है कि आखिर ये शो कैसा होगा, इसमें क्या-क्या होगा, तो यहां आपके सारे सवालों का जवाब मिलेगा।
इंडिया में सबसे ज्यादा चर्चित रियलिटी शो है 'बिग बॉस', जिसे सलमान खान अपने 'दबंग' तरीके से होस्ट करते हैं। इस शो में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स रातोंरात पॉप्युलर तक हो जाते हैं। कंगना रनौत के शो के बात करें तो इसका फॉर्मेट 'बिग बॉस' के फॉर्मेट से काफी मिलता-जुलता है।
यह कैप्टिव रियलिटी शो 24x7 लाइव स्ट्रीम होगा और होस्ट कंगना रनौत के साथ सेलिब्रिटी प्रतिभागियों को सलाखों के पीछे बंद कर दिया जाएगा। यह सोचने की बात होगी कि क्या कंगना अब बॉलीवुड के स्टार किड्स के जीवन के पीछे के काले रहस्यों को उजागर करेगी और पर्दे के पीछे क्या होता है, यह देखना होगा।
हम यह भी अंदाजा लगा रहे है कि क्या हमें कंगना की साइड की कहानी सुनने मिलेगी जिनके साथ उनका विवाद रहा है और इस सूची में ऋतिक रोशन, करण जौहर, दीपिका पादुकोण, सोनू सूद आदि का नाम शामिल है। निस्संदेह, कंगना को अब हर हफ्ते जेलर की भूमिका निभाते हुए देखना काफी रोमांचक होगा।
बिग बॉस' की तरह ही इस शो में भी कंटेस्टेंट्स को टास्क दिए जाएंगे। नॉमिनेशन होगा। ऐलिमिनेशन भी होगा। जीतने की होड़ मचेगी। यहां भी सदस्यों को कुछ हफ्तों तक साथ रहना होगा यानि देश-दुनिया से दूर, कुछ लोगों के साथ खुद को कैद करना होगा।
ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर अपने-अपने प्लेटफॉर्म पर इस शो को 24x7 लाइवस्ट्रीम करेंगे और दर्शकों को सीधे प्रतियोगियों से रूबरू कराएंगे। दर्शकों को अपने चुने हुए प्रतियोगियों को दंडित करने या पुरस्कार देने और उनमें से कुछ के लिए 'खबरी' की भूमिका निभाने का भी मौका मिलेगा।