कंगना ने 'कन्यादान' ऐड पर आलिया भट्ट को जमकर लगाई फटकार, कहा- बंद करो हिंदू विरोधी एजेंडा!

 | 
kangna ranaut

बॉलिवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने  अपने इंस्‍टाग्राम हैंडल पर आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के उस ऐडवर्टाइजमेंट पर अपना रिऐक्‍शन दिया है जिसमें वह अपनी शादी में दुलहन के रूप में 'कन्‍यादान' की परंपरा से सहमत नहीं हैं। आलिया को पोस्‍ट में टैग करते हुए कंगना ने ऐड के आइडिया पर सवाल उठाया और जमकर फटकार लगाई है। 

कंगना ने क्‍या लिखा?

Kangna ranaut

आलिया के ऐड ब्रेक पर अपना रिएक्शन देते हुए कंगना ने लंबा-चौड़ा पोस्ट किया है। कैप्शन में लिखा:- 

”सभी ब्रैंड्स से विनम्र निवेदन है कि धर्म, माइनॉरिटी, मेजॉरिटी, पॉलिटिक्‍स को चीजें बेचने के लिए इस्‍तेमाल ना करें. विभाजनकारी विज्ञापनों के साथ भोले-भाले उपभोक्ताओं को छेड़ना बंद करें।”

कंगना के मुताबिक आलिया भट्ट का ऐड हिंदू रीति-रिवाज़ो से होने वाली शादी में किए जाने वाले कन्यादान पर सवाल खड़े करता है। आलिया को पोस्‍ट में टैग करते हुए कंगना ने ऐड के आइडिया पर सवाल उठाया और कहा कि इस कमर्शियल का उद्देश्‍य अपने फायदे के लिए ग्राहकों के साथ धर्म और माइनॉरिटी-मेजॉरिटी वाली पॉलिटिक्स के ज़रिए जोड़-तोड़ करना है। 

आलिया के ऐड पर लोग क्यों उठा रहे है सवाल?

alia Bhatt

मीडिया खबरों के अनुसार, कपड़े का ब्रांड मान्यवर हाल ही में जारी किए गए अपने एक विज्ञापन में हिंदू परंपराओं औऱ रीति-रिवाजों को ‘रुढ़िवादी सोच’ वाला दिखाकर विवादों में घिर गया है। आलिया भट्ट के इस विज्ञापन को यूजर्स ने इसे हिंदू धर्म का अपमान बताते हुए ऐक्ट्रेस को निशाने पर ले लिया है।

आलिया भट्ट के विज्ञापन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह मंडप में दुल्हन के जोड़े नजर आ रही हैं। विज्ञापन में आलिया भट्ट विवाह के दौरान होने वाले ‘कन्यादान’ को एक दमनकारी परंपरा के तौर पर दिखाया गया है और उसकी जगह ‘कन्यामान’ को एक विकल्प के तौर पर सुझाया गया है। 

alia bhatt kanyadan

विज्ञापन में आलिया भट्ट बताती हैं कि परिवार का हर सदस्य उनसे कितना प्यार करते हैं। वह शादी में होने वाले कन्यादान पर सवाल उठाते हुए कहती हैं कि उन्हें पराया धन कहा जाता है। लड़कियां दान करने करने की चीज हैं। क्यों सिर्फ कन्यादान। नया आइडिया कन्यामान।

यंहा देखिये वायरल हो रहा आलिया का वीडियो 


आलिया भट्ट का ये वीडियो लोगों को पसंद आ रहा है लेकिन कुछ लोगों उनका आइडिया पसंद नहीं आया है। 

आलिया भट्ट के 'कन्‍यादान' पर मचा बवाल!


कन्यादान के हिंदू अनुष्ठान के खिलाफ विज्ञापन और अभियान दोनों की सोशल मीडिया पर तीखी आलोचना की जा रही है। लोगों ने सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट को खरी-खोटी सुनाकर अपना रिऐक्शन दे रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि आलिया भट्ट ने हिंदू धर्म का अपमान किया है। सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा कि बार-बार केवल हिंदू रीति-रिवाजों और परंपराओं को निशाना बनाया जाता है, जबकि दूसरे धर्मों के वास्तविक दमनकारी रीति-रिवाजों को ब्रांडों से मुफ्त पास मिलता है।

यंहा देखिये यूजर्स के रिएक्शन


यूजर्स आलिया भट्ट और ब्रांड को बायकॉट करने के लिए सोशल मीडिया पर बाते कर रहे है। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि हलाला और ट्रिपल तालक जैसी कुप्रथाओं के खिलाफ पर्याप्त जागरूकता नहीं फैलाई जाती है लेकिन हिंदू परंपराओं के खिलाफ खूब बोला जाता है। सोशल मीडिया पर लोगों ने बार-बार सेलेक्टिव तरीके से हिंदू धर्म को निशाना बनाए जाने की कड़ी आलोचना की।