कंगना ने पहले भी निभाया था 'सीता' का किरदार, देखिये ये क्यूट तस्वीरें

 | 
kangna ranaut sita

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की बिग बजट फिल्म 'थलाइवी' (Thalaivii) की जमकर तारीफ हो रही है। इस बीच, कंगना ने एक दिन पहले सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि उन्होंने एक नई फिल्म साइन की है। इस फिल्म का नाम ‘सीता- द इनकार्नेशन’ (SITA- The Incarnation) है। यह एक एपिक ड्रामा है। लोग कंगना को सीता के रूप में देखने के लिए एक्साइटेड हैं।  लेकिन कंगना की मानें तो वह इसके पहले भी यह किरदार निभा चुकी हैं। 

कंगना ने बचपन में निभाया था सीता का रोल 

kangna ranaut

कंगना ने इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी में एक पुरानी तस्‍वीर शेयर की है। यह पिक्‍चर उनके स्‍कूल की है जब एक नाटक के दौरान उन्‍होंने सीता का रोल प्‍ले किया था। इसमें वह एक गुलाबी रंग के लहंगे में सजी धजी नजर आ रही हैं। कंगना ने लाल रंग की चुन्नी से सिर ढका हुआ है। एक हाथ से चुन्नी पकड़ रखी है, जबकि दूसरा आशीर्वाद देने वाली मुद्रा में है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा:-

'एक स्कूल प्ले में भी मैंने सीता का किरदार निभाया था। तब में 12 साल की थी।  सियारामचंद्र की जय। इसके साथ हाथ जोड़ने वाला इमोजी।''

बता दे,  ‘सीता- द इनकार्नेशन’ में लीड रोल के ल‍िए एक्‍ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) का नाम सामने आ रहा था। लेकिन र‍िपोर्ट्स में दावा क‍िया गया कि करीना ने इस रोल के ल‍िए काफी ज्‍यादा फीस की ड‍िमांड कर दी थी। फीस और सीता के किरदार को लेकर करीना ट्रोल भी हुई थीं। 

पांच भाषाओं में आएगी फिल्म

kangna ranaut

बता दें, कंगना की फिल्‍म 'थलाइवी' हाल ही में रिलीज हुई है। तमिलनाडु की पूर्व मुख्‍यमंत्री जयललिता की इस बायॉपिक को लोग पसंद कर रहे हैं। वंही उनकी आगामी फिल्म ‘सीता- द इनकार्नेशन’ अलौकिक देसाई द्वारा निर्देशित की जाएगी और कथित तौर पर पांच भाषाओं - हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी।