लाल सिंह चड्ढा के बायकॉट होने की मांग पर कंगना रनौत बोलीं- "इसके पीछे मास्टरमाइंड आमिर खान"

 | 
aamir khan and kangna ranaut

आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा रिलीज होने वाली है। आमिर की फिल्मों की रिलीज से पहले हमेशा काफी कॉन्ट्रोवर्सी होती है। इस बार भी लाल सिंह चड्ढा की रिलीज से पहले फिल्म को बायकॉट करने की मांग हो रही है। इस पर आमिर खान और करीना कपूर खान का रिएक्शन आ चुका है। आमिर ने कहा था कि उन्‍हें भारत से प्‍यार है और ऑडियंस इसे बायकॉट न करें। लेकिन इस स्टेटमेंट को सुनने के बाद कंगना रनोट ने सोशल मीडिया पर दावा किया है कि इस फिल्म को बायकॉट करने के पीछे मास्‍ट माइंड आमिर का हाथ है। क्या है पूरा मामला? चलिए हम आपको बताते है। 

कंगना रनौत ने आमिर खान को बताया 'मास्टरमाइंड'

दरअसल कंगना रनौत ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर आमिर खान की आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा के बॉयकॉट को लेकर एक लंबा चौढ़ा पोस्ट स्टोरी में शेयर किया है। इस पोस्ट में कंगना ने लिखा है कि ''मुझे ऐसा मालूम पड़ता है कि आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर जितनी भी नेगेटिव बातें हो रही हैं, उसके जिम्मेदार और मास्टरमांइड खुद आमिर खान है। 

aamir khan

ये सब ड्रामा आमिर खान ने अपना दिमाग लगाकर शुरू किया है। इस साल अभी तक एक कॉमेडी फिल्‍म के सीक्वल को छोड़कर कोई भी फिल्‍म हिट नहीं हुई है। केवल साउथ इंडियन फिल्में ही अपनी छाप छोड़ पाईं हैं। किसी हॉलीवुड फिल्म का रीमेक कभी सफल नहीं हुआ है। लेकिन अब भारत देश को असहिष्णु कहेंगे, बॉलीवुड फिल्मों को पब्लिक की नब्ज समझने की जरूरत है, यह कोई हिंदी मुस्लिम डिबेट के बारे में नहीं है।  

एक हॉलीवुड रीमेक फिल्‍म अच्‍छा परफॉर्म नहीं करती!

aamir khan

आमिर खान की पीके हिंदू फोबिक या भारत के असहिष्णु कहे जाने के बावजूद सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई। कृपया इसे धर्म और विचारधारा में बांटना बंद कर दें, ये उनके खराब अभिनय और खराब फिल्मों से दूर है। एक हॉलीवुड रीमेक फिल्‍म वैसे भी अच्‍छा परफॉर्म नहीं करती है। लेकिन अगर वो इंडिया को इन्टोलेरेंट कहेंगे, तो हिंदी फिल्ममेकर्स को ऑडियंस की नब्ज को समझने की जरूरत है।'

कंगना ने आमिर को क्यों सुनाई खरी खोटी...?

aamir khan

अब देखते हैं कि कंगना के इस स्टेटमेंट का आमिर क्या जवाब देते हैं। वैसे बता दें कि कंगना ने इस मैसेज के जरिए कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 की तारीफ की है और वहीं आमिर पर भी निशाना साधा है। कंगना उन एक्टर्स में से हैं जो हर मुद्दे पर अपना रिएक्शन देती हैं फिर चाहे किसी दूसरे एक्टर की फिल्म ही क्यों ना हो।

आमिर ने कहा था- देश का माहौल खराब है!

आमिर ने कुछ साल पहले देश में बढ़ रहे इन्टॉलरेंस पर रिएक्ट किया था। उन्होंने कहा था कि उन्हें अपने बच्चों को लेकर पहली बार डर लग रहा है, क्योंकि देश का माहौल बहुत खराब है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि उनकी पूर्व पत्नी किरण ने उनसे पूछा कि क्या हमें भारत छोड़ देना चाहिए? किरण अपने बच्चे की सेफ्टी को लेकर डर महसूस कर रही थीं।