कंगना रनोट ने काशी पहुंच लगाए हर-हर महादेव के नारे, ज्ञानवापी पर कह दी बड़ी "धाकड़" बाते!

 | 
kangna ranaut reached kashi

कंगना रनोट अपनी फिल्म धाकड़ के प्रमोशन में आजकल काफी बिजी चल रही हैं। इसी क्रम में वो शिव की नगरी वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंचीं। यहां उनके साथ फिल्म के को-स्टार अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता भी मौजूद थीं, बोले तो कंगना के साथ उनकी पूरी धाकड़ टीम भी थी। इसकी जानकारी खुद एक्ट्रेस ने फोटोज शेयर कर दी है। 

कंगना रनोट ने लगाए हर-हर महादेव के नारे!

वाराणसी यात्रा पर निकली कंगना रनौत के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है। इसके साथ ही कंगना ज्ञानवापी मुद्दे पर भी मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि काशी के कण-कण में महादेव हैं। एक्ट्रेस ने कहा, जैसे मथुरा के कण कण में श्री कृष्ण हैं। आयोध्या के कण-कण में राम हैं वैसे ही काशी के कण-कण में महादेव हैं। उनको किसी स्ट्रक्चर की जरूरत नही हैं। वो हम सबके कण-कण में हैं। हर हर महादेव। 

kangna ranaut reached kashi
Image Source: Kangnra Ranaut (Insta)

आपको बता दे, इस दौरान कंगना ने वाराणसी में काशी विश्वनाथ के दर्शन किए और दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा आरती भी देखी। बॉलीवुड की क्वीन को अपने बीच देख स्थानीय लोग काफी एक्साइटेड नजर आए। कंगना की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रही हैं।

कंगना ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा:-

"हर हर महादेव... धाकड़ की टीम के साथ काशी विश्वनाथ जी के दर्शन और गंगा आरती.. 20 मई को रिलीज हो रही है...।"


ज्ञानवापी पर क्या बोली कंगना?

अब कंगना वाराणसी में हो और उनसे मीडिया ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर सवाल ना करे ऐसा हो नहीं सकता। तो जैसे ही कंगना दर्शन करके बाहर निकलीं वहां मौजूद मीडिया ने उन्हें घेर लिया और उनसे पूछा ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग होने के दावों को लेकर सवाल पूछ डाला। 

Kangna Ranaut reached kashi
Image Source: Kangnra Ranaut (Insta)

इस पर बड़ी बेबाकी से कंगना रनोट ने कहा, 'मथुरा के कण-कण में श्रीकृष्ण हैं और अयोध्या के कण-कण में श्रीराम हैं। इसी तरह काशी के कण-कण में भगवान शिव हैं।' हर-हर महादेव के जयघोष के साथ उन्होंने अपनी बात खत्म की।

kangna ranaut rached kashi
Image Source: Kangnra Ranaut (Insta)

बता दें कि इससे पहले कंगना रनोट ने फिल्म धाकड़ के प्रोड्यूसर और उनकी पत्नी के साथ तिरुपति बालाजी के भी दर्शन किए थे। सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें भी शेयर की गईं थीं। कंगना रनोट एक्शन थ्रिलर फिल्म 'धाकड़' में एजेंट अग्नि के किरदार में नजर आने वाली हैं। फिल्म का डायरेक्शन रजनीश घई ने किया है। 

इसमें कंगना के अलावा अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता भी लीड रोल में हैं। यह फिल्म 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा कंगना जल्द ही 'मणिकर्णिका रिटर्न्स', 'तेजस' और 'द इनकारनेशन:सीता' में भी नजर आएंगी।