किसी महल से कम नहीं कंगना रनौत का नया आशियाना, जिसका इंटीरियर है बेहद खूबसूरत...देखिये तस्वीरें!

 | 
kangna ranaut new house

बॉलीवुड की धाकड़ एक्ट्रेस कंगना रनौत लग्जूरियस लाइफ जीती हैं। एक्ट्रेस के पास मुंबई के अलावा उनके होम टाउन हिमाचल प्रदेश में भी आलीशान घर हैं। ऐक्ट्रेस हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत जगह मनाली (Kangana Ranaut Home) से आती हैं। उन्होंने अपना पूरा बचपन यंही पर बिताया है। वंही अब खबर आ रही है कि कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश में अपना एक नया आशियाना बनाया है, जिसकी तस्वीरें इस बक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 

kangna ranaut new house
Image Source: Kangna ranaut (Instagram)

ये कंगना रनौत के घर की पूरी फोटो है, जिसे देखकर ही ऐसा लग रहा है कि इसे काफी ट्रेडिशनल और मॉर्डन टच के साथ बनाया गया है। कंगना ने अपने नए घर की कई सारी इनसाइड तस्वीरें शेयर करके फैंस को अपने ड्रीम हाउस की झलक दिखाई है। जो हम आपके साथ शेयर कर रहे है। तो चलिए देखते है कंगना का नया ड्रीम हाउस। 

कंगना का नया ड्रीम हॉउस!

बॉलीवुड की धाकड़ एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मनाली (Manali) में अपना नया आशियान बनाया है। मीडिया खबरों के अनुसार, कंगना का नया घर किसी महल से कम नहीं है। एक्ट्रेस के घर में कई सारे मास्टर बेडरूम्स हैं। घर की दीवारों से लेकर फर्नीचर तक, हर चीज रॉयल है। 

kangna ranaut new house
Image Source: Kangna ranaut (Instagram)

कंगना के घर का इंटीरियर बेहद खूबसूरत है। इसे बनाया ठीक वैसे ही तरीके से गया है जैसे परंपरागत पहाड़ी घर होते हैं। कंगना ने पोस्ट में अपने घर के 3 अलग बेडरूम्स की झलक दिखाई है। सभी बेडरूम्स का इंटीरियर सुपर क्लासी है। कंगना के बेडरूम्स की तस्वीरें देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा। 

kangna ranaut new house
Image Source: Kangna ranaut (Instagram)

कंगना रनौत के घर का मेन डोर काफी यूनिक और खूबसूरत है, जिसके बगल में एक पेंटिंग भी लगी हुई है। कंगना रनौत के घर का ड्रॉइंग रूम काफी ज्यादा अट्रैक्टिव है। इसमें सोफा सेट के अलावा, बड़ा झूमर और कई सारे डेकोर आइटम्स भी दिखाई दे रहे हैं।

kangna ranaut new house
Image Source: Kangna ranaut (Instagram)

कंगना का ये घर हिमाचल की खूबसूरत पहाड़ियों के बीच बना हुआ है, ऐसे में आप घर के इंटीरियर में भी पहाड़ी झलक को बखूबी देख सकते है। कंगना के इस घर में हिमाचली पेंटिंग, लकड़ी पर कारीगरी और तमाम तरह की देशी चीजों का इस्तेमाल किया गया है। 

kangna ranaut new house
Image Source: Kangna ranaut (Instagram)

कंगना ने घर के बेडरूम की तस्वीरें भी शेयर की है, जिसमें कमरे की खूबसूरती देखते ही बनती है। कंगना रनौत का कहना है कि उनके नए घर को रिवर स्टोन, लोकल स्लेट और लकड़ी से बनाया गया है। कंगना का कहना है कि उन्हें अपने कल्चर से बेहद प्यार है इसलिए घर को अपने कल्चर के हिसाब से ही डिजाइन किया है। 

kangna ranaut new house
Image Source: Kangna ranaut (Instagram)

जिन लोगों को पूल खेलना पसंद है, उनके लिए भी खास इंतजाम है। कंगना के घर में एक बड़ा सा पूल टेबल भी मौजूद है। यानी कंगना के आलीशान घर में आराम करने के साथ मनोरंजन के लिए भी खास इंतजाम किए गए हैं। 

kangna ranaut new house
Image Source: Kangna ranaut (Instagram)

इस फोटो में आप देख सकते हैं कि गैलरी की दीवार पर एक तरफ कई सारी फोटोज लगी हुई हैं और कंगना सामने खड़ी दिखाई दे रही हैं। कंगना ने अपनी पोस्ट में अपने घर की खूबसूरत बालकनी का व्यू भी फैंस को दिखाया है। फोटो में कंगना अपने घर की बालकनी में खड़े होकर बाहर के दिलकश नजारे को निहारती हुई दिखाई दे रही हैं। 

kangna ranaut new house
Image Source: Kangna ranaut (Instagram)

फैंस को कंगना रनौत का घर काफी पसंद आया है। फैंस कंगना के घर और उसके डिजाइन की काफी तारीफ कर रहे हैं। एक फैन ने कमेंट सेक्शन में कंगना के घर की तारीफ करते हुए लिखा- ब्यूटीफुल डिजाइन। 

इन दिनों क्या कर रही कंगना रनौत?

kangna ranaut
Image Source: Kangna ranaut (Instagram)

कंगना रनौत की लास्ट फिल्म धाकड़ रिलीज हुई है। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई। जिसके बाद  कंगना और कंगना के फैंस को इससे काफी बड़ा झटका लगा, वंही अब खबर आ रही है कि अब एक्ट्रेस ब्रेक पर निकली हैं। और वह अपने परिवार के साथ समय बिता रही हैं और उनके साथ पिकनिक एंजॉय कर रही हैं।