'ये सम्मान बहुत लोगों का मुंह करेगा बंद', पद्मश्री मिलने के बाद कंगना रनौत ने शेयर किया वीडियो

बॉलीवुड के कई कलाकार के लिए आज जश्न का दिन है। दरअसल, आज फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गजों को पद्म श्री अवार्ड्स (Padma Awards 2020) से नवाजा गया है। इसीक्रम में कंगना रनौत, और अदनान के अलावा एकता कपूर और करण जोहर को भी मिला है। बता दें, पद्म श्री देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है।
इस बार 10 हस्तियों को पद्म भूषण, 102 हस्तियों को पद्म श्री और 7 हस्तियों को पद्म विभूषण अवार्ड मिला है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों सभी को ये सम्मान मिला। इस सेरेमनी को नई दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया गया, जिसमें अलग-अलग क्षेत्र में योगदान के लिए कई हस्तियों को पद्म श्री से नवाजा गया। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई।
काम से पैसे कम दुश्मन ज्यादा कमाए
पुरस्कार प्राप्त करने के बाद, कंगना ने अपने फैंस और फालोअर्स के लिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो मैसेज शेयर किया है। कंगना ने बताया कि:-
"एक एक्ट्रेस के रूप में अपने काम के लिए कई पुरस्कार मिले थे, लेकिन पद्म श्री ने दिखाया कि कैसे देश ने उन्हें एक 'आदर्श नागरिक' के रूप में भी महत्व दिया। मै कृतज्ञ हूँ जब मैंने अपना करियर छोटी उम्र में शुरू किया था, तो मुझे सफलता का स्वाद चखने में 8-10 साल लग गए। लेकिन जब मैं आखिरकार सफल हो गई, तो मुझे इसमें मजा नहीं आया। मैंने फेयरनेस प्रोडक्ट्स, आइटम नंबर्स, फेमस मेल लीड एक्टर्स और प्रोडक्शन हाउस के साथ फिल्मों में काम करना छोड़ दिया। मैंने जितना पैसा कमाया उससे ज्यादा दुश्मन बन गए हैं।"
पद्मश्री सबके मुंह बंद करेगा
'#PadmaShri will shut many people up': #KanganaRanaut's reaction to national honour
— Hindustan Times (@htTweets) November 8, 2021
She named 'jihadis, Khalistanis, and enemy states' as some entities working against the nation. pic.twitter.com/bK2P19ci49
कंगना ने आगे कहा कि अक्सर सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर अपनी राय देती हूं और अभी भी मेरे खिलाफ कई कानूनी मामले दर्ज हैं। लोग अक्सर मुझसे पूछते हैं कि मुझे यह सब करने से क्या मिलता है? मैं यह सब क्यों करती हूँ? यह आपका काम नहीं है। तो यह पुरस्कार उनके लिए मेरा जवाब है। पद्म श्री के रूप में जो मुझे सम्मान मिला है ये बहुत लोगों के मुह बंद करेगा।
पारंपरिक परिधान में पहुंचीं एक्ट्रेस
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अभिनेत्री को पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया। इस सम्मान को पाने के लिए दिल्ली पहुंचीं कंगना ने गोल्डन बेज कलर की सिल्क की साड़ी पहन रखी थी। इस खास दिन पर उनकी बहन रंगोली चंदेल भी उनके साथ मौजूद रहीं। आपको बता दे, किसी भी क्षेत्र में विशिष्ट सेवा के लिए 'पद्मश्री' से सम्मानित किया जाता है। यह देश का चौथा बड़ा सम्मान है। कंगना को फिल्मी क्षेत्र में उत्कृष्ट अभिनय के लिए यह सम्मान दिया गया है।
पिछले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर इस अवार्ड की घोषणा की गई थी। कला और संगीत की दुनिया में योगदान के लिए सिंगर अदनान सामी को पद्म श्री के लिए चुना गया। इस दौरान सिंगर के साथ उनकी पत्नी भी मौजूद रहीं। वंही, दिवंगत सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम को पद्म विभूषण सम्मान हासिल हुआ।
महिलाओं को समर्पित किया था सम्मान
इस पुरस्कार को लेकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कंगना ने कहा था, “मैं खुश हूं, और मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं। मैं अपने देश को इस सम्मान के लिए धन्यवाद देती हूं और मैं इसे हर उस महिला को समर्पित करती हूं जो सपने देखने की हिम्मत करती है।”
नेशनल अवार्ड से भी सम्मानित हो चुकी है कंगना
हाल ही में कंगना रणौत को नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था। कंगना को बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' और 'पंगा' फिल्म के लिए दिया गया। यह उनके जीवन का चौथा नेशनल अवार्ड था।
आपको बता दे कंगना अपने नए प्रोजेक्ट पर इस बक्त काम कर रही है। फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर लीड किरदार में दिखाई देंगे।