कंगना रनौत ने एकनाथ शिंदे को अलग अंदाज में दी बधाई, नए सीएम की जमकर की तारीफ!

 | 
eknath shinde

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद एकनाथ शिंदे ने नए सीएम के तौर पर शपथ ले ली है, जिसके बाद उन्हें देशभर से बधाइयों के सन्देश मिलना सुरु हो गए। देश के पीएम से लेकर बॉलीवुड हस्तियों तक ने एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र के नए सीएम बनने की बधाई दी। 

इसीक्रम में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी आगे आकर सीएम साहब को बधाई दी। आपको बता दे, ये बधाई संदेश इसलिए भी ख़ास है क्यूंकि जिस सरकार का तख्ता पलट करके शिंदे नए सीएम बने है उसी पूर्व सरकार से कंगना का छत्तीस का आंकड़ा रहा है। तो ऐसे में कंगना का बधाई सन्देश सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। अब क्या है बह संदेश? चलिए हम आपको बताते है। 

महाराष्ट्र के नए CM एकनाथ शिंदे को कंगना की बधाई!

eknath shinde

एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने पर बॉलीवुड ऐक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने बधाई दी। कंगना रनौत ने एकनाथ शिंदे की तस्वीर को अपने अधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा कि सफलता की क्या बेहतरीन प्रेरक कहानी है। जीवन यापन के लिए ऑटो रिक्शा चलाने से लेकर देश में सबसे ताकतवर व्यक्ति बनने तक का सफर, बधाई हो सर।

कंगना उद्धव ठाकरे से थीं खफा!

आपकी जानकारी के लिए बता दे, कंगना की शिव सेना के उद्धव ठाकरे के लिए नाराजगी से हर कोई वाकिफ है। गुरुवार को कंगना रनौत ने एक वीडियो भी शेयर किया था जिसमें घमंड टूटने की बात की थी। जिसमें 2020 में अपनी कही हुई बात याद दिलाई थी। बता दें कि 2020 में कंगना का मुंबई ऑफिस बीएमसी ने अवैध निर्माण बताकर तोड़ा था। इसके बाद कंगना रनौत ने उद्धव ठाकरे को कोसा था। 

eknath shinde

उन्होंने कहा था, आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा। इसी बात को याद दिलाते हुए कंगना ने वीडियो पोस्ट किया साथ में लिखा था, जब पाप बढ़ जाता है तो सर्वनाश होता है। 

उद्धव ठाकरे ने भी दी नए सीएम सिंदे को बधाई!

इधर महाराष्ट्र के नवनिर्वाचित सीएम को बधाइयां देने का सिलसिला अभीतक जारी है। जिसमे महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे भी शामिल है। बता दे, ये बही उद्धव ठाकरे है जिनका तख्ता पलट करके शिंदे महाराष्ट्र के नए सीएम बने। 

बॉलीवुड से सीएम शिंदे को बधाई सन्देश!


वहीं विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट किया है, बधाई हो एकनाथ शिंदे, डाइनैमिक लीडरशिप के लिए देवेंद्र फणनवीस को भी बधाई हो। अब हम लोग कम से म बिना खौफ के जी सकेंगे। जय महाराष्ट्र। 


अशोक पंडित ने किया ट्वीट: इसी के साथ फिल्ममेकर अशोक पंडित ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि मोदी जी की गुगली ने सबको क्लीन बोल्ड कर दिया। राजनीतिक पंडित अपना सिर खुजला रहे हैं।